Kanguva Box Office Collection Day 1: तमिल सिनेमा की सबसे मच अवेटेड फिल्म ‘कंगुवा’ को लंबे समय के बाद फायनली आज इंडिया और ओवरसीज मे बड़े पैमाने पर रिलीज कर दिया हैं। और रिलीज होते ही कंगुवा ने एक नॉन हॉलिडे पर एक अच्छी शुरुआत की हैं। आज सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन हैं आइए जानते हैं। Kanguva Opening Day पर कितना कमा कर रही हैं।
Table of Contents
Kanguva Box Office Collection
कंगूवा जिसमे सूर्या के साथ बॉलीवुड के बॉबी देओल और दिशा पटानी और आरश शाह, योगी बाबू मुख्य रोल में नजर आए हैं। जिसे बेहतरीन डायरेक्टर शिवा ने डायरेक्ट किया हैं। इस तमिल फिल्म का लोग कई दिनों से इंतेजार कर रहे थे क्योकि इसकी पहले इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हो गई थी। ऐसे में दर्शको इसके लिए लंबा इंतेजार करना पड़ा, फ़िहलाल आज 14 नवंबर को इंडिया और दुनिया भर में कंगुवा को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। आइए जानते है इसके पहले दिन के कलेक्शन क्या रहने वाले हैं।
Kanguva Box Office Collection Day 1
कंगुवा जिसे बड़े पैमाने पर 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर ओवरसीज कंट्री सहित रिलीज किया गया हैं। जिसकी बजह से इसका बज भी काफी बना हुआ था। इस तमिल फिल्म का हिन्दी में भाषा में पहले ही ट्रेलर रिलीज किया जा चुका हैं। जिसे देखने के बाद ऑडीयंस इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हो गई थी।
अगर कंगुवा की पहले दिन कमाई की बता करें तो, आज इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं से कंगुवा ओपनिंग डे पर अनुमानित 40 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शुरुआत कर कर सकती हैं। जो एक अच्छी कमाई मानी जा सकती हैं। क्योकि भले ही ये कंगुवा धीमी शुरुआत कर रही हो लेकिन इस सप्ताहांत तक रिकॉर्ड कलेक्शन होंगा।
कंगुवा की देर से एडवांस
कंगुवा जिसका इंतेजार हिन्दी ऑडीयंस को भी था लेकिन मेकर्स ने इस इस तमिल फिल्म की एडवांस बुकिंग देर से चालू की है। यदि कंगुवा की कई दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू होती तो ओपनिंग डे कलेक्शन इससे ज्यादा की संभावना थी। बता दे कंगुवा आंध्रा प्रदेश और अरुणाचल प्रेदेध में अन्य की तुलना में बेहतर परफॉरमेंस दिखा रही हैं।
लाइफटाइम में 2,000 करोड़ रुपए की कमाई
जी हा कंगुवा अपने लाइफटाइम में दुनिया भर से 2000 करोड़ रुपए की कमाई करेंगे, ऐसा हम नहीं बल्कि इस फिल्म के मेकर्स ज्ञानवेल राजा का कहना था। उनका मानना हैं की, ‘कंगुवा’ 2000 करोड़ की कमाई करेंगी, ऐसे में अब पता लग जाएंगा ये फिल्म कितनी कमाई और अपने लाइफटाइम में कहा तक जाने वाली हैं। फ़िहलाल अभी ऑडीयंस इस तमिल फिल्म के लिए ज्यादा एक्साइमेंट दिखा रही हैं।
350 करोड़ रुपए में बनी हैं कंगुवा
अगर कंगुवा के बजट की बात करें तो, रिपोर्ट के अनुसार इसे 300 से 350 करोड़ रुपए का हैं। जिसमे आपको इतिहास और साइंस फिक्शन का शानदार मेल दिखाया गया हैं। डायरेक्टर शिवा ने कहा की कंगुवा अतीत और भविष्य की रोमांचित कहानी हैं। इमसे सूर्या इसमे 2 लुक मे नजर आने वाले हैं।