The Diplomat New Release Date: द डिप्लोमैट की रिलीज डेट मे हुआ बदलाव, अब इस दिन होंगी रिलीज

The Diplomat New Release Date: जॉन अब्राहम (John Abraham) की आगमी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आई है। दरअसल इस फिल्म के निर्माता ने इसकी रिलीज डेट को चेंज कर दिया है जहा पहले इसे 7 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे खिस का दी है लेकिन ज्यादा दूर नहीं आइए जानते The Diplomat की न्यू रिलीज डेट क्या हैं।

The Diplomat New Release Date

जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ जो जल्द ही सिनेमाघरों मे धूम मचाने के लिए तैयार है इसका शानदार ट्रेलर 14 फरवरी को रिलीज किया गया था जिसमे जॉन अब्राहम अपनी पिछलो फिल्मों के मुक़ाबले काफी अलग अवतार मे नजर आए थे। फिल्म रियल घटना पर आधारित बताई जा रही है जिससे द डिप्लोमैट को लेकर जनता और भी ज्यादा एक्साइटेड है लेकिन जहा इस फिल्म को ऑफिसियल तौर 7 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इस डेट को रिलीज नहीं की जाएंगी, जी हा निर्माता ने इसकी न्यू रिलीज डेट घोषित की हैं।

The Diplomat New Release Date (द डिप्लोमैट न्यू रिलीज डेट)

सच्ची घटना पर आधारित ‘द डिप्लोमैट’ जिसकी रिलीज को लेकर फैंस इंतेजार मे है पर इसकी रिलीज डेट को आगे खिसका दिया दरअसल निर्माता के अनुसार जॉन अब्राहम की ये फिल्म अब 7 मार्च को बजाय 14 मार्च को सिनेमाघरों मे दस्तक देंगी, जिसकी बजह फिल्म मेकर्स होली का भरपूर फायदा उठाना जी हा 14 मार्च को होली हैं ऐसे मे निर्माता की सोच है The Diplomat को होली के मौके पर रिलीज करके, ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाए जाए, जिसकी संभावना भी ज्यादा हैं, होली जैसे बड़े त्योहार पर फिल्मों का रिलीज होना हमेशा से ही शुभ संकेत रहा है। यदि फिल्म जनता को पसंद आई तो, ये पहले वीकेंड मे शानदार कमाई कर सकती हैं।

रियल घटना पर आधारित है The Diplomat

बता दे कि, ये फिल्म एक लड़की पर आधारित है, जो पाकिस्तान मे फस जाती है जहा पर उसके साथ अत्यचार होते है रिपोर्ट के अनुसार उस भारतीय लड़की के साथ पाकिस्तान मे जबरन शादी करना और उसे दोखा दिया जाता हैं। जिसे भारत लाने का प्रयास भारतीय राजनयिक करते है। भारतीय राजनयिक की भूमिका मे जॉन अब्राहम है जबकि पीड़ित लड़की के रोल मे सदिया खतीब हैं।

The Diplomat के सहकलाकार

इन दोनों के अलाबा इसमे कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी और अमितोज मान प्रमुख रोल मे हैं। जिसे शिवम नायर द्वारा निर्देशित किया गया है जबकि इसक्के लेखक रितेश शाह हैं। ‘द डिप्लोमैट’ का निर्माण सीता फिल्म्स, जेए एंटरटेनमेंट और फोर्च्यून फिल्म्स साथ ही टी-सीरीज और वाकाओ फिल्म्स द्वारा किया गया हैं। ऐसे मे देखना होंगा की जॉन अब्राहम की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जनता की तरफ से इसे कैसे रिस्पांस मिलता हैं। क्योकि 2024 मे आई एक्टर की ‘देवा’ ने कुछ कमाल नहीं दिखाया था। लेकिन ‘द डिप्लोमैट’ से जॉन अब्राहम को काफी उम्मीदें हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment