Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 12: दूसरे संडे के बाद भी कांतारा चैप्टरा 1 का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेधार अंदाज जारी है। जो सिनेमा प्रेमियों के जबरदस्त रिस्पांस को दिखाता है। जिससे कल कूली से तीन गुना कलेक्शन किया है। दरअसल जहा 11वें दिन ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है।
तो वही आज से कांतारा चैप्टर 1 के दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज शुरू हो चुके है। उसके बाद भी इसका दमखम जारी है। दरअसल आज 12वां दिन है आइए Kantara Chapter Day 12 Collection कितना कर चुकी है।
Kantara Chapter 1 Collection- 600 करोड़ के पार
मौजूदा समय में पूरे भारत में सिर्फ एक ही ऐसी फिल्म है जो इस समय रोजाना अपने रिकॉर्ड से चौंका रही है। जिसके सामने पवन कल्याण की ओजी तो वही अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 भी कुछ खास नहीं कर पा रही। इस कन्नड़ फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी पिछले 11 दिनों से अपनी कमाई से हैरान किया है। ऐसे में एक और हैरान करने वाला कारनामा इस फिल्म ने कर दिया। दरअसल इसने 600 करोड़ को भी पार कर दिया है।
Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 12

दरअसल कल फिल्म को संडे का जबरदस्त फायदा मिला है। जिससे हिस्टॉरिकल आंकड़े सामने आए है। किन्तु दूसरा वीकेंड खत्म होने के बावजूद दूसरे हफ्ते के वर्किंग डेज में भी कांतारा चैप्टर 1 का दबदबा कम नहीं हुआ है। आज ऋषभ शेट्टी और रक्तिमणि की फिल्म दूसरा सोमवार है।
कामकाज वाले दिन के चलते है भले ही बीते संडे की तुलना में आंकड़ों में गिरावट आ रही लेकिन कामकाज वाले डे पर लगभग 15 से 17 करोड़ को टच करना, 2025 में रिकॉर्ड कमाई को दर्शाता है। हालांकि अभी सेकनिल्क के अनुसार कांतारा चैप्टर 1 ने 12वें दिन 0.15 करोड़ की कमाई हुई है। जो सुबह 9 बजे तक की है।
टोटल वर्ल्डवाइड कमाई हो चुकी इतनी
फिल्म ने 9 दिनों से 500 करोड़ के क्लब में शामिल होकर सिर्फ कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा में एक बड़ा कारनामा किया है। ये रिकॉर्ड 2025 में सबसे बड़ा है। जिससे फिल्म 2025 की दूसरी 500 करोड़ी फिल्म बनने जा रही है। दरअसल सेकनिल्क के अनुसार भारत से कांतारा चैप्टर 1 12 दिनों से 438.45 करोड़ की कमाई की है जबकि कमाई आंकड़ा कांतारा चैप्टर 1 का (वर्ल्डवाइड) 610 करोड़ का हो चुका है।
कांतारा चैप्टर 1 ने कुली से की तीन गुना ज्यादा कमाई
दरअसल 11वें दिन इसने विक्की कौशल की फिल्म के कलेक्शन को पीछे कर दिया है। दरअसल सेकंड डे पर कुली ने 11.35 करोड़ पर सिमटी थी। जबकि कांतारा चैप्टर 1 दूसरे रविवार को 39.77 करोड़ पर सिमटी है। जिससे 2025 में दूसरे रविवार को सबसे अधिक बिजनेस करने वाली कांतारा चैप्टर 1 दूसरी फिल्म बन चुकी है।
Note: ध्यान कांतारा चैप्टर 1 12 दिनों के कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।