Kannappa Box Office Collection Day 2: साउथ और हिन्दी ऑडीयंस को एक्साइटेड करने वाली कन्नप्पा जिसे कल 27 जून को इंडियन और विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। रिलीज होते ही कन्नप्पा ने शानदार रिव्यू बटोरे है जिससे पहले दिन का कलेक्शन भी काजोल की हॉरर फिल्म से काफी ज्यादा रहा है हालांकि जिस तरह का बज इस बिग बजट मूवी देखने को मिल रहा था। वो कन्नप्पा की रिलीज दौरान फीका नजर आया है। ऐसे में फिल्म ब्लॉकबस्टर ओपनिंग नहीं ले पाई है।
लेकिन सबसे अहम इस पौराणिक फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों से प्रशंसा वाली प्रतिक्रिया बटोरी है। जिसका फायदा आज सेकंड डे पर मिलने वाला है जिसकी कमाई ग्रोथ देखने को मिल रही है दरअसल आज कन्नप्पा का सेकंड डे है। चलिए जानते है Kannappa Day 2 Colllection कितना कर पा रही है।
Table of Contents
Kannappa Box Office Collection
साल की साबसे बड़ी मच अवेटेड फिल्मों में से एक कन्नप्पा जिसे कल 27 जून साउथ के साथ नॉर्थ में रिलीज कर दिया गया है जिसमे कई बड़े कलाकार देखने को मिलें जिनके किरदार को देखने के लिए फैंस काफी बेकरार नजर आ रहे थे। खास कर हिन्दी ऑडीयंस अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी। जिन्हें एक्टर ने निरास नहीं किया है भगवान शिव के रोल में एक्टर को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कुल मिलाकर कन्नप्पा फिल्म की अभी तक सकारात्मक चर्चा रही है। लेकिन ओपनिंग डे को लेकर जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदें थी कन्नप्पा उसमे कमजोर रही है। तो वही आज से इससे काफी उम्मीदें है।
कन्नप्पा के पहले दिन की कमाई
बॉक्स ऑफिस पर इतिहासिक ओपनिंग का माहौल बनाने वाली विष्णु मांचू की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर ओपनिंग लेने में विफल रही है हालांकि दर्शकों के बीच में ट्रेलर से ही कन्नप्पा ने अच्छी हाइप क्रिएट की थी थी लेकिन लास्ट के दिनों में इसकी चर्चा में कम रही है जिससे ये तेलुगु फिल्म डबल डिजिट के आंकड़ो को भी टच नहीं कर सकी, दरअसल सभी भाषा में कल भारत से कन्नप्पा ने पहले दिन कुल 9.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। जिसे एक साधारण ओपनिंग है।
Kannappa Box Office Collection Day 2
बड़े बजट के साथ बनाई गई कन्नप्पा जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया तो मिली है किन्तु बॉक्स ऑफिस आंकड़े इतिहासिक देखने को नहीं मिल रहे है मगर आज बेहतर उम्मीद रख सकते है क्योकि फिल्म ने कल सकारात्मक चर्चा बटोरी रही दरअसल आज दूसरा दिन है। जिसकी कमाई सेकंड डे पर सेकनिल्क के अनुसार 7.15 करोड़ की रही है

Kannappa Day Wise Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 9.35 करोड़ रुपये |
Day 2 | 7.15 करोड़ रुपये |
टोटल कमाई | 16.50 करोड़ रुपये |
कन्नप्पा हिट या फ्लॉप?
ये माइथोलॉजिकल फिल्म महंगे बजट के साथ बन कर तैयार हुई जिसे हिट होने के लिए अपनी धीमी चाल को रफ्तार में बदलना होंगा दरअसल कन्नप्पा का बजट 200 करोड़ का है ऐसे में इस तेलुगु फिल्म को भारत से इस लागत को पार करना होंगा, जिसके लिए कन्नप्पा को बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करनी की आवश्यकता है। फ़िहलाल संडे के कलेक्शन से पता चलने वाला है कन्नप्पा की कमाई हिट रहने वाली है या फ्लॉप।
फिल्म के बारें में
बता दे कि, फिल्म भगवान शिव के भक्त ‘कन्नप्पा’ पर बनाई गई है। इस भूमिका में स्क्रीन पर विष्णु मांचू नजर आए है। जो फिल्म का लीड किरदार है। इनके अलाबा प्रभास, अक्षय, मोहन बाबू, काजल अग्रवाल, मोहनलाल जैसे कई कलाकार इस फिल्म का हिस्सा है। जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है।
Disclaimer: कलेक्शन की रिपोर्ट Sacnilk के अनुसार है जिसमे अंतर देखने को मिल सकता है। इन आंकड़ों की Utsuk Khabar द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े…
- Maa Box Office Collection Day 1: काजोल की फिल्म ‘माँ’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कर रही धाकड़ कमाई
- Lahore 1947: लाहौर 1947 की रिलीज से को लेकर आई बूरी खबर, दर्शक होंगे निरास
- Kannappa Movie Review in hindi: कन्नप्पा का पहला रिव्यू आया सामने जानिए कैसी रही फिल्म

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।