Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: दूसरे दिन की रिकॉर्ड कमाई के बाद जॉली एलएलबी 3 संडे को मचा रही धमाल

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: अक्षय कुमार फिर से हाउसफुल 5 की तरह बॉक्स ऑफिस पर छा चुके है। उनकी मौजूदा फिल्म दर्शकों के दिल जीत रही है। साथ ही क्रिटिक्स से मिला फिल्म को सपोर्ट के कारण भी सिनेमा प्रेमी कई फिल्मों के ऑप्शन होने के बाद भी कुमार की इस फिल्म की और ज्यादा आकर्षित हुए दिखे है। खास कर आज जहा बीते दो दिन सिनेमाघरों में भीड़ और बॉक्स ऑफिस पर मजबूत नजर आई लेकिन आज छुट्टी के कारण जॉली एलएलबी 3 धुआंधार कमाई कर रही है। जिसकी बजह पहला संडे है चलिए जानते है Jolly LLb 3 Day 3 Collection कितना कर लिया है।

जॉली एलएलबी 3 आज संडे को मचा रही धमाल

सुभाष कपूर की और से निर्देशित की गई फिल्म ने इस सकारात्मक माहौल बना रखा है। फिल्म में अक्षय कुमार की प्रभावशाली उपस्थिती जिसमे जॉली मिश्रा के रूप में डायलॉग डिलिवरी कमाल की है। जो पिछले पार्ट जॉली की तरह है। जिनका किरदार इस बार भी मनोरंजन देना का वादा करता है। साथ ही अन्य कलाकारों की भूमिकाएँ से भी ये फिल्म लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतर पाई है। जो न केवल सिनेमाघरों में लंबे समय तक चलने का संकेत है बल्कि शानदार बिजनेस का भी।

कल शनिवार को जॉली एलएलबी 3 ने की तगड़ी कमाई

दर्शकों के जबरदस्त प्यार के कारण दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 ने तहलका मचाया है। फर्स्ट डे के कलेक्शन से तुलना इसने जबरदस्त उछाल मारा है। अक्षय कुमार की ये फिल्म पहले दिन के तुलना में 7.5 करोड़ अधिक कलेक्शन किया है। दरअसल पहल दिन के नेट कलेक्शन 12.5 करोड़ के थे। वही जॉली एलएलबी 3 ने सेकनिल्क के अनुसार शनिवार को भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 20 करोड़ की कमाई की है

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3

Jolly LLB 3 Day 3 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

बागी 4, द बंगाल फाइल्स और मिराय का हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कम हो चुका है। ये फिल्में शुक्रवार से पहले सबसे अधिक कमाई कर रही थी। खास कर मिराय का जलबा देखा जा रहा था। लेकिन शुक्रवार को रिलीज होते ही दर्शकों का झुकाब जॉली एलएलबी 3 की तरफ सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। जिसकी बजह से छुट्टी के दिन जॉली एलएलबी 3 आज तीसरे दिन 25 करोड़ को टच सकती है। फिल्म को आज संडे पर पॉज़िटिव रिव्यू का साथ मिलने वाला है।

डे 112.5 करोड़ रुपये
डे 220 करोड़ रुपये
डे 321 करोड़ रुपये
टोटल कमाई53.5 करोड़ रुपये

जॉली एलएलबी 3 हिट हुई या फ्लॉप

अक्षय कुमार की ये फिल्म तीन दिनों में ही 50 करोड़ रुपये आंकड़े को पार करती दिख रही है। ऐसे में पहला वीकेंड का ये कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर सकारात्मक प्रदर्शन का संकेत देता है। जिससे जॉली एलएलबी 3 के तीन दिनों को प्रदर्शन को देखते हुए हिट के रास्ते पर है क्योकि फिल्म पर ज्यादा खर्चा नहीं किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार अक्षय की फिल्म का तीसरा भाग महज 80 करोड़ से बना है। जिसे पार करने में इस बड़ी फिल्म के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होने वाली है। हालांकि फिर भी काफी हद तक कल से स्टार्ट हो रहे वर्किंग डेज पर अच्छे प्रदर्शन के लिए निर्भर रहना होगा।

Disclaimer: ध्यान दे लेख में उपस्थित जॉली एलएलबी 3 के तीन दिनों की कमाई के आंकड़े सेकनिल्क के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment