Jaat Box Office Collection Day 23: सनी देओल की जाट हुई रैड 2 की शिकार जाने कमाई का हाल

Jaat Box Office Collection Day 23: सुपरस्टार सनी देओल जिनकी जाट ने पिछले महीने मे सिनेमाघरों मे दस्तक दी थी। ऐसे मे जाट ने अब अपना तीसरा हफ्ता पूरा कर लिया है। जहा शुरुआत मे इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार पकड़ बना रखी थी। लेकिन अब जाट धीमी कमाई के साथ सिनेमाघरों मे चल रही है जिसकी बजह हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर अन्य बॉलीवुड फिल्मों का रिलीज होना जिसमे बहुचर्चित फिल्में शामिल है।

जिसकी बजह जाट का कलेक्शन रोजाना कम होते जा रहा है दरअसल कल इसका तीसरा हफ्ता का लास्ट दिन था। जिसकी कमाई काफी कम रही है तो वही आज जाट का 23 वां दिन है जिसने आज अपने चौथे हफ्ते की शुरुआत कर की है। आइए जानते इस वीकेंड का पहला दिन Jaat Day 23 Collection कितना कर रही है।

Jaat Box Office Collection

गदर 2 के बाद बड़ी स्क्रीन पर नजर आए सनी देओल ने इस बार भी अपने फैंस को खूब एंटरटेनर किया है। जाट जिसमे वे पुरानी फिल्मों की तरह एक्शन करते नजर आ रहे है वो लोगो के लिए फिर से 90 के दशक की याद दिलाने वाला है जिसे साउथ डायरेक्टर गोपीचन्द ने स्क्रीन पर सनी देओल को बेहतर तरह से पेश किया है। जिसमे एक्टर की परफॉरर्मेंस और उनके डायलॉग शानदार रहे है।

साथ ही राणातुंगा बने रणदीप हुड्डा ने दर्शको के लिए दिल खुस करने वाले काम किया है। यही कारण है सनी देओल की इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की लेकिन ये फिल्म अपनी कमाई का सिलसिला लगातार नहीं बनाए रखी जिसकी बजह से ये अपने बजट (100 करोड़) से पीछे है।

केसरी 2 और अब रैड 2 ने किया कमाई को प्रभावित

जहा सनी देओल की शुरुआत मे अकेली बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी लेकिन 18 अप्रैल को रिलीज हुई केसरी 2 ने इसकी रफ्तार को धीमा करने का काम किया, यही से जाट की कमाई मे ड्रॉप आता चला गया जो फिल्म के लिए अच्छा संकेत नहीं था तो वही कल 1 मई 2 बहुचर्चित फिल्में रैड और द भूतनी ने सिनेमाघरों मे एंट्री मार चुकी है। दोनों ही फिल्मों का इंतेजार दर्शको का बेसब्री से था जिसकी बजह जाट का कलेक्शन और कम हो चुका हैं।

दरअसल कल इसका 22 वां दिन था जिसकी कमाई 50 लाख रुपये टच नई कर सकी है जी हा जाट ने 22 वे दिन कुल 22 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार जाट की 22 दिनों की कमाई 87.07 करोड़ की हो चुकी हैं।

Jaat Box Office Collection Day 23

आज सनी देओल की जाट ने आज अपने चौथे हफ्ते मे जा चुकी है और इस हफ्ते 2 बड़ी फिल्में रिलीज भी हुई है ऐसे मे भले ही इसका वीकेंड चल रहा है लेकिन इसके करोड़ो मे कमाई करना आसान होते हुए नहीं दिख रहा है। जिसका असर से शुरू हो चुका है इन 2 फिल्मों की बजह से जाट आज 23 वे दिन 50 लाख से नीचे ही कमाई करती दिख रही हैं।

Jaat Box Office Collection Day 23
Jaat Box Office Collection Day 23

जाट मूवी डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week61.65 करोड़ रुपये
Day 94 करोड़ रुपये
Day 103.75 करोड़ रुपये
Day 115 करोड़ रुपये
Day 121.85 करोड़ रुपये
Day 131.9 करोड़ रुपये
Day 141.35 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
Day 182 करोड़ रुपये
Day 190.65 करोड़ रुपये
Day 200.7 करोड़ रुपये
Day 210.5 करोड़ रुपये
Day 220.22 करोड़ रुपये
Day 230.1 करोड़ रुपये
टोटल कमाई87.17 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 23 Worldwide

जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन115.9 करोड़ रुपये

Note: ऊपर दिए गए बॉक्स ऑफिस आंकड़े सिकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment