Jaat Box Office Collection Day 42: जाट की धाकड़ कमाई नहीं ले रही रुकने का नाम, कल भी रिकॉर्ड कमाई

Jaat Box Office Collection Day 42: जाट का गदर बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है। जो दिखा रहा है कि, सनी देओल की जाट अभी मैदान से भागी नहीं है। भले ही इस महीने एक से बढ़कर एक फिल्म रिलीज हो चुकी है। लेकिन जाट का डंका इन फिल्मों के बीच खूब बज रहा है। जो दर्शाता है कि, फैंस जाट के लिए आज भी सनी देओल का जोशीला भरा अंदाज और उनका एक्शन देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे है।

जी हा दरअसल जाट को 6 हफ्ते होने वाले है। लेकिन ये अभी भी निर्माता की जेब भरने में लगी है। कल इसका 41 वां दिन था चलिए जानते है Jaat Day 42 Collection के बारें में

Jaat Box Office Collection

सनी पाजी ने फिर से साबित कर दिया कि, भले ही उनकी उम्र 65 साल से ज्यादा की हो चुकी है लेकिन आज भी वे 90 दशक की तरह की ऑडीयंस को सिनेमाघरों में लाना जानते है। जिसका उदाहरण न केवल हमें कई सालो बाद गदर 2 के दौरान देखने को मिला था। बल्कि जाट में भी देखना को मिला है। जिसमे उनके एक्शन सीन और डायलॉग ने सिनेमाघरों में अनुभव करने के लिए दर्शको को क्रेज़ी कर दिया था।

उनके कमाल के डायलॉग, परफॉरर्मेंस और जबरदस्त कहानी के साथ गोपीचन्द मलिनेनी द्वारा किया गया डायरेक्शन जिससे रिलीज के दौरान ऑडीयंस का मदहोश पन देखने लायक था। जिसने एक्टर की पुरानी आइकॉनिक फिल्मों की याद दिला दी थी। ऐसे में धमाकेदार शुरुआत के साथ अभी भी जाट नोटो की बारिश कर रही है।

रिलीज के कुछ दिनों बाद लड़खड़ाई थी जाट

इसमे कोई संदेह नहीं है कि, सनी की जाट मूवी को दर्शको का खूब प्यार मिला है। फैंस की तरफ से इसे पॉज़िटिव प्रतिक्रिया मिली थी। लोगो ने सनी के परफॉरर्मेंस की भी तारीफ की थी। मगर रिलीज के कुछ दिनों बाद जाट अचानक से बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ा चुकी थी। जिसके बाद ये बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती जलबा नहीं दिखा सकी, हालांकि अब ये अपने अंतिम यात्रा पर है। जहा ये लोगो को मोहित करने में कामयाब हो रही है।

Jaat Box Office Collection Day 42

100 करोड़ से बनी जाट अपने अंतिम दिनों में भी निर्माता के लिए नोट छापने का काम कर रही है। हालांकि जाट को कम स्क्रीन मिली हुई है। किन्तु दर्शको की रूची के कारण ये सिनेमाघरों से जाने का नाम नहीं ले रही है। कल जाट मूवी का 41 वां दिन था। जहा इसका कलेक्शन 1 लाख रुपये का रहा हैं। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार टोटल कमाई में बढ़त लेते हुए जाट का 41 दिनों के नेट कलेक्शन 89.58 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Jaat Box Office Collection Day 42
Jaat Box Office Collection Day 42

जाट का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 161.65 करोड़ रुपये
Week 219.1 करोड़ रुपये
Week 36.32 करोड़ रुपये
Day 230.08 करोड़ रुपये
Day 240.13 करोड़ रुपये
Day 250.22 करोड़ रुपये
Day 260.1 करोड़ रुपये
Day 270.1 करोड़ रुपये
Day 280.08 करोड़ रुपये
Day 290.08 करोड़ रुपये
Day 300.05 करोड़ रुपये
Day 310.1 करोड़ रुपये
Day 32015 करोड़ रुपये
Day 330.1 करोड़ रुपये
Day 340.1 करोड़ रुपये
Day 350.07 करोड़ रुपये
Day 360.06 करोड़ रुपये
Day 370.02 करोड़ रुपये
Day 380.02 करोड़ रुपये
Day 390.02 करोड़ रुपये
Day 400.01 करोड़ रुपये
Day 410.01 करोड़ रुपये
Day 420.01 करोड़ रुपये
टोटल कमाई88.58 करोड़ रुपये

जाट 2 पर अभी नहीं हुआ काम?

बता दे कि, दर्शको के उत्सव उल्लास की बजह से निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स की तरफ से इसके सीक्वल की घोषणा हुई थी। जिससे सनी के फैंस को एक और शानदार तोहफा मिल चुका था। लेकिन इसके बाद कोई अपडेट नहीं आई है। देखना होंगा जाट 2 पर कब से काम शुरू होने वाला हैं।

जाट का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वर्ल्डवाइड कलेक्शन118.71 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे ये कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment