Jaat Box Office Collection Day 33: 33 वे दिन भी चला जाट का जादू, की धाकड़ कमाई

Jaat Box Office Collection Day 33: सिनेमाघरों मे अपना जलबा बिखेरने वाली जाट जिसका जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है हालांकि इसने बड़ी स्क्रीन पर 1 महीने से ज्यादा का बक्त बिता लिया है साथ ही कई फिल्मे भी रिलीज हो चुकी है जिसके बावजूद भी ये सिनेमा लवर्स को बड़ी पर्दे की और लाने मे सफल साबित हो रही है। जो दिखाता है कि, जाट ने पॉज़िटिव रिव्यू के साथ लोगो को खूब एंटरटेन किया है। और अभी भी करते हुई आगे बढ़ रही है। जी हा जाट जिसे रिलीज हुए 33 दिनों का समय हो चुका है ऐसे मे फिर से इसकी कमाई की रिपोर्ट सामने आई है कल नॉन हॉलिडे था जिसके कलेक्शन सामने आ चुके है।

Jaat Box Office Collection

अपने टाइटल से लोगो का ध्यान खीचने वाली जिसमे एक्शन और रोमांचक कहानी बनाने मे ज्यादा ज़ोर दिया गया है। जिसमे सनी देओल की फिल्म सफल रही जी हा जाट जिसकी सफलता को देखकर माइथ्री मूवी मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा की है। क्योकि जनता का फिल्म को बेशुमार प्यार मिला है। जिसकी बजह से जाट कमाई के लिहाज से भी ये बॉलीवुड फिल्म शानदार रही है। हालांकि जाट सिनेमाघरों मे उपलब्ध है जहा से ये हर रोज लाखो रुपये छाफ रही है।

जी हा सनी देओल और दीपक हुड्डा को लेकर बनाए गई ये फिल्म जिसमे साउथ कलाकारो का भी अहम रोल है। फिल्म का निर्माण जहा माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है जो कई बेहतरीन साउथ फिल्मों का निर्माण कर चुका है तो वही डायरेक्शन गोपीचन्द मलिनेनी ने किया है। जिन्होंने जाट के रोल मे सनी देओल को दिखाया है। जिनका एक्शन अवतार फिर से देखने को मिला है फिल्म मे इनके साथ रणदीप हुड्डा की जंग भी दिखाई गई है। जो प्रशंसको को पसंद आई है।

Jaat Box Office Collection Day 33

ऐसे मे सकारात्मक रिव्यू के साथ जाट ने हर रोज उत्तम कमाई की है। जिससे इस फिल्म का लाइफटाइम संग्रह इस साल कई फिल्मों से ज्यादा होने वाला है। जी हा जहा इसकी शुरुआती कमाई पहले वीक से 61 करोड़ की रही दूसरे हफ्ते मे भी जाट का कब्जा रहा कमाए 19 करोड़ से ज्यादा और तीसरा हफ्ते मे 66.9% ड्रॉप के साथ इसकी कमाई 6.32 करोड़ की रही जिसकी बजह अन्य फिल्मों का सिनेमाघरों मे आगाज होना जिसके कारण जाट हर रोज 1 करोड़ से नीचे की और कमाई करने लगी थी।

हालांकि अब डेली का कलेक्शन 50 लाख से नीचे का आ रहा है। कल जाट का 33 वां दिन था जिसकी कमाई मे बढ़त नहीं बल्कि गिरावट देखी गई वो इसलिए कल नॉन हॉलिडे था ऐसे मे जहा जाट ने 32 वे दिन 22 लाख कमाए तो वही 33 वे दिन का कलेक्शन कुल 10 लाख रुपये का रहा है। ऐसे टोटल कमाई सेकनिल्क के अनुसार 22 दिनों की 88.45 करोड़ की हो चुकी है।

Jaat Box Office Collection Day 33
Jaat Box Office Collection Day 33

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week61.65 करोड़ रुपये
Week19.1 करोड़ रुपये
Week6,32 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.1 करोड़ रुपये
Day 270.1 करोड़ रुपये
Day 280.08 करोड़ रुपये
Day 290.08 करोड़ रुपये
Day 300.05 करोड़ रुपये
Day 310.1 करोड़ रुपये
Day 320.15 करोड़ रुपये
Day 330.10 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.26 करोड़ रुपये

Jaat Collection Day 33 Worldwide

विदेशो से जाट का कलेक्शन सामान्य रहा है इसने वहा से 20 करोड़ रुपये से नीचे का बिजनेस किया है लेकिन इस कलेक्शन की बदोलत फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 118.36 करोड़ रुपये का हो चुका है। इस कमाई के साथ जाट वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 2025 में अभी तक स्काई फोर्स, छावा, केसरी 2, सिकंदर और रैड 2 से पीछे है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन118.36 करोड़ रुपये

Note: बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment