Jolly LLB 3 Advance Booking Collection: क्या अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म पहले दिन जबरदस्त ओपनिंग ले सकती है। रिलीज से पहले कई तरह की भविष्यवाणी की जा रही है। लेकिन अब एडवांस बुकिंग खुलती ही पता चल चुका है कि, ये कैसा प्रदर्शन कर सकती है। दरअसल पहला दिन के लिए एडवांस बुकिंग कलेक्शन कितना कर लिया है इसकी रिपोर्ट समाने आ चुकी है। चलिए जानते है जॉली एलएलबी 3 अग्रिम बुकिंग से कितनी कमाई कर ली है।
Jolly LLB 3 Advance Booking Report
बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार दर्शकों के बीच में अपनी लोकप्रिय फ्रेंचाइजी जॉली एलएलबी की तीसरी किस्त लेकर आ रहे है। जिसे रिलीज होने में काफी का समय बचा हुआ है। ट्रेलर से इस फिल्म को और अच्छी हाइप मिली है। जो सकारात्मक संकेत है। ऐसे में फिल्म के शानदार माहौल के कारण एडवांस बुकिंग में जॉली एलएलबी 3 अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
जिसने करोड़ो का कलेक्शन अग्रिम बुकिंग से कर लिया है। दरअसल कल अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ;जॉली एलएलबी 3 की एडवांस बुकिंग शुरू की गई है। जिसकी शुरुआत भले ही धीमी है लेकिन ब्लॉक सीट में इसने करोड़ो की कमाई कर ली है। जानिए जानते है रिपोर्ट
Jolly LLB 3 Advance Booking Collection
दरअसल इस फिल्म की एडवांस बुकिंग के द्वार को खुले हुए कुछ ही समय हुआ है। जिसने कुछ घंटों में लगभग 7 हजार का करीब टिकट बेच दिए है। दरअसल सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार 2D फॉर्मेट में फिल्म की टिकट सोल्ड की संख्या 9 बजे तक 6 हजार 887 है। शो 2 हजार 776 मिल पाए है। जबकि एडवांस बुकिंग से हुई कमाई पर नजर डाले तो, खिलाड़ी की ये 27.58 करोड़ का कारोबार एडवांस बुकिंग से कर लिया जबकि ब्लॉक सीट से जॉली एलएलबी 3 ने 1.48 करोड़ की कमाई कर ली है।
पहले दिन इतना कर सकती है इतना कलेक्शन
ओपनिंग डे पर क्या कमाल कर रही इसकी प्रेडिक्शन सामने आ चुकी है। जो डबल डिजिट से ज्यादा बताई जा रही है। ट्रेड एक्सपार्ट का अनुमान है कि, अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 पहले दिन एक अच्छी शुरुआती करनी संभवना है। बुक माय शो और अन्य संकेत देखते हुए बताया जा रहा है ये 15 करोड़ को टच कर सकती है। जो उनकी इस साल रिलीज़ हुई केसरी चैप्टर 2 से डबल कलेक्शन होंगा।
बता दे कि, 19 सितंबर को 4 दिन बाद ये फिल्म रिलीज होंगी, ये फिल्म सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी है। जिसमे अक्षय कुमार ही नहीं बल्कि कई अनुभवी कलाकार अरशद वारसी, अमृता राव, सौरभ शुक्ल और बोमन ईरानी भी फिल्म हिस्सा है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Prediction: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 टॉप 10 ओपनिंग फिल्मों में हो रही शामिल
- The Bengal Files Box Office Collection Day 9: बॉक्स ऑफिस पर लाखों में सिमटी ‘द बंगाल फाइल्स’ जानिए टोटल कमाई
- Mirai Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा की फिल्म में आज आई गिरावट जानिए मिराय का चौथ दिन का कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।