Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा

Jaat Budget: एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर सुर्ख़ियो मे है। क्योकि ये फिल्म बड़े पर्दे पर जल्द लगने वाली है जिससे फैंस का इंतेजार धीरे-धीर खत्म होते जा रहा है। हाल ही मे जाट का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जो मास मसाला एक्शन से भरा था। जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जाट मे निर्माता ने खूब पैसा बहाया हैं। जी हा जाट का बजट गदर 2 की तरह बजट 50-60 करोड़ नहीं है बल्कि इससे ज्यादा का है जिसे हमने नीचे बताया है।

Sunny Deol की Jaat Budget Movie

अगले महीने कई बड़ी फिल्मों का आगाज होने वाला है जो सिनेमा प्रेमियों के लिए पैसा वसूल साबित होंगी। जिसमे बड़े बजट की फिल्में भी शामिल है उन्हीं मे से एक बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जाट’ जिसे निर्माता ने मास एंटरटेनर फिल्म बताया है। फिल्म को लेकर जनता काफी एक्साइटेड है क्योकि फिल्म सनी देओल मुख्य भूमिका मे है जनता इसलिए भी जाट को लेकर काफी उत्साहित हो रही है। क्योकि सनी देओल गदर 2 के बाद बड़े पर्दे पर दिखने वाले है। ऐसे मे लोगो का उत्साह सोशल मीडिया पर पर देखा जा रहा है।

इतना है सनी देओल की जाट का बजट

सनी की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होंगी जिसमे हीरो और विलेन के बीच की जंग को दिखाया जाएंगा। जिसके एक्शन सीन शूट करने के लिए निर्माता ने खूब खर्चा किया हैं। जी हा सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जाट को बनाने मे भारी भरकम बजट का इस्तेमाल किया गया है दरअसल रिपोर्ट के अनुसार जाट का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये है। जिससे इसे हिट का टैग लेने के लिए जाट को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ की कमाई करनी होंगी। ऐसे मे जिस तरह फिल्म का बज है उसके मुताबिक जाट ये कलेक्शन आसानी से कर सकती हैं।

Jaat Budget
Jaat Budget

साउथ के निर्माता ने बनाई जाट

जानकारी के लिए बता दे कि, जाट को साउथ फिल्म मेकर ने प्रोड्यूस किया है। जिसका निर्माण जाने माने प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने किया है। जो इससे पहले ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को बना चुका है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड क्रिएट किए थे। ऐसे मे पुष्पा 2 के बाद नॉर्थ के सिनेमाघरों मे जाट सेकंड फिल्म होने वाली जिसे वर्ल्डवाइड 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना है।

साउथ के निर्माता ने बनाया जाट को

जाट को गोपीचंद मलिनेनी ने निर्देशित किया है। सनी के अलाबा मुख्य रोल मे रणदीप हुड्डा खतरनाक विलेन के रोल मे नजर आने वाले है जिसमे वे राणातुंगा नाम के किरदार मे है ऐसा पहली बार होंगा जब ये दो एक साथ नजर आएंगे, इनके अलाबा एक्ट्रेस के रोल मे सैयामी खेर, रेजिना कैसेड्रा साथ ही विनीत कुमार सिंह, रवि किशन जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment