Jolly LLB 3 Trailer Release Date: कॉमेडी से भरपूर जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर जल्द आने वाला वाला

Jolly LLB 3 Trailer Release Date: अक्षय कुमार फिर से जॉली मिश्रा वाले रोल से जज के नाक में दम करने वाले है। जिसकी झलक देखने को मिल चुकी है। हाल ही में कॉमेडी और शानदार डायलॉग से ‘जॉली एलएलबी 3’ का शानदार टीजर रिलीज हो चुका है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टीजर में अक्षय कुमार फिर से पिछले पार्ट की तरह जगदीश्वर मिश्रा के रोल में नजर आए है। जिनकी थोड़ी झलक देखने को मिली है ऐसे में फैंस ट्रेलर के लिए एक्साइटेड है चलिए जानते है Jolly LLB 3 का Trailer कब रिलीज हो सकता है।

Jolly LLB 3 का टीजर हो चुका रिलीज अब ट्रेलर की बारी

सुपरस्टार हर बार की तरह 2025 में कई फिल्मों में नजर आ चुके है। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ चौथी फिल्म होने वाली है। जो न केवल शानदार कमाई करना वादा करती बल्कि एंटरटेनर कहानी का वादा भी करती है। सिनेमा प्रेमियों के बीच में ये फिल्म अपनी कहानी की बजह लोकप्रिय है। अब तक दो पार्ट रिलीज हो चुके है। जो लोगों को काफी पसंद आए है। खास कर 2017 में रिलेज हुई ‘जॉली एलएलबी 2’ को खूब पसंद किया गया था। ऐसे में अब अक्षय कुमार फिर से तीसरी किस्त में धमाल मचाने वाले है। टीजर जारी हो चुका है। लोगों को अब ट्रेलर का इंतेजार है।

Jolly LLB 3 Trailer Release Date

जॉली एलएलबी 3 का टीजर रिलीज होने के बाद अब निर्माता ट्रेलर और गानों की रिलीज में लग चुके है। बहुत जल्द इसका फर्स्ट सॉन्ग रिलीज होगा, लेकिन ट्रेलर रिलीज की बात करें तो, कथित तौर पर अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर अगस्त के लास्ट में या फिर सितंबर के शुरुआत हफ्ते में रिलीज़ होगा। हालांकि कोई आधिकारिक ऐलान नहीं है। किन्तु हर फिल्मों की तरह अगस्त के लास्ट में या सितंबर के शुरुआत हफ्ते में ट्रेलर रिलीज हो सकता है।

जॉली एलएलबी, 2 ने की थी तगड़ी कमाई

इस फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट में अरशद वारसी नजर आए थे। फिल्म में उनका रोल लीड हीरो के तौर पर था। फिल्म शानदार अभिनय और कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म हिट रही थी। इसने अपने बजट से काफी अधिक कमाई की थी। रिपोर्ट के अनुसार 2013 में रिलीज हुई इसका लाइफटाइम कलेक्शन 48.7 करोड़ था। जबकि बजट 10 करोड़ का। इसके बाद जब इस फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार की एंट्री हुई थी। तब इस फिल्म का बिजनेस और अधिक पहुंचा 2017 में रिलीज हुई इस फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट ने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। इस पर कुल लागत 45 करोड़ की आई थी।

रिलीज डेट और स्टार कास्ट

सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म जिन्होंने दोनों किस्त का निर्देशन किया है। इस बार तीसरा पार्ट भी उनके ही डायरेक्शन में बनकर तैयार हुआ है। जो 19 सितंबर 2025 को रिलीज होगा। जिसमे अक्षय कुमार, हुमा कुरैशी की जोड़ी फिर से नंजर आएगी। तो वही अहम रोल में अरशद वारसी की बापसी हुई है। और पहली की तरह शानदार रोल में सौरभ शुक्ला और अन्नू कपूर नजर आएगे।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment