Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा जिनकी आगामी फिल्म के लिए दर्शको को काफी इंतेजार है जिसका नाम ‘किस किसको प्यार करूं 2’ जी हा पहले पार्ट को ऑडीयंस की तरफ से मिले शानदार प्यार की बजह से इसका दूसरा पार्ट बनाया जा रहा है। जिसको लेकर कई समय से कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आ रही थी। मगर ईद जैसे शुभ अवसर पर कपिल शर्मा ने अपने फैंस के लिए फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है।
Table of Contents
Kis Kisko Pyaar Karoon 2
कपिल शर्मा जिन्होंने ने केवल कॉमेडी शो मे अपने दमदार कॉमेडी टाइमिंग से फैंस का दिल जीता है बल्कि ऐसा कारनामा उन्होंने बड़े पर भी करके दिखाया है। जी हा साल 2015 मे आई एंटरटेरनर फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ को काफ़ों पसंद किया गया था। जिसमे कपिल शर्मा की बड़े पर्दे पर भी सफलता मिली थी। उस समय फिल्म ने शानदार की थी। जिसके चलते अब जाकर ‘किस किसको प्यार करूं’ का सेकंड पार्ट बनाया जा रहा है। जिसकी अपडेट को लेकर फैंस काफी इंतेजार कर रहे थे। लेकिन आज एक्टर ने ईद के दिन अपने फैंस को झलक दिखाई है।
कपिल शर्मा ने किया फर्स्ट लुक रिलीज
कॉमेडी एक्टर कपिल जिनकी आगामी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर दर्शको काफी इंतेजार कर रहे है लेकिन अभी तक इस कॉमेडी फिल्म का कोई पोस्टर रिलीज नहीं हुआ था लेकिन आज ईद के दिन कपिल शर्मा ने अपने फैंस को सरप्राइज़ दिया है दरअसल ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो चुका है। जिसमे कपिल शर्मा दूल्हे वाले अवतार के साथ नजर आ रहे है। तो वही साथ मे दुल्हन खड़ी हुई है मगर सर पर पल्लू की बजह से एक्ट्रेस का चेहरा सामने नहीं आया है। जो दिखाता है कि, निर्माता अभी फ़ीमेल लीड एक्ट्रेस को लेकर गोपनीय बरत रहे है।
‘किस किसको प्यार करूं 2’ मे कौन-कौन आएंगे नजर
साल 2015 मे रिलीज हुई कपिल शर्मा के साथ 3 एक्ट्रेस देखी गई थी। लेकिन इस बार इस फिल्म मे कितनी एक्ट्रेस होंगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है मगर ये कंफ़र्म है कि, फिल्म मे मंजोत सिंह भी अहम रोल मे नजर आने वाले है। बता दे कि, जहा इसके पहले पार्ट को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था किन्तु इस बार ‘किस किसको प्यार करूं 2’ फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी डायरेक्ट करने वाले है। जिसमे निर्मताओं की लिस्ट मे अब्बास मस्तान का नाम भी शामिल है। जिसे वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट और अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहाहै।
फिल्म रही थी हिट
जानकारी के लिए बता दे कि, कपिल शर्मा की इस पहली फिल्म ने बिजनेस के लिहाज जबरदस्त कमाई की थी। शानदार डायरेक्शन और अभिनय के कारण 2015 मे इस फिल्म ने रिपोर्ट के मुताबिक 71.60 करोड़ की कमाई की थी। जिसका बजट महज 16 करोड़ रुपये का था। ये फिल्म ऐसे लड़की की कहानी को दर्शाती है जिसमे वे गलती तीन-तीन महिलाओं से शादी कर लेता है। जिसके बाद उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।