Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 21: 21वें दिन अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की कमाई हुई और धीमी

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 21: अक्षय कुमार की फिल्म 21वें दिन सुस्त नजर आ रही है। जिसका कलेक्शन काफी धीमा है। जिससे टोटल आज की कमाई निर्माता को निराश करने वाली है। दरअसल अक्षय की जॉली एलएलबी 3 का प्रदर्शन तीसरे हफ्ते में काफी कमज़ोर पड़ चुका है। दरअसल 21वें दिन के आंकड़े जारी कर दिए गए है। चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 21 Collection की रिपोर्ट

Jolly LLB 3 Box Office Collection- 21वें दिन रही धीमी कमाई

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जिनकी 3 हफ्ते में पहले नई फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म की अहम भूमिका में अक्षय ही नहीं इस बार इस सीरीज के ओरिजिनल एक्टर अरशद वारसी नजर आए थे। स्क्रीन पर इन दोनों की कैमिस्ट्री वकीलों के किरदार में मजेदार रही है। जो सिनेमा प्रेमियों को काफी पसंद आई है। ऐसे में जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों के बाद कमजोर पड़ी है। जिसकी बजह से ये 110 करोड़ के आंकड़े को पार नहीं कर पर रही। आज 21वें दिन के आंकड़े जारी हो चुके है चलिए जानते है

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 21

तीसरे हफ्ते में धीमी कमाई कर रही जॉली एलएलबी 3 जिसकी कमाई में अचानक बड़ी गिरावट आई थी। जिसकी बजह कन्नड़ फिल्म बनी थी। ऐसे में ऋषभ शेट्टी की फिल्म का नॉर्थ में प्रभावशाली प्रदर्शन की बजह अक्षय की मौजूदा फिल्म तीसरे वीक में लाखों में आ चुकी है। पिछले तीन दिनों से ये 1 करोड़ के कम आंकड़ों पर सिमटी है। आज 21वें भी सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन 0.01 करोड़ का रहा है। यानि आज भी 50 लाख पर सिमटने वाली है।

ये भी पढ़े… Haiwaan First Look: अक्षय कुमार की हैवान फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने, विलने अवतार में दिखें खौफनाक

21 दिनों टोटल कमाई हुई इतनी

Jolly LLB 3 Day 21 Collection
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 21 की रिपोर्ट (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

21 दिनों में टोटल कमाई की बात करें तो, अक्षय कुमार की ये फिल्म 110 करोड़ के आसपास है जबकि फिल्म ने 14 दिनों से 100 करोड़ को पार कर लिया था। पहले वीक 74 करोड़ का रह सेकंड वीक 29 करोड़ यानि तीसरे हफ्ते के 7 दिनों में ये 8 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 का 21 दिनों का कलेक्शन 109.8 करोड़ का हो चुका है।

ये भी पढ़े… Kantara Chapter 1 Language Wise Collection: कन्नड़ फिल्म होने के बावजूद हिन्दी में की सबसे ज्यादा कमाई, जानिए सभी भाषाओं का कलेक्शन

टोटल वर्ल्डवाइड कमाई हुई इतनी

विदेशी बॉक्स ऑफिस आंकड़े थीक ठाक जिसे बेहतर भी कहां जा सकता है क्योकि ओवरसीज के कलेक्शन के कारण न केवल इसने बजट को पार किया बल्कि अच्छा मुनाफा भी कमा लिए यदि कांतारा चैप्टर 1 कुछ दिन बाद रिलीज होती तो, जॉली एलएलबी 3 200 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती थी। क्योकि शुरुआत में इसने जबरदस्त कमाई की नींव रखी थी। देखते है जॉली एलएलबी 3 भारत से 120 करोड़ को टच कर पाएगी या नहीं।

Note: ध्यान दे जॉली एलएलबी 3 के 21 दिनों के कलेक्शन इंडस्ट्री ट्रेकर सेकनिल्क के अनुसार है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment