Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 8: जॉली एलएलबी 3 की कमाई हुई धीमी, जानिए 8वें दिन का कलेक्शन

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 8: अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत तो धाकड़ हुई थी। लेकिन वीकेंड के बाद फिल्म की ज़ोरदार कमाई नहीं देखी जा रही है। जहा इस हिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त को जॉली एलएलबी 2 के पहले हफ्ते से अधिक कलेक्शन करना था। लेकिन उससे पीछे रही है। हालांकि ज्यादा अंतर नहीं है।

लेकिन फिर भी फिल्म तेजी से नहीं बढ़ रही है। कल भी रात तक इतनी खास ऑक्यूपेंशी नहीं देखी गई हालांकि आज जॉली एलएलबी 3 ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत कर दी है। चलिए जानते है जॉली एलएलबी 3 9वें दिन कितनी कमाई कर चुकी है।

जॉली एलएलबी 3 कर रही साधारण कमाई

अक्षय कुमार ने हाउसफुल 5 के बाद फिर से अपने फैंस को एंटरटेन किया है। हालांकि इस बात तो, सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि उनकी इस कॉमेडी फिल्म ने सभी को प्रभावित किया है। जिनकी एक्टिंग और कहानी इस बार दर्शकों को दोनों पसंद आई है। यही कारण है कि, शुरुआत बिजनेस के लिहाज से सकारात्मक रही थी। लेकिन पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी वर्किंग डेज में कमजोरी देखी जा रही है। हालांकि दूसरे हफ्ते में बेहतर प्रदर्शन करना एक सफल कदम होगा।

कल जॉली एलएलबी 3 ने 7वें दिन की सिर्फ इतनी कमाई

पहले हफ्ते के वर्किंग डेज में 4 से 5 करोड़ को टच करना वो भी एक हिट फ्रेंचाइजी, और साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म के लिए सही नहीं है। जो फिल्म के साधारण कलेक्शन को दर्शता है। हालांकि बजट ज्यादा नहीं जिससे फिल्म धीरे-धीरे अच्छे रास्ते पर चलते हुए हिट का टैग ले सकती है। क्योकि सातवें दिन का कलेक्शन भी जॉली एलएलबी 3 का कुल 4 करोड़ का रहा है। जबकि रविवार, शनिवार को 20 करोड़ को टच किया था।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 8

(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

जॉली एलएलबी 3 की दूसरे हफ्ते में नई शुरुआत हुई है। जहा इसे फायदा मिल सकता था। किन्तु इस वीकेंड में पवन कल्याण की एंट्री हो चुकी है। जिसका बड़े पैमाने पर क्रेज देखा जा रहा है। हिन्दी भाषा में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जिससे सीधे तौर पर अक्षय की जॉली एलएलबी 3 की कमाई पर असर पड़ रहा है।

डे 112.5 करोड़ रुपये
डे 220 करोड़ रुपये
डे 321 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.5 करोड़ रुपये
डे 64.5 करोड़ रुपये
डे 74 करोड़ रुपये
डे 83.75 करोड़ रुपये
टोटल कमाई77.75 करोड़ रुपये

जॉली एलएलबी 2 का एक हफ्ते का कलेक्शन

बता दे कि, कम बजट में बनी 2019 की जॉली एलएलबी 2 कामयाब रही थी। जिसका कलेक्शन 2025 की तीसरी किस्त से अधिक रहा था। हालांकि कुल 3.71 करोड़ का अंतर है। नीचे हमने अक्षय की जॉली एलएलबी 2 के हफ्ते के कलेक्शन बताए है।

डे13.20 करोड़ रुपये
डे17.31 करोड़ रुपये
डे19.95 करोड़ रुपये
डे7.26 करोड़ रुपये
डे9.07 करोड़ रुपये
डे5.89 करोड़ रुपये
डे5.03 करोड़ रुपये
टोटल कमाई77.71 करोड़ रुपये

Disclaimer: सेकनिल्क के अनुसार जॉली एलएलबी 3 के 8 दिनों के कलेक्शन बताए गए है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment