Kantara Chapter 1 Language Wise Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म हर भाषा में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए नए-नए कारनामे करे लिए है। जो इस कन्नड़ फिल्म की उपलब्धि को दर्शाता है। जिसने कन्नड़ फिल्म होने के बावजूद तेलुगु, मलयालम, तमिल तो वही सबसे अधिक हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर इसने हैरान करने वाली कमाई कर ली है। जिससे हिन्दी में ही बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्में पीछे छुट चुकी है। चलिए जानते है कांतारा चैप्टर 1 किस भाषा से कितनी कमाई कर ली है।
Kantara Chapter 1 Language Wise Collection
ऋषभ शेट्टी की निर्देशित, लिखित और अभिनीत फिल्म ने अपने ओरिजिनल पार्ट 2022 की तुलना में ये फिल्म अब कई बड़े रिकॉर्ड बना चुकी है। खास कर नॉर्थ में इसका जादू खूब चल रहा है। दरअसल इसे बड़े स्तर पर 5 भाषा कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और नॉर्थ में हिन्दी में भी 2 अक्टूबर को रिलीज किया गया था।
जिसने मात्र हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर ही अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ ‘जाट’ ‘भूल चूक माफ’ और हाल ही में रिलीज हुई ‘बागी 4′ परम सुंदरी’ तो वही अक्षय कुमार की मौजूदा रिलीज फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की प्राथमिक भाषा हिन्दी में ही लगभग पछाड़ चुकी है। जबकि इसे 19 सितंबर को रिलीज किया गया था। आइए जानते सभी भाषा की कमाई।

कांतारा चैप्टर 1 ने साउथ की सभी भाषा से इतनी कमाई
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने इस बार कन्नड़ में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल में भी शानदार कलेक्शन किया है। जिसकी कमाई को हिस्टॉरिकल कहना सही रहेगा। क्योकि फिल्म की ओरिजिनल भाषा कन्नड़ है जिसने महज 7 दिनों के अंदर 98.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। जिसके बाद साउथ की तेलुगु में सबसे ज्यादा कमाई की है। तेलुगु भाषा से कमाई 60.9 करोड़ की नेट में अभी तक रही है।
तमिल और मलयालम की बात करें तो, 7 दिनों से तमिल से जहा कांतारा चैप्टर 1 ने 29.4 करोड़ कमाए है जबकि मलयालम से महज 24.85 करोड़ का कलेक्शन रहा है।
Kantara Chapter 1 Hindi Box Office Collection
बता दे कि, कन्नड़ फिल्म के बावजूद ये फिल्म नॉर्थ में सभी भाषाओं की तुलना में सबसे अधिक बिजनेस कर चुकी है। जो नॉर्थ में फिल्म के प्रति दिवानगी को दर्शाता है। दरअसल वरुण धवन की SSKTK और अक्षय की जॉली एलएलबी 3 फिल्म होने के बावजूद इसने 100 करोड़ को आंकड़े को पार हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। 7 दिनों के अंदर नॉर्थ कांतारा चैप्टर 1 की कमाई 102 करोड़ की हो चुकी है। आज ये जॉली एलएलबी 3 की कमाई 110.79 करोड़ को पछाड़ देगी।
7 दिनों की टोटल कमाई सभी भाषा से: 316 करोड़
Note: सेकनिल्क के अनुसार कांतारा चैप्टर 1 की 5 भाषाओं के बॉक्स ऑफिस आंकड़े बताए गए है।

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।