Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 7: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 चल पड़ी है। 6 दिनों में ही कुमार की इस फिल्म ने रिकॉर्ड बना दिया है। लगातार 2025 में ये फिल्म चौथी 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है। दरअसल जॉली एलएलबी 3 100 करोड़ के पड़ाब को पार कर लिया है। जो दिखाता है कि, दर्शकों की उम्मीदों पर जॉली एलएलबी की तीसरी किस्त खरी उतरी है। क्योकि वर्किंग डेज का फिल्म पर ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। कल छठा दिन था चलिए जानते है आज Jolly LLB 3 Day 7 Collection कितना कर रही है।
Table of Contents
Jolly LLB 3 Box Office Collection-
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमे कॉमेडी ही नहीं बल्कि कहानी भी दमदार है जो सिनेमा प्रेमियों को कुछ सिखाकर जाती है। फिल्म में किसान को लेकर जो स्टोरी दिखाई गई है। उसकी तारीफ हुई है। साथ ही इस बार भी ये फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने से नहीं चूंकि, इस सीरीज में पहले से ही दो वकीलों के फनी डायलॉग, और जज की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग देखने को मिलती है। वही जॉली एलएलबी 3 ही इसी रास्ते पर जबरदस्त रिव्यू बटोरी कर मोटी कमाई कर रही है।
कल बुधवार को की इतनी कमाई
जॉली एलएलबी 3 कल भी अपने छठे दिन भी मोटी कमाई करने में सफल रही रही है। हालांकि फिल्म सफलता की और धीरे-धीरे बढ़ रही है। लेकिन फिर भी 70 करोड़ के पास पहुंच चुकी है। दरअसल कल छठे दिन जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन 4.5 करोड़ का रहा है। जो मंगलवार की कमाई से कम है। संडे के बाद Jolly LLB 3 की कमाई 10 करोड़ से नीचे रही है।
Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 7

अक्षय कुमार अरशद वारसी की फिल्म जिसे 6 दिन हो चुके है। इन छ दिनों में इनकी जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है। शानदार रिव्यूज और फिल्म में अक्षय की मौजूगी ने इसे सफलता के रास्ता पर चलाया, उनके फैंस फिल्म पर खूब प्यार बरसा रहे है यही कारण है कि, जॉली एलएलबी 3 ने बीते दो दिनों के वर्किंग डेज में बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ऑक्यूपेंशी देखी गई है। किन्तु आज कुछ खास ऑक्यूपेंशी नहीं रही है।
डे 1 | 12.5 करोड़ रुपये |
डे 2 | 20 करोड़ रुपये |
डे 3 | 21 करोड़ रुपये |
डे 4 | 5.5 करोड़ रुपये |
डे 5 | 6.50 करोड़ रुपये |
डे 6 | 4.5 करोड़ रुपये |
डे 7 | 4 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 77.75 करोड़ रुपये |
बनी लगातार चौथी 100 करोड़ी फिल्म
अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 समेत इस साल 2025 में चार फिल्में आ चुकी है। इन चारों ही फिल्मों ने दुनिया भर से 100 करोड़ के आंकड़ो को पार किया है। हालांकि भारतीय बॉक्स ऑफिस पर उनकी केसरी चैप्टर 2 100 करोड़ से पीछे रही थी। इसके अलाबा स्काई फोर्स, हाउसफुल 5 और अब जॉली एलएलबी 3 दुनियाभर में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।
Note: सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित जॉली एलएलबी 3 के 7 दिनों की कमाई के आंकड़े बताए गए है।
ये भी पढ़े…
- Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 6: जॉली एलएलबी 3 ने दुनिया भर में मचा दिया धमाल जानिए वर्ल्डवाइड कमाई
- Baaghi 4 Box Office Collection Day 20: 50 करोड़ के आसपास ही सिमट चुकी बागी 4 जानिए 20वें दिन की कमाई
- Katrina Kaif Pregnant: अक्षय कुमार ने दी बधाई, इंग्लिश और पंजाबी को लेकर की खास डिमांड

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।