Jaat Box Office Collection Day 10: नहीं बिगाड़ पाई केसरी 2 जाट का, आज 10 वे धाकड़ कमाई

Jaat Box Office Collection Day 10: बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट जिसका क्रेज ऑडीयंस के बीच अब तक देखा जा रहा है। आम लोगो ने जिस तरह जाट को सपोर्ट किया है वो गदर 2 की याद दिलाता है। ऐसे मे जिस तरह इसे सकारात्मक रिव्यूज मिले है इसने कमाई भी तगड़ी की है। दरअसल जाट जिसने सिनेमाघरों मे पहला हफ्ता पूरा कर लिया है। जहा इसका बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन रहा है

अब ये दूसरे हफ्ते मे प्रवेश कर चुकी है। जहा ये उम्दा कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। आज इस मास एंटरटेनर फिल्म का 10 वां दिन ऐसे मे भले ही केसरी 2 रिलीज हो चुकी हो मगर ये आज कल की तुलना मे गोर्थ दिखा रही है। आइए जानते है Jaat Day 10 Collection कितना कर रही है।

Jaat Box Office Collection

साउथ निर्मता द्वारा निर्मित जाट जो पॉज़िटिव रिव्यूज के साथ धमाकेदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। जाट को रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है। और अब ये दूसरे हफ्ते मे जा चुकी है जहा इस हफ्ते भी इसे दर्शको का प्यार मिलता दिखाई दे रहा है जबकि कल अक्षय कुमार की केसरी 2 ने सिनेमाघरों मे एंट्री मार ली है। परंतु उसके बाद भी ये इस वीकेंड मे जाट ने एक अच्छा प्रदर्शन दिखाया है।

हालांकि केसरी 2 के रिव्यूज सकारात्मक रहे जिसकी बजह जाट के निर्माता के लिए थोड़ी हानी होने वाली है। फ़िहलाल कल शुक्रवार को इसने शानदार प्रदर्शन दिखाया है तो वही आज ये शनिवार कल से बेहतर ऑयूपेंशी के साथ खड़ी नजर आ रही है। जी हा गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा निर्देशित जो साउथ के माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनकर तैयार हुई है जो इससे पहले पुष्पा 2 जैसी फिल्म बना चुका है। जिसने नॉर्थ मे कई रिकॉर्ड तोड़े थे। ऐसे मे साउथ अंदाज के साथ डायरेक्टर द्वारा पेश की गई जाट जिसमे पहली बार स्क्रीन पर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जोड़ी देखने को मिली है जिसमे दोनों की टक्कर दिखाई गई है।

जहा राणातुंगा बने रणदीप हुड्डा एक खतरनाक विलेन का रोल प्ले कर रहे है। जबकि सनी देओल पावरफुल किरदार निभाते नजर आ रहे है। जिसमे उनका किरदार एक्शन से भरा हुआ और जबरदस्त डायलॉग के साथ बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया गया है। जिसे जनता इतने प्यार दिया कि, फिल्म मेकर्स को इसका दूसरा पार्ट जाट 2 की घोषणा करनी पड़ी जिसकी कल ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो चुकी है। जिसने दर्शको को एक्साइटेड कर दिया है।

सनी देओल की जाट की टोटल कमाई

फ़िहलाल कमाई की बात करें तो, जाट जिसे रिलीज हुए 9 दिन हो चुके है जहा ये 9 दिन इसके लिए कमाई के लिहाज से बेहतर साबित हुए है। खास कर इसका वीकेंड जहा से जाट को अच्छी शुरुआत मिली है। तो वही इससे पहले वर्किंग डेज मे ही बेहतरीन कमाई की है। इसने छठे दिन मंगलवार को पहले दिन कार्यदिवस पर 6 करोड़ के आंकड़े को टच किया था।

जिसके बाद 7 वे दिन 4 करोड़ रुपये और 8 वे दिन गुरुवार को 4.15 करोड़ रुपये तो वही जाट का कल 9 वां दिन जहा कल इसके सामने अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 भी थी। लेकिन इसके बावजूद भी जाट की कमाई उम्दा रही है। रिपोर्ट के अनुसार अक्षय ने 4.16 करोड़ की कमाई की है जिससे भारतीय नेट कलेक्शन जाट का 9 दिनों का 65 करोड़ का हो चुका है।

Jaat Box Office Collection Day 10

आज की बात करें, आज सनी देओल की जाट का 10 वां दिन है जहा इसे केसरी 2 का सामना करना पड़ रहा है। जो इस समय दर्शको के दिल जीत रही है। जिसकी बजह से जाट की ऑक्यूपेंशी मे थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल रहा है। लेकिन फिर जाट अपने 9 वे दिन कल से ज्यादा कमाई करती दिख रही है। आज ये लगभग 5 से 6 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है तो वही सेकनिल्क के अनुसार 10 बजे तक जाट ने 10 वे दिन 3.75 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Jaat Box Office Collection Day 10
Jaat Box Office Collection Day 10

ये भी पढ़े…जाट ने फिर दिखाया कमाल, आज 11 वे दिन फिर रिकॉर्ड कलेक्शन की और

Jaat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 19.5 करोड़ रुपये
Day 27 करोड़ रुपये
Day 39.75 करोड़ रुपये
Day 414 करोड़ रुपये
Day 57.25 करोड़ रुपये
Day 66 करोड़ रुपये
Day 74 करोड़ रुपये
Day 84.15 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 93.75 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई69.4 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 10 Worldwide

ओवरसीज की बात करे टी ये विदेशो से 10 करोड़ को टच करने वाली है सेकनिल्क के मुताबिक इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 7 दिनों का 82 करोड़ से ज्यादा का हो चुका है लेकिन कल और आज की कमाई को मिलाकर जाट 90 करोड़ के आंकड़े को टच करने वाली है। ऐसे मे आसानी से जाट अब दुनिया भर से 100 करोड़ को पार कर लेगी।

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट से लिए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

4 thoughts on “Jaat Box Office Collection Day 10: नहीं बिगाड़ पाई केसरी 2 जाट का, आज 10 वे धाकड़ कमाई”

Leave a Comment