Jolly LLB 3 Day 1 Advance Booking: जानिए जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से कितना कलेक्शन किया है

Jolly LLB 3 Day 1 Advance Booking: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आगामी फिल्म की एडवांस बुकिंग को शुरू हुए 24 घंटों से अधिक समय हो चुका है। ऐसे में फिल्म ने धीरे शुरुआत करते हुए 2 करोड़ के पार जाने वाली है। हालांकि जॉली एलएलबी 3 को रिलीज होने में अभी तीन दिनों समय बचा हुआ है। जो एडवांस बुकिंग को लेकर अच्छा संकेत है चलिए जानते है Jolly LLB 3 Advance Booking से कितना पैसा कमा चुकी है।

Jolly LLB 3 Advance Booking की रिपोर्ट के बारें में

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार जिनकी हाउसफुल 5 इससे पहले स्काई फोर्स, और केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है इन फिल्मों का कारोबार और प्रदर्शन उनकी पिछली फिल्मों की खराब कमाई से बेहतर रहा है। ऐसे में अब वे फिर से अपनी नई फिल्म जॉली एलएलबी 3 से धमाल मचाने के लिए तैयार है। फिल्म ने पॉज़िटिव माहौल बना रखा है जिससे एडवांस बुकिंग में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। इसकी बजह फ्रेंचाइजी आइए जानते है ताजा रिपोर्ट

Jolly LLB 3 Day 1 Advance Booking

24 घंटे पहले अक्षय कुमार की फिल्म के एडवांस बुकिंग के द्वार खोले गए थे। जहा इसकी एडवांस बुकिंग से हुई कमाई बता रही पहले दिन इसे बम्पर ओपनिंग मिल सकती है। क्योकि ये एडवांस बुकिंग से 2 करोड़ को पार जाने वाली है। दरअसल सेकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 16 सितंबर को 12 बजे तक ब्लॉक सीट से 1.99 करोड़ कमा लिए है। जिसकी टिकट्स बिक्री 19 हजार 863 2डी फॉर्मेट में हो चुकी है। और शो की संख्या की 3520 है। ऐसे में रिलीज से पहले जॉली एलएलबी 3 अग्रिम बुकिंग से 6 से 7 करोड़ को टच कर सकती है।

जिससे कहा जहा रहा 15 करोड़ से ज्यादा अक्षय की ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर सकती है। हालांकि असली पता तो 19 सितंबर को चल पाएगा, देखना दिलचप्स होंगा क्या अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 को धमाकेधार ओपनिंग दिलाने में कामयाब होंगे।

फिल्म के बारें में

तीसरी किस्त को डायरेक्ट करने की कमान निर्माता आलौक जैन ने सुभाष कपूर को दी है। जिसमे दो वकील का ड्रामा कोर्ट में देखने को मिलेंगा, जिसमे सौरभ शुक्ला का जज वाला किरदार पिछले दो पार्ट की तरह फिर से असरदार साबित हो सकता है। स्टार स्टुडियो18 के बैनर तले बनी इस फिल्म में कुरैशी, सीमा बिस्वास, अमृता राव और अननु कपूर भी नजर आएगे।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment