Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 13: जॉली एलएलबी 3 की कमाई में आया बड़ा उछाल जानिए 13वें दिन का कलेक्शन

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 13: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 अपने कामकाज वाले दिनों में भी अभी तक शानदार कमाई की है। यही कारण है कि, फिल्म कुछ ही कलेक्शन कि जरूरत है ये 100 करोड़ को टच कर जाएगी। क्योकि कल भी अच्छी कमाई की तो वही आज जॉली एलएलबी 3 का 13वां दिन है चलिए जानते है आज Jolly LLB 3 Day 13 Collection कितना कर लिया है।

Jolly LLB 3 की कमाई में आया बड़ा उछाल

जॉली एलएलबी 1 और 2 के बाद तीसरा सीक्वल भी दर्शकों के लिए रोमांचक रहा है। शानदार कोर्ट ड्रामा और कहानी की बजह से ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को वर्किंग डेज में भी खीचने में कामयाब रही है। जो दर्शाता है इस बार भी अक्षय कुमार और अरशद वारसी अपने एंटरटेनर किरदार से सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन करने में कसफल रहे है। जिससे आज जॉली एलएलबी 3 एक बड़ा कारनामा करने जा रही है। चलिए जानते है कल और आज 13वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने कितनी कमाई की है।

कल भी किया शानदार कलेक्शन

पहले सोमवार से जिस तरह का कलेक्शन सामने आया था लग रहा था कि, आगामी दिनों में नीचे की तरफ 2 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। लेकिन वीक डेज में इस मूवी ने अपना कलेक्शन बरकरार रखा है। जिससे अक्षय-अरशद की फिल्म हिट की तरफ बढ़ रही है। दरअसल कल जॉली एलएलबी 3 ने अपने 12वें दिन जबरदस्त उछाल दिखाया है। जहा 11वें दिन ड्रॉप के साथ 2.75 करोड़ कमाए थे। किन्तु कल दर्शकों का शानदार प्यार मिला है 36% की उछाल के साथ 3.75 करोड़ की कमाई की है। नीचे जाने आज की कमाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 13

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

फिल्म ने लगातार वर्किंग डे में भी अपनी कमाई को बनाए रखा है। जिसकी बजह फिल्म का बेहतरीन कंटेन्ट और बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिन्दी फिल्मों का न होना जिससे कल की तरह आज भी इसका दबदबा बरकरार है। जो आज 100 करोड़ के आंकड़े को छूने का वादा करता है। जॉली एलएलबी 3 ने आज 13वें दिन आज 4 करोड़ की कमाई की है।

ये आंकड़ा रात तक 3 करोड़ को पार कर सकता है। बता दे कि, सेकनिल्क के अनुसार अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 12 दिनों से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 97 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़े…Kantara Chapter 1 Day 1 Prediction: पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है कंतारा चैप्टर 1 जानिए रिपोर्ट

कल से बढ़ सकती है मुश्किले

दरअसल यदि ये फिल्म कल से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही 2 बड़ी फिल्मों के सामने इस तरह की कमाई करने में कामयाब रही थी। ये अपने बजट (120 करोड़) को जल्द पार देंगी, हालांकि भले ही कल कंतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की और तुलसी कुमारी की फिल्म रिलीज हो रही हो लेकिन 2 अक्टूबर की बजह से जॉली एलएलबी 3 भी शानदार कलेक्शन कर सकती है।

Note: सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 13 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment