Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 24: जॉली एलएलबी 3 की कमाई में आया 100% का उछाल संडे को भी जबरदस्त उछाल

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 24: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की कमाई फिर से उछाल आ रही है। जिससे टोटल कमाई में थोड़ी आई है। दरअसल जहा कल फिल्म 100% की उछाल आया है आज चौथा संडे है जिससे जॉली एलएलबी 3 की कमाई में जबरदस्त ग्रोथ नजर आ रही है। चलिए जानते है आज Jolly LLB 3 Day 24 Collection कितना हो चुका है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection- कमाई में 100% का उछाल

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। जिसमे अक्षय-अरशद की जोड़ी तो वही एंटरटेनर कहानी जिसे दर्शक और समीक्षक पहले ही शानदार रिव्यू दे चुके है। जिससे धीरे-धीरे कलेक्शन 120 करोड़ की और जा रहा है। क्योकि कल 100% का उछाल देखा गया है। यही कारण है कि, आज चौथे संडे को जॉली एलएलबी 3 कांतारा चैप्टर 1 के सामने फिर उछाल दिखा रही है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 24

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 24 की रिपोर्ट

आज अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 का चौथा रविवार है। आज जो संकेत दिन रहे है। वो कांतारा चैप्टर 1 के सामने बेहतरीन कमाई होगी। दरअसल अक्षय-अरशद की फिल्म तीसरे हफ्ते के बाद चौथा हफ्ते में चल रही है। चौथे हफ्ते के शुरुआती दिन में जहा महज 50 लाख रुपये ही कमाए थे। किन्तु कल 23वें दिन 100% का का जबरदस्त उछाल आया जिससे 1 करोड़ की कमाई करने में कामयाब रही है।

तो वही आज 24वें दिन 2 से 2.5 करोड़ को भी पार कर सकती है। हालांकि अभी तक सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने 24वें दिन 0.01 करोड़ की कमाई की है। ये आंकड़ा सुबह 8 बजे तक है।

ये भी पढ़े… Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 11: कांतारा चैप्टर 1 ने रचा इतिहास 2025 में 500 करोड़ कमाकर अब 600 करोड़ की और

Jolly LLB 3 की टोटल कमाई कितनी हो चुकी है

टोटल कलेक्शन पर नजर डाले तो, ये फिल्म धीरे-धीरे 120 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। हालांकि अभी भी 120 करोड़ में लगभग 8 करोड़ की जरुरत है। दरअसल पिछले महीने रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 74 करोड़ रुपये शुरुआती हफ्ते में कमाए थे। हालांकि कलेक्शन में तेजी से गिरावट आया जिससे सेकंड वीक से 29 करोड़ कमाए। जबकि तीसरे वीक से 7.3 करोड़ ऐसे में अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 24 दिनों से 111.81 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

ये भी पढ़े… Jolly LLB 3 Kaha Dekhe: कब कहां देंखे जॉली एलएलबी 3 को जानिए अक्षय कुमार की फिल्म ओटीटी रिलीज डेट

कांतारा चैप्टर 1 बिगाड़ा प्लान

अक्षय कुमार की मौजूदा फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर प्लान कन्नड़ की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बिगाड़ा है। शुरुआत में अक्षय की फिल्म का ज़ोरदार जलबा देखा जा रहा था। जिससे फिल्म अपने लाइफ टाइम में 150 करोड़ का इशारा दे रही थी।

किन्तु ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने डेली वाइज़ कलेक्शन को काफी प्रभावित किया है। जिससे ये 150 करोड़ से काफी दूर है। हालांकि बजट को रिकवर करके जॉली एलएलबी 3 वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है जिसकी कमाई 161.75 करोड़ है।

Note: ध्यान दे सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 24 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment