Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 10: दूसरे संडे को अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का जबरदस्त प्रदर्शन

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 10: धीरे-धीरे कमाई करके ही अक्षय-अरशद की फिल्म 100 करोड़ के शानदार आंकड़े को टच करने वाली है। फिल्म का कुल कारोबार इस शानदार क्लब के करीब का चुका है। क्योकि अच्छा खास उछाल देखा जा रहा है। दरअसल आज अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का दूसरा रविवार है। जिससे कमाई में उछाल आ रहा है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 10 Collection कितना कर लिया है।

Jolly LLB 3 की दूसरे संडे की रिपोर्ट

अक्षय-अरशद की जोड़ी रोजाना दर्शकों को एंटरटेन कर रही है। कोर्ट में उन दोनों की कानूनी झड़प सिनेमा प्रेमियों को खूब आकर्षित कर रही है। साथ ही निर्देशन और कहानी को मिली प्रशंसा भी इस फिल्म की और दर्शकों को आकर्षित किया है। लोगों ने इन दोनों की कॉमिक टाइमिंग की ही नहीं बल्कि सकारात्मक संदेश देती इसकी कहानी की भी तारीफ की है। जिससे फिल्म शुरुआती तीन दिनों के बाद भी रोजाना जबरदस्त कमाई कर रही है।

जॉली एलएलबी 3 का 9वें दिन का कलेक्शन

पहले तीन दिनों में इसका काफी दबदबा देखा गया था। शुक्रवार और पहले संडे तक इसने दमदार कमाई करते 50 करोड़ को पार कर लिया था। जिसके पश्चात 4 दिनों के वर्किंग डेज में रोजाना लगभग 5 करोड़ तक की कमाई रही है। जिससे पहले हफ्ते में जॉली एलएलबी 3 का कुल नेट कलेक्शन भारत से 74 करोड़ का रहा। दूसरे हफ्ते में जॉली एलएलबी 3 ने 8वें और 9वें दिन ठीक ठाक कमाई की है। जहा 8वें दिन 3.75 करोड़ कमाए जबकि कल दूसरे शनिवार को जॉल एलएलबी 3 ने 6.5 करोड़ कमाए।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 10

इस महीने जॉली एलएलबी 3 के अलाबा कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है हालांकि बागी 4 रिलीज़ हुई थी। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अपनी यात्रा कंप्लीट कर चुकी है। जिससे दर्शकों के सामने यदि कोई बड़ी फिल्म है वो अक्षय की फिल्म है। जिससे आज संडे के कारण जॉली एलएलबी 3 अपनी और ज्यादा संख्या में सिनेमा प्रेमियों को आकर्षित करने वाली है। हॉलिडे की बजह से ये 8 करोड़ को भी टच कर सकती है।

डे 112.5 करोड़ रुपये
डे 220 करोड़ रुपये
डे 321 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.5 करोड़ रुपये
डे 64.5 करोड़ रुपये
डे 74 करोड़ रुपये
डे 83.75 करोड़ रुपये
डे 96.5 करोड़ रुपये
डे 106.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई90.5 करोड़ रुपये

जॉली एलएलबी 3 बजट कितना है

अगर जॉली एलएलबी 3 कल से स्टार्ट हो रहे दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज में हर रोज 4 करोड़ तक की कमाई भी करें तो, ये अपनी लागत को जल्द वसूल कर सकती है। ऐसा करना फ्रेंचाइजी फिल्म के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है। इसकी लागत 120 करोड़ है हालांकि 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ से बचके रहने होंगा। जिसके बाद जॉली एलएलबी 3 की कमाई में गिरावट आ सकती है।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित 10 दिनों के जॉली एलएलबी 3 के कलेक्शन बताए गए है।

ये भो पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment