Jaat Movie Release Date: सनी देओल की मच अवेटेड फिल्म जिससे वें साउथ सिनेमा मे डेब्यू कर रहे है है ऐसे मे फैंस के लिए खुसखबरी आ गई है दरअसल उनकी उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म जाट को लेकर एक अपडेट सामने आई है कि, मेकर्स ने अब इसकी रिलीज डेट को लॉक्ड कर दिया है जिसकी ऑफिसियल जानकारी खुद सनी देओल ने दी है जो फैंस के लिए खुसी से कम नहीं आई जानते है जाट कब बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी।
Table of Contents
Jaat Movie Release Date
इसमे कोई शक नहीं कि, गदर 2 के बाद सनी देओल की किस्मत मे चार चांद लगेंगे एक टाइम था जब एक्टर के पास कोई प्रोजेक्ट नहीं था लेकिन जैसी ही उनकी गदर 2 ब्लॉकबस्टर हुई उनके पास कई आगामी प्रोजेक्ट है जिसमे से एक फिल्म उनकी जाट है जिसे साउथ सिनेमा के मेकर्स बना रहे है ऐसे मे जब इस फिल्म की घोषणा हुई है तब से लेकर फैंस जाट की हर अपडेट के लिए काफी इंतेजार मे रहते है
हाल मे जब पुष्पा 2 के रिलीज वाले दिन बड़े पर्दे पर जाट का टीजर रिलीज किया गया था तो ये दर्शको का शानदार रिस्पांस मिला था। जिसकी रिलीज को लेकर फैंस काफी इंतेजार कर रहे थे। लेकिन अब मेकर्स ने जाट की आधिकारिक रिलीज डेट की पुष्टि कर दी है। जिसे कुछ महीने मे रिलीज किया जाएंगा।

इस दिन होंगी रिलीज जाट
दरअसल आज खुद सनी देओल ने अपने फैंस को रिलीज डेट की खुस खबरी दी है साथ ही एक धमाकेदार पोस्टर भी रिलीज किया गया है जिसमे उनके ऊपर पैसे की वर्षात हो रही पीछे हैलीकॉप्टर का खड़ा है फ़िहलाल इस फिल्म को 10 अप्रैल 2025 को हिन्दी, तमिल और तेलुगू मे बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएंगा लेकिन आपको बता दे कि, पहले ही इस दिन कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है जिसमे सुपरस्टार अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 भी साथ ही प्राभस को ‘द राजा साब’ धनुष की Idly Kadai और अजीत की Good Bad Ugly जैसी फिल्म से जाट का क्लैश हो रहा है।
Jaat Movie Teasar
इस मास फीस्ट फिल्म को लेकर मेकर्स दावा कर रहे कि, जाट मे बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस का इस्तेमाल किया गया है जिसमे सनी देओल अपने पुराने अवतार मे एक्शन करते हिए नजर आएंगे, जिसकी झलक फैंस ने पहले ही देख ली है जब 5 दिसंबर को वर्ल्डवाइड पुष्पा 2 की रिलीज के समय 12,500 स्क्रीन पर मेकर्स ने जाट का ट्रेलर रिलीज किया था वो पल दर्शको के लिए यादगार बन गया था जिससे फैंस इसके लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो चुके थे।
जाट मूवी की स्टार कास्ट
स्टार कास्ट की बात करें तो, जाट जिसमे सनी देओल के अलाबा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह प्रशांत बजाज जैसे अन्य सहकलाकार नजर आएंगे जिसका निर्माण पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबास्टर फिल्म बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने किए है जिसका निर्देशन भी साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी कर रहे है जबकि इसकी कहानी को 5 राइटर्स ने लिखी है।
जाट के डायलॉग साई माधव बुर्रा ने लिखे है इसके अलाबा इसका संगीत तेलुगू सिनेमा के थमन ने दिया है जो पंसदीदा संगीत निर्दशक मे से एक है तो वही इसकी सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी कर रहे है। फ़िहलाल देखना होंगा ये सनी देओल की जाट किस इस फिल्मों के बीच कैसे परफॉरमेंस करती है।
- Sky Force Movie Box Office Collection Day 1: स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना
- Dharmendra Net Birth in Hindi: जाने धर्मेंद्र के पास कितनी संपत्ति है
- Pushpa 2 Movie Box Office Collection Day 51: पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 5 कितना रहा
- Chhava Movie Trailer Release Date, Story, Star Cast, Release Date: छावा मूवी सम्पूर्ण जानकारी