Kannappa Box Office Collection Day 8: कन्नप्पा पहले हफ्ते में 50 करोड़ से दूर, जानें आठवें दिन की कमाई

Kannappa Box Office Collection Day 8: हिन्दी महाकाव्य आधारित फिल्म कन्नप्पा जिसका बॉक्स ऑफिस पर संघर्षपूर्ण प्रदर्शन जारी है। फिल्म की जो स्थिति नजर आ रही है। उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, इसका लाइफटाइम कलेक्शन उम्मीदों से बेहद कम होने वाला है। जिसका संकेत पहले हफ्ते की कमाई से मिल चुका है। दरअसल कैमियो रोल में नजर आए अक्षय कुमार और विष्णु मांचू की ये फिल्म सिनेमाघरों में पहला हफ्ता गुजार चुकी है। ऐसे में पहले वीक में ‘कन्नप्पा’ का बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा बोलबोला नहीं देखा गया, आज ये दूसरे हफ्ते की शुरुआत कर रही है चलिए जानते है कन्नप्पा 8 वे दिन की कमाई के बारें में।

Kannappa Box Office Collection

भगवान शिव की भक्ति पर आधारित एक सच्ची कहानी ‘कन्नप्पा’ जिसमे कई कलाकार विष्णु मांचू, मोहन बाबू, अक्षय, प्रभास, काजल अग्रवाल समेत कई एक्टर्स इस पौराणिक फिल्म में नजर आए है। जिसे बनाने में निर्माता को कई साल लगे। साथ ही मोटा बजट भी लगा है। किन्तु जो अपेक्षा थी। कन्नप्पा उसमे खरी नहीं उतर पा रही है। दरअसल अनुमानित तौर पर रिलीज से पहले कलेक्शन ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा था। परंतु इसकी ओपनिंग भी कुछ खास नहीं रही। पहले दिन के बाद कन्नप्पा की कमाई स्तर हमेशा नीचे की तरफ आया है। जिससे फिल्म के पहले हफ्ते के जो कलेक्शन रहने चाहिए थे। वो नहीं रहे।

कन्नप्पा का पहला हफ्ता का कलेक्शन

दरअसल कल से कन्नप्पा ने सात दिनों का हफ्ता कंप्लीट कर लिया है। जो 35 करोड़ के ऊपर नहीं गया। 9.25 करोड़ की ओपनिंग लेकर ये मंडे को तेजी से नीचे आई थी। इसी के साथ 5 वे दिन 2 करोड़ से कम कलेक्शन किया और कल अक्षय कुमार और विष्णु मांचू की कन्नप्पा का सात वां दिन था। जिसके कलेक्शन कुल 1.35 करोड़ के रहे है। जो कमजोर स्थिति को दर्शाते है। ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कन्नप्पा ने 7 दिनों से 30.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Kannappa Box Office Collection Day 8
Kannappa Box Office Collection Day 8

Kannappa Box Office Collection Day 8

मोहन बाबू द्वारा निर्मित कन्नप्पा ने अपने दूसरे हफ्ते के सिनेमाघरों में एंट्री मार ली है। ऐसे में जहा पहले ‘माँ’ और ‘सितारे जमीन पर’ मूवी इसकी कमाई को प्रभावित कर रही थी। किन्तु अब इस फिल्म के सामने जहा नॉर्थ में आदित्य रॉय कपूर की ‘मेट्रो इन दिनों’ रिलीज हो रही है किन्तु साउथ में नितिन की ‘थम्मुडु’ रिलीज हो रही है। जिससे आज और भी कम कमाई होते हुए दिख रही है। कन्नप्पा ने आज 8 वे दिन 0.35 करोड़ की कमाई की है।

कन्नप्पा को मिले थे शानदार रिव्यू

27 जून को रिलीज हुई विष्णु मांचू की मूवी ने अच्छे रिव्यू प्राप्त किए थे। समीक्षकों ने लीड एक्टर और अक्षय, प्रभास के कैमियों को छाप छोड़ने वाला बताया था। साथ ही लोगों ने विष्णु मांचू की भक्ति रूप किरदार, उनका एक्शन और इमोशनल करने वाली एक्टिंग को अच्छा रिस्पांस दिया था। खास कर फिल्म के लास्ट 30 मिनट तक एक्टर ने सिनेमाघरों में जनता को बांधे रखा था। किन्तु कई सकारात्मक पहलू होने के बाद भी कन्नप्पा ने पहले हफ्ते में जो कमाई की है। वो उत्साहित नहीं बल्कि निर्माता के लिए निराशाजनक हो सकती है।

कन्नप्पा का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 19.35 करोड़ रुपये
Day 27.15 करोड़ रुपये
Day 36.9 करोड़ रुपये
Day 42.3 करोड़ रुपये
Day 51.8 करोड़ रुपये
Day 61.35 करोड़ रुपये
Day 71.35 करोड़ रुपये
Day 80.35 करोड़ रुपये
टोटल कमाई30.55 करोड़ रुपये

कन्नप्पा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

  • ओवरसीज कमाई 4.85 करोड़ रुपये
  • वर्ल्डवाइड कमाई 38.75 करोड़ रुपये

Disclaimer: ध्यान दे, कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क के अनुसार है। ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े Utsukh Khabar द्वारा सत्यापित नहीं है। इनमे बदलाव हो सकता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment