Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 11: सोमवार की फिर कमाई आई गिरावट जानिए जॉली एलएलबी 3 हिट हुई फ्लॉप

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 दूसरे वीकेंड में बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है। शुक्रवार के बाद फिल्म ने दो दिनों में शानदार कमाई की थी। जिससे टोटल कलेक्शन बेहतरीन आंकड़ो को पार करने में सफल रहा है। लेकिन बीते वीकेंड के बाद अक्षय की जॉली एलएलबी 3 में एक अच्छा खास ड्रॉप देखने को मिल रहा है। जो बिजनेस के लिहाज से लाभदायक संकेत नहीं है। दरअसल आज सोमवार है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 11 Collection कितना कर रही है साथ ही ये हिट हुई या फ्लॉप

दूसरे वीकेंड में भी किया शानदार कलेक्शन

2025 में अक्षय कुमार की फिल्मों ने कुछ बेहतर किया है। 2021 के बाद उनकी 22, 23 और 2024 में भी उनकी फिल्मों ने कुछ खास नहीं किया था। किन्तु 2025 उनके लिए ठीक ठाक साबित हुआ है। उनकी मौजूदा फिल्म जॉली एलएलबी 3 धीमी कमाई के साथ ही एक अच्छे आंकड़े को टच कर चुकी है। जल्द ही 100 करोड़ को भी टच करेंगी, दरअसल उनकी जॉली एलएलबी 3 दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो चुकी है। दर्शक वर्किंग डेज में भी इस फिल्म को देखने जा रहे है।

कल दूसरे संडे को की इतनी कमाई

एक्टर की तीसरी किस्त ने बीते वीकेंड में शानदार प्रदर्शन किया है। खासकर शुक्रवार के बाद जो उछाल आया था उसने इस फिल्म को 90 करोड़ तक पहुंचा दिया है। जो दूसरे वीकेंड में मुश्किल दिख रहा था। क्योकि फ्राइडे को फिल्म ने 6.25% की गिरावट के साथ 3.75 करोड़ पर सिमटी थी। किन्तु शनिवार को 66.67 % की शानदार उछाल लेते हुए 6.25 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में कल भी कुछ इस तरह की कमाई की है। दरअसल दूसरे संडे को जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन 6.25 करोड़ का रहा है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 11

वीकेंड में तो फिल्म ने दमदार कमाई की है। किन्तु आज फिर से जॉली एलएलबी 3 के बॉक्स ऑफिस आंकड़े नीचे की तरफ जा रहे है। क्योकि फिल्म दूसरे हफ्ते में आ चुकी है। आज से जॉली एलएलबी 3 के लिए दूसरे हफ्ते के वीक डेज शुरू हो चुके है। ऐसे में दर्शकों की संख्या सिनेमाघरों की और कम होनी तय थी। जिससे एक बड़ा ड्रॉप दिखाई दे रहा है।

डे 112.5 करोड़ रुपये
डे 22 करोड़ रुपये
डे 321 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.5 करोड़ रुपये
डे 64.5 करोड़ रुपये
डे 74 करोड़ रुपये
डे 83.75 करोड़ रुपये
डे 96.5 करोड़ रुपये
डे 106.25 करोड़ रुपये
डे 112.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई93.25 करोड़ रुपये

जॉली एलएलबी 3 हिट हुई या फ्लॉप

अगर बात करें, सफल और असफल की तो बजट इसका 120 करोड़ का है। ऐसे में हिट होने के लिए अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 को 120 करोड़ से अधिक कारोबार करना होगा। जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये 118 करोड़ तक पहुंचा चुकी है। यानि फिल्म ने लागत वसूल ने ली है। ऐसे में 25 से 30 करोड़ का कारोबार जॉली एलएलबी 3 और करती है। तो इसकी कमाई 150 करोड़ की हो जाएगी, ये कमाई सफलता को दर्शाएगी।

Note: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का 11 दिनों का कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment