Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 2: जॉली एलएलबी 3 ने पछाड़ा बागी 4 को जानिए दूसरे दिन की कमाई

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 2: फिर से अक्षय कुमार का जलबा देखने को मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 ने मजबूती के साथ तगड़ी ओपनिंग ली है। हालांकि उम्मीदों जितनी नहीं है। लेकिन आमिर खान की सितारे जमीन पर और बागी 4 पछाड़ दिया है। जो बेहतर शुरुआत का संकेत है। जिससे आज और जलबा देखा जा रहा है। आज सेकंड डे है। जहा जॉली एलएलबी 3 और मजबूत ऑक्यूपेंशी के साथ नजर आ रही है। चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 2 Collection कितना कर चुकी है।

Jolly LLB 3 Collection- डे 2 की रिपोर्ट

सुभाष कपूर जिनकी पिछली दोनों फिल्में जॉली एलएलबी पार्ट 1 और 2 ने लोगों को अपनी कोर्टरूम कहानी से खूब एंटरटेन किया है। जिनमे संस्पेंस भी लाजवाब था। ऐसे में तीसरी इंस्टॉलमेंट में भी उनके निर्देशन ने इस फिल्म को पहले की तरह और रोमांचक बनाया है। जिसमे हर बार की तरह अपनी कॉमिक टाइमिंग से दिल जीतने वाले अक्षय कुमार का जॉली मिश्रा वाला किरदार फिल्म में मोज मस्ती वाला और असरदार रहा है। साथ ही उनके टक्कर में जॉली त्यागी यानि अरशद वारसी भी अपने भूमिका में नेचुरल लगे है। तो वही फिल्म का महत्वपूर्ण रोल जज जिसमे सौरभ शुक्ला पहले की तरह शानदार नजर आए है।

पहले दिन पछाड़ा बागी 4 को

अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 पहले दिन डबल डिजिट के आंकड़ो को पार करते हुए उनकी बागी 4 और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की ओपनिंग कमाई को पीछे कर चुकी है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का कल पहला दिन जिसकी शुरुआत 12.5 करोड़ रुपये से हुई है। जो ‘सितारे जमीन पर’ के पहले दिन 10.7 करोड़ और बागी 4 के पहले दिन 12 करोड़ रुपये से अधिक है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 2

Jolly LLB 3 Day 2 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

दर्शकों के साथ समीक्षकों ने जबरदस्त रेटिंग दी है। जिससे सकारात्मक वर्ल्ड ऑफ माउथ के कारण इस वीकेंड अक्षय कुमार की इस फिल्म का जलबा देखने को मिलने वाला है। आज शनिवार है जिससे जॉली एलएलबी 3 पहले दिन की तरह बॉक्स ऑफिस पर मौजूदा फिल्मों से ज्यादा 19 से 20 करोड़ के बीच में कमाई कर कर सकती है।

DayIndian Net Collection
डे 112.5 करोड़ रुपये
डे 220 करोड़ रुपये

जॉली एलएलबी 3 हिट हुई या फ्लॉप

खिलाड़ी कुमार की जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत सिनेमाघरों में पॉज़िटिव रिस्पांस के साथ हुई है। ऐसे में शुरुआती तीन दिनों तक यानि कल संडे को भी शानदार कमाई कर सकती है। लेकिन हर बार की तरह किसी भी फिल्म का असली टेस्ट सोमवार से होता है। जिससे फिल्म प्रदर्शन आगामी दिनों में हिट होगा या फ्लॉप ज्यादा स्पष्ट होता है। ऐसे में वर्किंग डेज में देखना होगा जॉली एलएलबी 3 कैसा प्रदर्शन रहता है।

बता दे कि, स्टार स्टुडियो18 द्वारा निर्मित 2 एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और अमृता राव प्रमुख अभिनेता अक्षय कुमार और अरशद वारसी की पत्नी भूमिका में है। जिसमे सीमा बिस्वास और कैमियो के रोल बृजेन्द्र काला नजर आए है।

Disclaimer: ध्यान दे जॉली एलएलबी 3 के दो दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment