Kanguva Box Office Collection Day 7: कंगुवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 कितना रहा

Kanguva Box Office Collection Day 7: सूर्या और बॉबी देओल की मच अवेटेड फिल्म कंगुवा ने जिस तरह से रिलीज से पहले बज बना रखा था। उसके अनुसार कंगुवा ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया हैं। 14 दिसंबर को रिलीज होने वाली कंगुवा अभी इसे एक हफ्ता भी नहीं हुआ हैं। लेकिन खराब रिस्पांस की बजह से ये डबल डिजिट के नंबरो से उतर गई हैं। बही आज इस एक्शन फिल्म का 7 वां दिन हैं। लेकिन इसकी जो कमाई वो हैरान करने वाली हैं। आइए जानते हैं कंगुवा के 6 दिनों का टोटल कलेक्शन और साथ ही कंगुवा आज 7 वें दिन क्या कमाल कर रही हैं।

Kanguva Box Office Collection In Hindi

सुपरस्टार सूर्या जिसमे वें धमाकेदार एक्शन करते नजर आ रहे है। लेकिन इसके बाद भी ऑडीयंस को सिनेमाघरों मे लाने मे असमर्थ रहे हैं। तो वही खलनायक से लोगों को दीवाने बनाने वाले बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल भी खलनायक भूमिका मे लोगों को अपनी कंगुवा से अपनी छाप छोड़ने ये भी असफल रहे हैं। तो वही सुकुमार का भी डायरेक्शन भी ऑडीयंस को थिएटर मे बांधे रखने के लिए असफल साबित हुआ हैं। यही कारण हैं की सूर्या और बॉबी देओल की ये फिल्म 1 हफ्ते मे ही सिमटती हुई नजर आ रही हैं।

जी हा दोस्तों कंगुवा जिसका क्रेज रिलीज से पहले आउटस्टैंडिंग था। हिन्दी ऑडीयंस भी कंगुवा के लिए काफी एक्साइटेड थी। रिलीज से पहले ट्रेड एक्सपर्ट की प्रेडिक्शन थी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी लेकिन जब कंगुवा रिलीज हुई तो, सबकी उम्मीदें पर पानी फेर दिया हैं। इस तमिल फिल्म को रिलीज हुए आज 1 हफ्ता हो जाएंगा लेकिन इसने अपने कमाई से अभी तक मेकर्स निरास किया हैं।

कंगुवा ने जहा पहले ही दिन से एवरेज शुरुआत लेते हुए कुल 24 करोड़ रुपए नेट कमाई इंडिया बॉक्स ऑफिस पर की थी। हैरान करने वाली बात ये हैं। ये सभी भाषा का नेट कलेक्शन जो एक तरह से खाफी खराब शुरुआत थी। तो वही दूसरे दिन फिल्म का हाल इससे भी बूरा हुआ ऑडीयंस की खराब रिस्पांस की बजह कंगुवा का कलेक्शन दूसरे दिन नीचे स्तर पर चला गया हैं। इसने 9.5 करोड़ रुपए की कमाई सभी भाषा से की थी।

Kanguva Box Office Collection Day 7
Kanguva Box Office Collection Day 7

Kanguva Box Office Collection Day 6

तो वही तीसरे दिन जहा कंगुवा ने 9.85 करोड़ रुपए और चौथे दिन 10.25 करोड़ रुपए 5 वें दिन कंगुवा ने 3.15 करोड़ रुपए कमाए और कल कंगुवा का छटा दिन था। और जो इसने कमाई की हैं। उससे लग रहा हैं ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्दी सिमटने वाली हैं। इसने मंडे को सेकनिल्क के अनुसार 3.15 करोड़ रुपए की कमाई की हैं। जिसमे मात्र तमिल से था 1.42 करोड़, और हिन्दी से 0.7 करोड़, तेलुगु से 1 करोड़, मलयालम से 0.01 करोड़ और कन्नड से 0.02 करोड़ रुपए ही कमा सकी हैं।

DayIndian Net Collection
124 करोड़ रुपये
29.5 करोड़ रुपये
39.85 करोड़ रुपये
410.25 करोड़ रुपये
53.15 करोड़ रुपये
6 3.15 करोड़ रुपये

Kanguva Box Office Collection Day 7

ऐसे मे कंगुवा का 6 दिनों का टोटल कलेक्शन केवल इंडिया से 60 करोड़ से ज्यादा का हो चुका हैं। तो वही आज इसका 7 वां दिन हैं। कंगुवा आज भी बॉक्स ऑफिस पर विफल साबित हो रही हैं। सेकनिल्क के अनुसार कंगुवा ने 7 वें दिन अभी तक 0.2 करोड़ की ही नेट कमाई कर ली हैं। सभी भाषा से ये रिपोर्ट लाइव डेटा पर आधारित हैं।

बजट से काफी दूर कंगुवा

रिलीज से पहले कंगुवा के मेकर्स ने कहा था की इसका कलेक्शन 2000 करोड़ रुपए होंगा लेकिन 7 दिनों मे इसने 70 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार नहीं किया हैं। जो काफी खराब प्रदर्शन हैं। कंगुवा की हालत ये हो गई की, इंडिया से 100 करोड़ रुपए कमाने भी संघर्ष कर रही हैं। बता दे की इसका बजट अभी काफी दूर हैं रिपोर्ट के अनुसार कंगुवा को 350 करोड़ के साथ बनाया गया हैं। ऐसे मे कंगुवा अभी तक कलेक्शन 60 करोड़ रुपये के आसपास हैं। जो मेकर्स के लिए चिंताजनक हैं।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment