Jaat Box Office Collection Day 29: कम स्क्रीन के बावजूद, जाट दिखा रही जाट अंदाज कल भी की धाकड़ कमाई

Jaat Box Office Collection Day 29: एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट जिसकी कमाई अभी भी जारी है। जिससे इसका कलेक्शन 90 करोड़ को टच करने वाला है। जी हा जाट जो इस समय अपने सिनेमाघरों मे अपने लास्ट दिनों के बिता रही है लेकिन कम स्क्रीन मे चल रही जाट दर्शको को अभी भी लुभाने मे कामयाब हो रही है। जिससे अभी इसकी 100 करोड़ क्लब की चाहत बनी हुई है।

लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कीड़ी की चाल रही जाट के लिए ये क्लब दूर होता जा रहा है। जिसकी बजह डेली का कलेक्शन है जो इसे इस क्लब से दूर लेकर जा रहा हैं। कल जाट 29 वां दिन है आइए जानते है 100 करोड़ से बनी Jaat Day 29 Collection कितना हुआ है।

Jaat Box Office Collection

सनी देओल के साथ साउथ निर्माता ने बनाई जाट जिसका कहर शुरुआती दिनों मे सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ पर खूब बरपा था। इसके रिलीज होते ही सिकंदर की कमाई भारी गिरावट देखी गई थी। क्योकि फिल्म का क्रेज दर्शको के बीच शानदार बना हुआ था। जो दिखाता है कि, सनी देओल का समय फिल्मी दुनिया से अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि गदर 2 की सक्सेस के बाद उनकी दूसरी पारी की शुरुआत हुई है। जिनक पास एक नहीं कई बिग बजट प्रोजेक्ट है जाट भी उनमे से एक थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब गदर मचाया था।

तो वही अभी भी कम स्क्रीन पर रन हो रही जाट अन्य फिल्मों के सामने निर्माता के लिए पैसे छाफ कर दे रही है। हालांकि एक महीना बिताने की कगार पर कड़ी जाट का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन घटता जा रहा है। वो इस लिए क्योकि रैड 2 लोगो के दिल जीत रही है। जिसके चलते जाट कम कमाई के साथ सिनेमाघरों मे अपने दिन पूरे कर रही है। कल इसका 29 वां दिन था ऐसे मे जाट के कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आई है।

Jaat Box Office Collection Day 29

सनी देओल और दीपक हुड्डा की जाट जिसमे दोनों की फाइट देखने को मिली है साथ ही सुपरस्टार के धाकड़ डायलॉग भी सुनने को मिले है। जिन्होंने फिल्म का पॉज़िटिव माहौल क्रिएट करना मे कोई कसर नहीं छोड़ी थी जिसके कारण इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 9 करोड़ से ज्यादा का रहा था। जो जाट मूवी की बेहतरीन शुरुआत थी। साथ ही दमदार रिस्पांस की बजह से जाट का पहला संडे का कलेक्शन 14 करोड़ रुपये था।

जिसके चलते पहले वीक की कमाई 61.65 करोड़ की रही, दूसरे वीक मे भी दबदबा जारी रहा कमाए 19.1 करोड़ तीसरे वीक मे जाट की कमाई घटकर 6.32 करोड़ रुपये ऐसे मे कल 29 वां दिन था जहा ये कम स्क्रीन के बावजूद इसने 9 लाख रुपये कमाए, जिससे अब जाट का 29 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 87.91 करोड़ रुपये का हो चुका है।

Jaat Box Office Collection Day 29
Jaat Box Office Collection Day 29

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Week 219.1 करोड़ रुपये
Day 160.85 करोड़ रुपये
Day 171.4 करोड़ रुपये
Day 182 करोड़ रुपये
Day 190.65 करोड़ रुपये
Day 200.7 करोड़ रुपये
Day 210.5 करोड़ रुपये
Day 220.22 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.11 करोड़ रुपये
Day 270.11 करोड़ रुपये
Day 280.09 करोड़ रुपये
Day 290.09 करोड़ रुपये
टोटल कमाई87.90 करोड़ रुपये

Jaat Box Office Collection Day 29 Worldwide

सनी देओल की जाट जिसका ओवरसीज कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार 20 करोड़ से नीचे का है। पर ग्रॉस कमाई मिलाकर जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 117 करोड़ से ज्यादा का हो गया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन117.72 करोड़ रुपये

बता दे कि, फिल्म माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनी तो वही जाट को गोपीचन्द मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। जिसमे सुपरस्टार ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह नाम के किरदार मे है। जो जाट है इनके अलाबा प्रामुख विलने के रोल मे रणदीप हुड्डा है।

Note: कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment