Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 35: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की कमाई में आई भारी गिरावट जानिए टोटल कलेक्शन

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 35: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 अब अपने अंतिम दिनों में चल रही फिल्म कमाई के मामले में काफी नीचे जा चुकी है। जिससे 120 करोड़ को टच करने के लिए मुश्किले बढ़ चुकी है। दरअसल कल 35वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके है जो जॉली एलएलबी 3 के पिछली सभी दिनों के कलेक्शन से कम है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 35 Collection कितना किया है।

Jolly LLB 3- कमाई में आई भारी गिरावट

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी पर्दे पर हिट रही है। दोनों कलाकारों की एक्टिंग साथ में दिलचप्स कहानी जो लोगों को काफी पसंद आई है। ऐसे में स्क्रीन पर सुपरस्टार अक्षय कुमार और सकारात्मक समीक्षा के चलते है ये फायनली 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने में कामयाब रही थी। किन्तु जो लक्ष्य इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में देखने को मिल रहा था। वो उसमे ये कामयाब नहीं हो पाई है।

मूवी पर लागत 120 करोड़ की बताई जा रही है किन्तु अभी भारत से ये रिकवर नहीं कर पाई। फ़िहलाल त्योहार पर कई दिनों की छुट्टिया होने के बावजूद कमाई में ग्रोथ की बजह गिरावट आई है। आइए जानते है कल की रिपोर्ट

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 35

दिवाली, गोवर्द्धन पूजा और फिर भैया दूज छुट्टी होने के बावजूद भी इसकी कमाई में कोई उछाल नहीं आया है। 33 और 34वें दिन फिल्म ने 16-16 लाख कमाए थे। किन्तु कल 35वें दिन जॉली एलएलबी 3 ने महज 11 लाख ही कमाए है। ऐसे में टोटल कमाई की बात करें तो, जॉली एलएलबी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 5 हफ्ते बिता लिए जहा शुरुआती 2 वीक से 100 कमाए थे किन्तु अगले तीन वीक से ये 20 करोड़ भी नहीं कमा सकी जिससे सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 ने 35 दिनों से 116.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

वीक 174 करोड़ रुपये
वीक 229 करोड़ रुपये
वीक 37.3 करोड़ रुपये
डे 220.5 करोड़ रुपये
डे 231 करोड़ रुपये
डे 241.15 करोड़ रुपये
डे 250.3 करोड़ रुपये
डे 260.45 करोड़ रुपये
डे 270.25 करोड़ रुपये
डे 280.25 करोड़ रुपये
डे 290.25 करोड़ रुपये
डे 300.4 करोड़ रुपये
डे 310.65 करोड़ रुपये
डे 320.35 करोड़ रुपये
डे 330.16 करोड़ रुपये
डे 340.16 करोड़ रुपये
डे 350.11 करोड़ रुपये
टोटल कमाई: 115.85 करोड़ रुपये

टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन हुआ इतना

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर बजट को वसूलकर जॉली एलएलबी 3 ने 50 करोड़ रुपये का प्रॉफ़िट करके इसने ओवरसीज से 31.5 करोड़ कमाए है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन:

Note: सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 35दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment