Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 9: जॉली एलएलबी 3 के सामने फीकी रही पवन की ओजी

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 9: जॉली एलएलबी 3 का क्रेज कम होते जा रहे है लेकिन फिल्म को दाद देने पड़ेगी, क्योकि इस पर साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओजी’ के रिलीज होने पर कुछ असर नहीं पड़ा है। हालांकि ओपनिंग डे कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। लेकिन अक्षय की फिल्म के सामने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर ओजी का जादू नहीं चल पाया है। जिससे नॉर्थ में अकेली जॉली एलएलएलबी 3 राज कर रही है। जल्द हो 100 करोड़ को टच करेंगी चलिए जानते है Jolly LLB 3 Day 9 Collection के बारें में।

Jolly LLB 3-धीरे-धीरे कर रही कमाई

इस बार भी अक्षय कुमार जॉली वाले अवतार से दर्शकों को हसाने में सफल रहे है। उनकी ये फिल्म दर्शकों को सिर्फ हसाती ही नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है। जो कही न कही इस फिल्म के लिए बिजनेस के लिहाज से अच्छा रहा है। कहानी को मिला सकारात्मक रिस्पांस, जिससे दर्शकों सिनेमाघरों की तरफ आकर्षित हुए है। ऐसे में अब धीरे-धीरे अपनी कमाई से संकेत दे रही जल्द ही एक शानदार आंकड़ो को टच करेंगी।

जॉली एलएलबी 3 का 8वें दिन का कलेक्शन

अक्षय और अरशद वारसी पहली 2 किस्त ने बॉक्स ऑफिस अच्छा कारोबार किया था। इसकी लास्ट किस्त 2019 में रिलीज हुई थी। ऐसे में 2025 में आया मौजूदा तीसरा पार्ट उतना अधिक कलेक्शन नहीं कर रहा है। जो एक तीसरे पार्ट होने के नाते करने चाहिए थी। फ़िहलाल धीर-धीरे ही सही 70 करोड़ को पार कर चुकी है। सात वे दिन जहा 4 करोड़ कमाए किन्तु सेकनिल्क के अनुसार कल भी 8वें जॉली एलएलबी 3 ने 3.75 करोड़ कमाए।

Jolly LLB 3 Box Office Collection Day 9

Jolly LLB 3 Day 9 Collection
(इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

नई फिल्मों का ज़ोर इस समय जॉली एलएलबी 3 पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। क्योकि इस समय ज्यादा से ज्यादा ऑडीयंस इस कोर्ट ड्रामा फिल्म की और आकर्षित हो रही है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी कमाई रोजाना की ठीक ठाक है। आज दूसरा शनिवार है जिससे अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 5 करोड़ को पार कर सकती है।

डे 112.5 करोड़ रुपये
डे 220 करोड़ रुपये
डे 321 करोड़ रुपये
डे 45.5 करोड़ रुपये
डे 56.5 करोड़ रुपये
डे 64.5 करोड़ रुपये
डे 74 करोड़ रुपये
डे 83.75 करोड़ रुपये
डे 96.5 करोड़ रुपये
टोटल कमाई84.25 करोड़ रुपये

जॉली एलएलबी 3 के सामने फीकी रही पवन की ओजी

जी हा अक्षय की फिल्म के समाने पवन कल्याण की ओजी का जादू नहीं चल पाया है इसने साउथ में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग ली है। किन्तु नॉर्थ में जॉली एलएलबी 3 के सामने ओजी फीकी रही है। जिसकी कमाई अक्षय की फिल्म से बेहद कम है। दरअसल पवन कल्याण की ओजी का हिन्दी कलेक्शन बहुत कम है। जो सिर्फ पहले दिन का 50 लाख का था। जबकि जॉली एलएलबी 3 इसके रिलीज होने के बावजूद 4 करोड़ की कमाई कर गई थी।

Disclaimer: ध्यान दे लेख में जॉली एलएलबी 3 के 9 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment