Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 28: घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सुस्त कमाई, विदेशों में दिखा जॉली का जलवा

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 28: जॉली एलएलबी 3 की कमाई में अब बड़ी गिरावट आने लगी है। किन्तु वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अक्षय-अरशद की ये फिल्म शानदार आंकड़े को टच कर चुकी है। दरअसल आज जॉली एलएलबी 3 का 28वां दिन है जिसके आंकड़े काफी धीमे है आइए Jolly LLB 3 Day 28 Collection और वर्ल्डवाइड कमाई की रिपोर्ट जानते है।

Jolly LLB 3- शुरुआत में की थी दमदार कमाई

बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार की ये कोर्ट ड्रामा फिल्म सिनेमा प्रेमियों और आलोचक़ों को अपनी दमदार स्टोरी और मुख्य कलकारों की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की बजह से सकारात्मक रिव्यू लेने में कामयाब रही थी। जिसकी संदेश देने वाली कहानी से दर्शक काफी प्रभावित हुए है। यही कारण है कि, बहुत जल्द ये कानूनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म 100 करोड़ के करीब आ चुकी थी। किन्तु 2 हफ्तों के बाद इसे संघर्ष का सामना करना पड़ा है।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 28

आज जॉली एलएलबी 3 28वां दिन है जहा इसके आंकड़े काफी कमजोर आ रहे है। जो 50 लाख रुपये को टच करना काफी मुश्किल है। नॉर्थ में कांतारा चैप्टर 1 की जबरदस्त ऑक्यूपेंशी के कारण सेकनिल्क के अनुसार अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 ने 28वें दिन महज 0.25 करोड़ की ही कमाई की है।

ये भी पढ़े…Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 15: 15वें दिन भी नहीं रुक रही कमाई की रफ्तार जानिए आज का कलेक्शन

Jolly LLB 3 Total Collection

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

दूसरे और तीसरे वीक के बाद अक्षय कुमार की ये फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के सामने काफी कमजोर पड़ी है। जिससे कलेक्शन 50 लाख तक भी नहीं जा पा रहे है चौथे संडे को जॉली एलएलबी 3 ने 1 करोड़ 15 लाख को कारोबार करके नेक्स्ट दिन 30 लाख ही कमा सकी थी। 26वें दिन 45 लाख जबकि कल बुधवार को महज 25 लाख पर सिमट गई तो नीचे डे वाइज़ कलेक्शन देख सकते है।

Jolly LLB 3 Day Wise Collection यहां देखें

वीक 174 करोड़ रुपये
वीक 229 करोड़ रुपये
वीक 37.3 करोड़ रुपये
डे 220.5 करोड़ रुपये
डे 231 करोड़ रुपये
डे 241.15 करोड़ रुपये
डे 250.3 करोड़ रुपये
डे 260.45 करोड़ रुपये
डे 270.25 करोड़ रुपये
डे 280.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई114.20 करोड़ रुपये

ये भी पढ़े..Sunny Sanskari Tulsi Kumari Collection Day 15: सन ऑफ सरदार 2 और अब बागी 4 को वरुण-जाह्नवी की फिल्म ने 15वें दिन चटाई धूल

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई

कथित तौर पर 120 करोड़ से बनी ये 166 करोड़ की कमाई के साथ सफल यात्रा पर है। 31 करोड़ का ओवरसीज कलेक्शन जो दर्शाता है ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म विदेशी ऑडीयंस को पसंद आई है। जिससे कलेक्शन 166.75 करोड़ का दुनिया भर से हो चुका है।

Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जॉली एलएलबी 3 का 28 दिनों का कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment