Kapkapiii Box Office Collection Day 1: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ जो काफी चर्चा में बनी हुई हुई थी इसे आज सिनेमाघरों में उतार कर दिया गया है। जिसके सामने एक नहीं कई फिल्में रिलीज हुई है लेकिन उसके बाद भी ‘कपकपी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करती नजर आ रही है। जी हा दर्शको को हसाती और डराती ये फिल्म ओपनिंग डे पर एक अच्छी शुरुआत करती दिख रही है। जिसके कलेक्शन की रिपोर्ट हम लेकर आए है जाइए जानते है Kapkapiii Day 1 Collection कितना कर रही है।
Kapkapiii Box Office Collection
एक बार फिर से दर्शको के लिए नई हॉरर कॉमेडी फिल्म का आगाज हो चुका है। हाल ही में जहा 1 मई को दिग्गज सुपरस्टार संजय दत्त की ‘द भूतनी’ रिलीज हुई थी। ये भी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। हालांकि कमाई के मामले में इसका बहुत बूरा हाल हुआ है। ऐसे में आज फिर से दर्शको के लिए हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन इसका हाल ‘द भूतनी’ की तरह नहीं होते हुए दिख रहा है। क्योकि ‘कपकापी’ के शुरुआती रिव्यू कमाल के है। फिल्म में डायरेक्शन और अभिनय शानदार है। जिससे ये ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर बेहतर शुरुआत करने वाली हैं।
दरअसल कपकपी जो एक संगीथ सिवान द्वारा निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमे हमें तुषार कपूर, सिद्धि इडनानी, श्रेयस तलपड़े जय ठक्कर, और सोनिया राठी जैसे अन्य कलाकार देखने को मिले है। फिल्म का निर्माण ब्रावो एंटरटेनमेंट ने किया है। जिसका रन टाइम 138 मिनट का है।
Kapkapiii Box Office Collection Day 1
कलेक्शन पर नजर डाले तो, कपकपी जिसे अच्छा रिस्पांस मिलता नजर आ रहा है। दर्शको ने श्रेयस तलपड़े, तुषार कपूर और अन्य कलाकारों की कॉमिक टाइमिंग को एंटरटेनर बताया है। जिसकी कहानी डराने के साथ हसाने का वादा करती है। मगर कपकपी मूवी के पहले दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट तो कुछ खास नहीं दिख रही है। जी हा दरअसल भले ही इसकी धीमी शुरुआत है लेकिन कपकापी आने वाले दिनों में ग्रोथ दिखाएगी,
क्योकि BookMyShow में दर्शको की तरफ से इस फिल्म की रूचि में शानदार उछाल आया है। लेकिन सुनील शेट्टी की केसरी वीर और अन्य फिल्मों की बजह से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कपकपी 1 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन करती नजर आ रही है। सेकनिल्क के अनुसार कपकपी ने ओपनिंग डे पर कुल 26 लाख की कमाई की हैं।

Kapkapiii Day Collection Day 1
| Day | Indian Net Collection |
| Day 1 | 0.26 करोड़ रुपये |
रिमेक हा ये फिल्म
बता दे कि, ‘कपकपी’ 2023 में रिलीज हुई जीतू माधवन द्वारा निर्देशित ‘रोमंचम’ का रिमेक है। ये एक मलयालम फिल्म थी जिसमे अर्जुन अशोकन और सौबिन शाहिर जैसे अन्य मलयालम कलाकार नजर आए थे। ये सुपरहिट साबित हुई थी।
Kapkapiii Box Office Collection Day 1 Worldwide
| वर्ल्डवाइड कलेक्शन | उपलब्ध नहीं है |
ये भी पढ़े…
- War 2 Star Cast Fees: वॉर 2 में ऋतिक से ज्यादा जूनियर एनटीआर ने वसूली है फीस जाने कौन भारी पड़ा
- War 2 Teaser: वॉर 2 का टीजर हुआ रिलीज, अब वॉर 2 बनेंगी 1 हजारी करोड़ी फिल्म
- Raid 2 Box office Collection Day 22: आज 22 वे दिन अजय की रैड 2 का जादू, कर डाली रिकॉर्ड कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।

बहुत शानदार फिल्म हे कहानी कुछ हटकर हे फिल्म चल जाएगी स्टोरी कलाकार हट कर हे