Kapkapiii Box Office Collection Day 5: कपकपी ने पांच वे दिन की हैरान करने वाला कलेक्शन, जाने टोटल कमाई

Kapkapiii Box Office Collection Day 5: कई फिल्मों का शिकार बनी रही दमदार हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘कपकपी’ जिसका हाल कुछ ऐसा हो जो इसके साथ रिलीज हुई केसरी वीर का है। दरअसल ‘कपकपी’ जो सिनेमाघरों में उपलब्ध जिसे रिलीज हुए मात्र 5 दिन हो चुके है मगर इसका जादू सिनेमा प्रेमियों पर नहीं चल पा रहा है। जिससे बॉक्स ऑफिस पर ‘कपकपी’ का हाल हर दिन खराब होता हुआ नजर आ रहा है आइए जानते इसकी कमाई कहा तक पहुंची है साथ ही तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े की कल Kapkapiii Day 5 Collection कितना किया हैं।

Kapkapiii Box Office Collection

जबरदस्त ट्रेलर और रिलीज के लिए दर्शको के बीच में शानदार माहौल बनाने वाली ‘कपकपी’ जिसकी हॉरर कॉमेडी कहानी में मुख्य रोल में तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धी इडनानी का भी फिल्म में एक अहम हिस्सा है। तीनों की ही रोमंचक कहानी के साथ दर्शको को आकर्षित करने वाली कॉमिक टाइमिंग देखने को मिली हैं। तो वही कपकपी को निर्देशित करने वाले संगीथ सिवान का काम भी पर्दे पर बेहतर नजर आ रहा है। हालांकि कमाई के मामले में बेहतर नहीं दिख रही है।

ट्रेलर से सकारात्मक चर्चा बटोरने वाली ‘कपकपी’ जिसका रिलीज से पहले एक अच्छा महोल देखने को मिल रहा था। जो इसे सफलता की और दखेलने के लिए काफी था। परंतु निर्माता की तरफ से कुछ खास प्रोमोशन न होने और अन्य फिल्मों के सामने रिलीज होने से ‘कपकपी’ ने शुरू से ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास पकड़ नहीं दिखाई है जिससे इसके लाइफतइटम कलेक्शन के जो संकेत मिल रहे है। वो फिल्म मेकर के लिए काफी निराशाजनक हो सकते हैं। क्योकि कपकपी को रिलीज हुए 5 दिन हो चुके है मगर ये अपनी लागत से कोसों दूर है खड़ी हैं। आइए जानते है कल की कमाई

Kapkapiii Box Office Collection Day 5

बता दे कि, ये बॉलीवुड फिल्म मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ‘रोमांचम’ मूवी का हिन्दी रिमेक है। मलयालम की ये फिल्म हिट साबित हुई थी। लेकिन हिन्दी भाषा में जब रिमेक बना तो ये बॉक्स ऑफिस पर चलने में विफल नजर आ रही हैं। जिसकी बजह अन्य फिल्मे भी हो सकती है फ़िहलाल ‘कपकपी’ ने कल भी अपने चौथे दिन से कम कलेक्शन किया है जहा चौथे दिन 19 लाख कमाए थे किन्तु ‘कपकपी’ ने पांच वे दिन 16 लाख रुपये की कमाई की हैं। ऐसे में अब सेकनिल्क के अनुसार कपकपी का 5 दिनों के नेट कलेक्शन 1.15 करोड़ रुपये का हो चुका हैं।

Kapkapiii Box Office Collection Day 5
Kapkapiii Box Office Collection Day 5

कपकपी डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Day 10.2
Day 20.3
Day 30.3
Day 40.19
Day 50.16
टोटल कमाई1.15 करोड़ रुपये

कपकपी बजट से है बहुत दूर है

संगीथ सिवान द्वारा निर्देशित ‘कपकपी’ जिसकी कमाई लाइफटाइम तक 10 करोड़ तक जाना संभव नहीं लग रहा है। जो फिल्म मेकर के लिए अच्छा नहीं है। क्योकि इस फिल्म पर लागत 30 करोड़ की आई है। ऐसे में कपकपी के लिए यहा तक आना मुश्किल लग रहा है। देखना होंगा लाइफटाइम में कपकपी और कितनी कमाई जोड़ सकती हैं।

Kapkapiii Box Office Collection Day 5 Worldwide

वर्ल्डवाइड कलेक्शन1.4 करोड़ रुपये

Note: ध्यान दे कलेक्शन की रिपोर्ट सेकनिल्क की रिपोर्ट पर आधारित है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment