Kantara Chapter 1 Review in Hindi: कंतारा चैप्टर 1 का फर्स्ट रिव्यू आया सामने जानिए ऋषभ शेट्टी की फिल्म कैसी रही

Kantara Chapter 1 Review in Hindi: फैंस इस समय काफी उत्साहित है क्योकि मच अवेटेड फिल्म को थिएटर में लगने में कुछ घंटे वाकी है। ऐसे में सिनेमा प्रेमियों की नजरें न केवल कल फिल्म के पहले दिन पर है बल्कि रिव्यू पर भी टिकी हुई है। जो सबसे अहम होते है। किन्तु अब इंतेजार खत्म हो चुका है। क्योकि कंतारा चैप्टर 1 का फर्स्ट रिव्यू सोशल मीडिया पर आ चुका है। चलिए जानते है ट्रेड एक्सपर्ट की और से ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter 1 First Review कैसा रहा है।

Kantara Chapter 1 Review in Hindi

डायरेक्शन, अभिनय और कहानी भी खुद सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी ने ही की है। प्रथम पार्ट दर्शकों को काफी पसंद आया था। ऐसे में इस बार निर्माता ने फिल्म का सीक्वल नहीं बल्कि प्रीक्वील बनाया यानि कहानी और विस्तार रूप दिया गया है। जो इस पौराणिक कहानी को और गहराई से दिखागा। जिससे फिल्म का बजट पहले से अधिक कर दिया गया है। क्योकि कंतारा चैप्टर 1 को निर्माता के अनुसार पहले से बड़े पैमाने पर बनाया गया है। फ़िहलाल कई दिनों से सिनेमा प्रेमी ऋषभ शेट्टी की फिल्म का बेहद इंतेजार कर रहे थे। जो कल से देखने को मिलने वाली है। ऐसे में रिव्यू आ चुके है।

Kantara Chapter 1 Review कैसा रहा?

रिलीज से पहले कांतारा चैप्टर 1 रिव्यूज के मामले में खरी उतर रही है कई ट्रेड एक्सपर्ट ने बेहतर फिल्म बताया है। एक तेलुगु वेबसाइट ने भी इसे मस्ट वॉच बता कर तारीफ की है। कई रिपोर्ट में इस कन्नड़ सिनेमा की सिनैमैटोग्राफी म्यूजिक, एक्शन और बैकग्राउंड स्कोर को शानदार बताया जा रहा है।

तेलुगु फिल्मीफोकस की रिपोर्ट में भी ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म की प्रशंसा की गई है। जिसमे इसकी कहानी जो पहले पार्ट में उठे सवालों को संतुष्ट करेंगी। जिसमे प्रेजेंटेशन कमाल का है। जो एंड तक शानदार है। जिसमे अभिनय और निर्देशन दोनों में ऋषभ शेट्टी की प्रशंसा हो रही है।

सोशल मीडिया पर मिल रहा मिला जुला रिस्पांस

Kantara Chapter 1 Movie Review
Kantara Chapter 1 Review in Hindi कैसा रहा (इमेज श्रेय: इंस्टाग्राम)

दरअसल सोशल मीडिया पर अन्य क्रिटिक्स की और से भी कंतारा चैप्टर 1 के रिव्यू समाने आ रहे है। जिसमे फिल्म को मिला जुला रिस्पांस भी देखा जा रहा है। ऐसी ही जाने माने सोशल मीडिया क्रिटिक उमैर संधू की और से भी साधारण रिस्पांस मिला है। जो अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने ‘हर चमकती चीज सोना नहीं होती’ ये कहते हुए फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं दिया है। हालांकि कल 2 अक्टूबर को ही ज्यादा अच्छे से इसके रिव्यू सामने आएगे।

एडवांस बुकिंग में तोड़े डाले रिकॉर्ड

एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। क्योकि पिछली मच अवेटेड फिल्मों के मुकाबले एडवांस बुकिंग में ज्यादा कमाई कर रही है। जिसकी टिकट बिक्री ही 4 लाख से अधिक चुकी है। ये सभी भाषा की है। जिससे ब्लॉक सीट में 18.95 करोड़ की कमाई कंतारा चैप्टर 1 एडवांस बुकिंग में भी सुबह 10 बजे तक कर चुकी है। ये 25 करोड़ के पार भी जा सकती है। फ़िहलाल देखना होगा कल कंतारा चैप्टर 1 को किस तरह का रिस्पांस मिलता है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment