Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार की फिल्म ने उम्मेदों से अधिक बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। हालांकि पहले दिन नॉर्मल शुरुआत के बाद लगा की उनकी पिछली फिल्म केसरी 2 की तरह धीमी कमाई करेगी, लेकिन फिल्म ने तीन दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके एक बड़ी सक्सेस की और जा चुकी है। दरअसल कल जॉली एलएलबी 3 ने अपना वीकेंड कंप्लीट किया है। जिसका कलेक्शन कई फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन से ज्यादा हो चुका है। तो वही आज वो दिन जिसकी सभी की नजरे टिकी रहती है। चलिए जानते है आज Jolly LLb 3 Day 4 Collection कितना कर चुकी है।
Table of Contents
जॉली एलएलबी 3 ने आज चौथे दिन भी की शानदार कमाई
हाउसफुल 5 की तरह ही अक्षय कुमार की मौजूदा फिल्म की शुरुआत हुई है। उनकी जॉली एलएलबी 3 ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर आगाज किया है। वो इसे वित्तीय सफलता की तरफ लेकर जाने वाला है। क्योकि दूसरे पार्ट की तरह तीसरा पार्ट भी लोगों को एंटरटेन करता नजर आ रहा है। जिसमे डायरेक्टर सुभाष कपूर द्वारा पेश किया गया कानूनी कॉमेडी ड्रामा जिसमे दोनों अभिनेता की कॉमिक टाइमिंग उनके द्वारा बोले गए डायलॉग ने फिल्म को और रोमांचक बनाया है। साथ में सौरभ शुक्ला एक बार फिर से जज के वाले रोल छा चुके है। यही कारण है कि, जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन के बाद जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है।
कल संडे को मचाया धमाल
रिलीज से पहले कम चर्चा देखी जा रही थी। लेकिन दर्शकों की फेवरेट फ्रेंचाइजी की बजह से इसने बड़ी आसानी से डबल डिजिट में 12.75 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन कॉमेडी से भरपूर जबरदस्त कंटेट और शानदार रिस्पांस के कारण दूसरे दिन रिकॉर्ड तो उछाल के साथ कमाई की थी। सेकनिल्क के अनुसार 60% की ग्रोथ के साथ दूसरे दिन 20 करोड़ कमाए थे। किन्तु कल जॉली एलएलबी 3 ने पहले संडे को फिर धमाकेधार कमाई की, कमाए 21 करोड़।
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 4

आज की बात करें तो, आज जॉली एलएलबी 3 का चौथा दिन है। जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। वो इसलिए क्योकि वर्किंग डे है। कई सभी देखने चाहते है इस महत्वपूर्ण दिन पर कैसा प्रदर्शन करने वाली है। ऐसे में दर्शकों को बता दे कि, वर्किंग डे में भी जॉली एलएलबी 3 का प्रदर्शन कमजोर नहीं दिख रहा है। हालांकि कामकाज वाला दिन जिससे साधारण गिरावट देखी जा रही है।
डे | 12.75 करोड़ रुपये |
डे 2 | 20 करोड़ रुपये |
डे 3 | 21 करोड़ रुपये |
डे 4 | 5.5 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 59 करोड़ रुपये |
इन फिल्मों की टोटल कमाई को तीन दिनों में पछाड़ा
अक्षय की इस फिल्म ने वैसे तो, कई फिल्मों की टोटल कमाई को सिर्फ तीन दिनों में ही पीछे कर दिया, जिसमे ‘द बंगाल फाल्स’ ‘द भूतनी’ ‘आजाद’ जैसी कई फिल्में है किन्तु हाल ही में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों को पीछे कर चुकी है। दरअसल टाइगर श्राफ की बागी 4 16 दिनों से जहा 52.77 करोड़ की कमाई की है। साथ जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘परम सुंदरी’ 23 दिनों से 51.13 करोड़ कमाए। साथ ही जॉली एलएलबी 3 ने सन ऑफ सरदार 2 के 47 करोड़ को भी पीछे कर चुकी है।
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के चार दिनों के कलेक्शन बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 3: दूसरे दिन की रिकॉर्ड कमाई के बाद जॉली एलएलबी 3 संडे को मचा रही धमाल
- Jolly LLB 3 Movie Budget: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 बनी है मोटे बजट से, जानिए बजट कितना है

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।