Kannappa Box Office Collection Day 1: क्या पहले दिन कन्नप्पा रच रही इतिहास जाने पहले दिन कितनी हो रही कमाई

Kannappa Box Office Collection Day 1: जिसका इंतेजार साउथ के साथ हिन्दी ऑडीयंस कर रही थी वो आज 27 जून को खत्म हो चुका है आज दुनिया भर के सिनेमाघरों में कन्नप्पा ने एंट्री मार ली है। ऐसे में दर्शक जो इस फिल्म की अनूठी कहानी को लेकर काफी एक्साइटेड थे। उनके के लिए ये पौराणिक फिल्म सफल होते हुए नजर आ रहा है दरअसल कन्नप्पा के अच्छे रिव्यू सामने आते दिख रहे है। जिससे बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती दिन शानदार माहौल देखा जा रहा है जिसकी बजह अक्षय कुमार और प्रभास बड़े सितारे भी है जिनकी मौजूदगी में फिल्म ओपनिंग डे पर बेहतरीन कलेक्शन की और है। चलिए जानते Kannappa Day 1 Collection कितना होने वाला है।

Kannappa Box Office Collection

तेलुगु सिनेमा की कन्नप्पा इस आल की मोस्ट अवटेड फिल्मों में से एक थी। जिसका बज तेलुगु, मलयालम ऑडीयंस के बीच में भी देखा जा रहा था। जिसकी बजह इसकी दिलचप्स कहानी और बड़े सुपरस्टार का फिल्म में होना है जो कई समय से सिनेमा प्रेमियों का ध्यान आकर्षित कर रही थी। ऐसे में लंबे इंतेजार के बाद कन्नप्पा कई फिल्मों के बीच में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जहा इस तेलुगु फिल्म से इसकी कहानी और कलाकारों की परफॉरर्मेंस को लेकर लोगों ने जो उम्मीदें लगाई थी उसमे कन्नप्पा सफलता हासिल कर रही है। दरअसल जो रिव्यू सामने आए है वो इस तेलुगु फिल्म के लिए पॉज़िटिव है।

जिसमे कन्नप्पा बने विष्णु मांचू की एक्टिंग लोगों को काफी प्रभावित कर रही है एक्शन के साथ उनका भक्ति रूप जिसमे उन्होंने अपने इमोशनल रोल से भी लोगों से प्रशंसा लूटी ली है। तो वही शिव बने अक्षय कुमार और प्रभास बने रुद्र कैमियो उपस्थित छाफ छोड़ने वाली है। साथ ही मलयालम एक्टर मोहनलाल और काजल अग्रवाल ने सिनेमा प्रेमियों ने अपने रोल से आकर्षित किया है। फ़िहलाल दर्शक कन्नप्पा की कहानी और इसके डायरेक्शन की तारीफ़ करते नजर आ रहे है। आइए जानते है कन्नप्पा के ओपनिंग कलेक्शन के बारें में

Kannappa Box Office Collection Day 1
Kannappa Box Office Collection Day 1

Kannappa Box Office Collection Day 1

मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनी कन्नप्पा का आज बॉक्स ऑफिस पर पहल दिन है जिसके जबरदस्त रिव्यू और लोकप्रिय कलाकार इसे एक अच्छी शुरुआत दिलाते हुए नजर आ रहे है। हालांकि नई मूवी ‘माँ’ और आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ साथ ही हाउसफूल 5 के सामने ‘कन्नप्पा’ को नॉर्थ से खतरा नजर आ रहा है। साथ ही तेलुगु और मलयालम में भी माहौल देखते हुए ये पहले दिन सामान्य ओपनिंग लेती हुई दिख रही है। दरअसल विष्णु मांचू की कन्नप्पा ने भारत से पहले दिन 9.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।

Kannappa Day 1 Collection लाइव रिपोर्ट

DayIndian Net Collection
Day 19.35 करोड़ रुपये

कन्नप्पा का बजट कितना है?

बड़े पैमाने पर रिलीज हुई कन्नप्पा जिसे शूट करने में निर्माता ने कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये का महंगा बजट का इस्तेमाल किया है जो कन्नप्पा के लिए इस लागत को वसूलना आसान होना चाहिए क्योकि शानदार रिव्यू और मजबूत स्टार कास्ट के साथ दिलचप्स कहानी जो सिनेमा प्रेमियों को बड़ी संख्या के साथ कन्नप्पा सिनेमाघरों की और आकर्षित करेंगी।

फिल्म के बारें में

कन्नप्पा सच्ची घटना पर बनी है भगवान शिव के भक्त ‘कन्नप्पा’ की कहानी को दर्शाती है इस महान किरदार को विष्णु मांचू ने निभाया है। जो फिल्म के प्रमुख एक्टर है जिसमे सहकलाकारों की भूमिका में मोहन बाबू, ब्रह्मानंदम, मधु, मुकेश ऋषि जैसे अन्य कई कलाकार नजर आए है। फिल्म के निर्माता मोहन बाबू है।

Kannappa Box Office Collection Day 1

आंकड़े जल्द उपलब्ध होंगे है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment