Jaat Box Office Collection Day 14: फायनली जाट ने पछाड़ा गदर को, बनी सनी देओल की दूसरी कमाऊ फिल्म

Jaat Box Office Collection Day 14: फिल्म जाट जिसे साउथ डायरेक्टर और निर्माता ने सनी देओल को लेकर मास एंटरटेनर फिल्म बनाई हैं। जिसमे एक्शन भरपूर देखने को मिला था। जिसे रिलीज हुए अब 13 दिन हो चुके यानि आज जाट अपना सेकंड वीक कंप्लीट कर रही है। ऐसे मे अभी तक जो कमाई जाट ने की है। वो ताबड़ तोड़ रही है। जिससे ये फिल्म सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म बन चुकी है। जी हा इस फिल्म ने गदर एक प्रेम कथा के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। पर अब इसका प्रदर्शन वर्किंग डेज मे सही नहीं रहा है।

Jaat Box Office Collection

पहले हफ्ते मे वीक डेज मे तो, जाट का कलेक्शन ठाक ठाक था लेकिन केसरी 2 रिलीज होने के बाद नॉल हॉलिडे मे इसकी परफॉरर्मेंस कुछ ठीक नहीं रही है। जो दिखाता है कि, जाट को देखने के लिए सिनेमाघरों मे दर्शको की भीड़ कम होती जा रही है। कल भी इसका 13 वां दिन था। जहा पर इसकी कमाई काफी धीमी रही है तो वही आज जाट का 14 वां दिन जिसकी हालत आज भी जस की तस लेकिन फिर भी कमाई करोड़ो मे कर रही है आइए जानते आज Jaat Day 14 Collection पर कितना कमा सकती है।

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म जाट जिसका क्रेज रिलीज से पहले देखने लायक था। उनके फैंस ने फिल्म को खूब सपोर्ट किया, तो वही आम लोगो की तरफ से भी जाट को काफी प्रशंसा मिली खास कर जाट समुदाय की तरफ, ऐसे मे फिल्म की कमाई भी शानदार रही है। लेकिन इतना सपोर्ट मिलने के बाद भी सनी देओल की इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट 100 करोड़ को टच नहीं किया है। पर इसके बावजूद भी जाट सनी देओल की दूसरी कमाऊ फिल्म बनी है।

जाट ने पछाड़ा गदर एक प्रेम कथा को

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ जिसे साल 2001 मे रिलीज किया गया था। उस समय ये फिल्म बॉलीवुड इतिहास की वन ऑफ द हाइएस्ट ग्रॉसर फिल्मों मे से एक थी। लेकिन अब सनी देओल की जाट ने इसके लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है। जिससे ये फिल्म गदर 2 को छोड़कर उनके करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन चुकी है। बॉलीवुड हंगामा के अनुसार ‘गदर एक प्रेम कथा’ ने 2001 मे भारत से नेट 76.88 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन जाट ने इस इस आंकड़े को आसानी से पार कर लिए, बता दे कि, गदर 2 ने भारत मे नेट 525 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

Jaat Movie की टोटल कमाई

बता दे कि, जाट का बजट 100 करोड़ का है, यानि इसे अभी इसे घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार जाना होंगा, लेकिन अब इसकी कमाई मे कुछ खास उछाल देखने को नहीं मिल रहा है क्योकि पिछले वर्किंग डे मे इसकी कमाई उम्मदों से कम रही है। इसने पहले हफ्ते मे 61,65 करोड़ रुपये का एक बेहतर कलेक्शन किया था लेकिन दूसरे हफ्ते के 12 वे दिन सोमवार को मात्र 1.85 करोड़ का करोवार किया तो वही कल जाट का 13 वां दिन जहा इसने मात्र 1.88 करोड़ की ही कमाई की जिससे 13 दिनों की जाट की कमाई भारत से नेट 78 करोड़ की हो चुकी है।

Jaat Box Office Collection Day 14

आज पर नजर डाले तो, इसके लिए आज भी कमाई के लिहाज से कुछ होते हुए नहीं दिख रहा है क्योकि इसे केसरी 2 से अच्छी टक्कर मिल रही है लेकिन फिर भी जनता की सपोर्ट की बजह जाट आज भी करोड़ो मे कमाई करेंगी, ये 1 से 1.50 करोड़ रुपये के बीच मे कमाई कर सकती है। सेकनिल्क के अनुसार जाट ने आज 14 वे दिन 1.3 करोड़ की कमाई कर ली हैं।

Jaat Box Office Collection Day 14
Jaat Box Office Collection Day 14

Jaat Box Office Collection Day Wise

DayIndian Net Collection
Day 1 9.5 करोड़ रुपये
Day7 करोड़ रुपये
Day 3 9.75 करोड़ रुपये
Day 4 14 करोड़ रुपये
Day 5 7.25 करोड़ रुपये
Day 6 6 करोड़ रुपये
Day 7 4 करोड़ रुपये
Day 8 4.15 करोड़ रुपये
Day 9 4 करोड़ रुपये
Day 10 3.75 करोड़ रुपये
Day 11 5 करोड़ रुपये
Day 12 1.85 करोड़ रुपये
Day 13 1.88 करोड़ रुपये
Day 14 1.3 करोड़ रुपये
टोटल कमाई 79.43 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 14 Worldwide

ओवरसीज मे जाट ने डबल डिजिट के आंकड़े को पार कर लिया है जिससे जाट की दुनिया भर की कमाई 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो चुकी है। फ़िहलाल देखना होंगा वर्ल्डवाइड जाट क्या 150 करोड़ की कमाई करेंगी या नही।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन 102.25

Note: ये कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment