Jaat Theme Song: सनी देओल के जाट सॉन्ग ने मचाया तहलका

Jaat Theme Song: सनी देओल (Sunny Deol) की जाट (Jaat) का दर्शको के बीच मे क्रेज देखने को मिल रहा है लेकिन आज इसका थीम सॉन्ग ने तहलका मचा दिया हैं। जी हा आज कुछ घंटे पहले जाट का तीसरा सॉन्ग रिलीज हुआ जिसने सोशल मीडिया पर तवाही मचा दी हैं गाना को देखते ही लोग जाट को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे है आइए जानते है कैसे है जाट के थीम सॉन्ग के बारे मे।

Jaat Theme Song हुआ रिलीज

सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है यानि अब कुछ ही घंटे बचे हुए जिसके बाद ये सिनेमाघरों मे धूम मचाने के लिए तैयार है। ये फिल्म मास एंटरटेनर होने वाली है जिसमे सनी देओल दीपक हुड्डा के बीच मे फाइट देखने को मिलेंगी। जाट का माहौल शानदार बना हुआ है। लेकिन अब इसके सॉन्ग ने फैंस को और क्रेज़ी कर दिया जी हा आज जाट का तीसरा सॉन्ग रिलीज हुआ है जो आते ही दर्शको के बीच छा चुका है। ये जाट का थीम सॉन्ग जिसे देखने के बाद फैंस फिल्म के लिए और ज्यादा उताबले हो चुके है।

गाने मे क्या है

ये गाना Zee Music Company यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसमे सनी देओल जाट लुक मे नजर आ रहे है आप देख सकते है सनी देओल गाने मे पूरी एनर्जी के साथ दिख रहे है सॉन्ग मे उनका जोश देखने लायक है ये गाना तमाम लोगो के बीच मे फिल्माया गया है जिसमे एक्टर व्हाइट लुंगी के साथ सर पर पगड़ी पहने नजर आए तो वही अन्य लोग भी जाट जैसे लुक मे नजर आए है।

3 मिनट 29 सेकंड का ये थीम सॉन्ग लोगो को खूब एंटरटेनर कर रहा है जिसे देखने के बाद फैंस जाट मूवी को ब्लॉकबस्टर बता रहे है। बता दे कि, इसे अमृत मान ने गया इसके बोल भी इन्हों ने जबकि म्यूजिक थामन एस का जाट के इस थीम सॉन्ग ने 1 मिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है।

Jaat Theme Song sunny deol
Jaat Theme Song इमेज श्रेय: इंस्टा/iamsunnydeol

लोगो के दमदार रिएक्शन

जाट के इस सॉन्ग को लेकर लोगो के जबरदस्त रिएक्शन आ रहे है हर किसी ने इस गाने को काफी सपोर्ट किया है जिस पर तेजी कमेन्ट आ रहे एक यूजर ने लिखा ‘सर फाड़ू सॉन्ग छा गए पाजी’ एक ने लिखा अगया बॉलीवुड का शेर जाट, तो वही एक ने लिखा जाट मूवी ब्लॉकबस्टर होंगी तो कुछ ऐसे रिएक्शन जाट के थीम सॉन्ग को लेकर मिल रहे है।

जाट बनी 100 करोड़ की लागत के साथ

रिपोर्ट के अनुसार जाट 100 की लागत से बनाई गई ये मास फिल्म होने वाली है जिसका निर्माण साउथ के फिल्म मेकर ने किया है। साथ ही डायरेक्टर भी गोपीचन्द मलिनेनी है। अनुमान लगाया जा रहा है जाट ओपनिंग डे पर 15 करोड़ के आसपास की कमाई कर सकती है। लेकिन देखना होंगा 10 अप्रैल को क्या होने वाला हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment