रॉयल एनफील्ड तो कुछ नहीं इस बाइक के सामने कम कीमत में, फाड़ू फीचर्स

Jawa 42 Bike: दोस्तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन बाइक लेकर आए जो इस समय काफी चर्चा मे है जो अपने पावर के दम पर रॉयल एनफील्ड को टक्कर दे रही हैं। दरअसल हम बात कर रहे है। हाल ही मे लॉन्च ही Jawa 42 Bike के बारें मे जो अपने आकर्षक लुक से लोगों का ध्यान खीच रही हैं। साथ ही इस बाइक की जो परफॉरमेंस वों भी कमाल की हैं।

तो दोस्तों यदि आपके पास अच्छा खासा बजट हैं तो आप नई Jawa 42 की और जा सकते है। जो इस समय पावरफुल इंजन के साथ आ रही हैं। जिसमे हमें तगड़ा 294.72 सीसी का इंजन देखने को मिल रहा हैं। साथ ही मइलेज भी बेहतरीन मिल रहा हैं। इसी के साथ जावा 42 मे लेटेस्ट फीचर्स भी मिल जाते हैं। आइए jawa 42 के ऊपर एक नजर डाल लेते हैं।

Jawa 42 Bike के फीचर्स

दोस्तों बात करें जावा 42 के फीचर्स की तो, इसमे कंपनी की तरफ से डिजिटल स्पीड मीटर और एबीएस सिंगल चैनल साथ ही ओडो मीटर, फ्यूल गेज, हैलोजन हेडलाइट, लो बेटरी इंडिकेटर, टर्न सिग्रल लैम्प और बल्ब टेललाइट साथ ही डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल, और ट्विन एग्जहोस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स जावा 42 बाइक मे उपयोग किए गए है।

Jawa 42 bike

Jawa 42 Bike का इंजन और मइलेज

दोस्तो बात करे जावा 42 के इंजन और मइलेज की तो इसमे हमे पावरफुल इंजन 294.72 सीसी सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है। जोकि पावर जनरेट करता 27पीएस की है तो वही टोर्क की बात करें तो ये 26.84 एनएम का टोर्क उत्पन्न करता हैं। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता हैं।

दोस्तों बात करें इसके मइलेज की तो Jawa 42 मे हमे रिपोर्ट के मुताबिक इस क्रूजर बाइक्स का मइलेज प्रति लीटर 37 किलोमीटर का हैं। इस बाइक के फ्यूल टैंक की क्षमता 12.5 लीटर तक की हैं। और इसका कर्ब बजन 182 किलोग्राम का बताया गया है।

Jawa 42 Bike के कीमत

Jawa 42 Bike के कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत अन्य बाइक की तुलना मे कम रखी जी हा दोस्तों इसकी टक्कर बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से हैं जिसकी कीमत जावा 42 से अधिक है। जावा 42 को 9 वेरिएंट मे लॉन्च किया गया हैं। जिसकी शुरुआती वेरिएंट (जावा 42 Vega व्हाइट सिंगल चैनल स्पोक) की कीमत एक्स शोरूम 1,72,942 रुपए हैं। तो वही टॉप वेरिएंट (जावा 42 कॉस्मिक रॉक ड्यूल चैनल अलॉय ड्यूल टोन) की कीमत एक्स शोरूम 1,98,142 रुपए के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं।

Jawa 42 Bike के ऑन रोड़ कीमत

दोस्तों बात करें जावा 42 के ऑन रोड़ कीमत की तो जिसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत ऑन रोड़ भारतीय बाजार में 1,98,375 रुपए है। तो वही जावा 42 के टॉप वेरिएंट की ऑन रोड़ कीमत 2,00,569 रुपए हैं। ये गाड़ी 14 कलर के साथ आती हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment