दोस्तों कावासाकी जापान की एक लॉकप्रिय टू व्हीलर कंपनी हैं। इस कंपनी ने अपनी सस्ती बाइक Kawasaki W175 को भारत मे लॉन्च किया हैं। जिसे भारतीय ग्राहक इसके डिजियन को लेकर काफी आकर्षित हो रहे है। इस बाइक मे कई खास ऑप्शन देखने को मिल रहे हैं। जो आपको काफी पसंद आएंगे
जी हा दोस्तों Kawasaki W175 जोकि ये नए अवतार के साथ कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ इसे भारतीय मार्केट में उतारा हैं। इसमे आपको 177 सीसी का शानदार इंजन मिल जाता हैं। साथ ही बेहतरीन पावर के साथ बढ़िया माइलेज मिल रहा हैं। दोस्तों यदि आप भी इस जापान की टू व्हीलर कंपनी कावासकी के सस्ती बाइक को घर लाना चाहते हैं। तो ये आपके के लिए अच्छा बिचार हो सकता हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ खास फीचर्स के बारें में।
Kawasaki W175 के फीचर्स
दोस्तों नई Kawasaki W175 में हमे बेहतरीन अवतार में देखने को मिल रही है। इस बाइक में न्यू फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रमेंट कंसोल और सिंगल चैनल एबीएस साथ ही सेमी डिजिटल रेस्ट्राराइल स्पीडोमीटर इसके अलाबा इसमे लो फ्यूल इंडिकेटर और ब्राइट मल्टी रिफलेक्टर हेडलैंप, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीड मीटर, हैलोजन हेडलाइट और टेललाइट साथ ही डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेक्नोमीटर फ्रंट में डिस्क ब्रेक रियर ड्रम ब्रेक देखने को इस बाइक में मिल रहे हैं।

Kawasaki W175 का इंजन
दोस्तों बात करें Kawasaki W175 के इंजन की इसमे हमे 177 सीसी सिगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ ये बाइक 13 पीएस की शक्ति जनरेट करता है और साथ ही दोस्तों ये 13.2 एनएम का ट्रोक जनरेट करता हैं। इस इंजने में 5 स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल रहा हैं। साथ ही इस क्रूजर बाइक की फुल ईंधन क्षमता 12 लीटर की है तो इस का कर्ब वजन हमे देखने को मिल जाता हैं 135 किलोग्राम का हैं।
Kawasaki175 का माइलेज
दोस्तों बात करें इस बाइक के माइलेज की तो Kawasaki W 175 को 5 वेरिएंट में लॉन्च किया गया हैं। जिसके सभी वेरिएंट का माइलेज समान ही हैं। Kawasaki कंपनी का दावा हैं की इस बाइक का माइलेज प्रतिलिटर 45 किलोमीटर का हैं। ये बाइक मार्केट में 6 कलर में मे आ जाती है।
Kawasaki W175 की कीमत
Kawasaki W175 के कीमत की बात करें तो ये 5 वेरिएंट के साथ आती है। जिसकी कीमत अलग है। दोस्तों कावासकी डब्ल्यू 175 के सबसे सस्ते वेरिएंट Ebony की कीमत एक्स शोरूम 1,22,000 रुपए की हैं। जबकि इसका टॉप वेरिएंट कावासकी डब्ल्यू 175 स्ट्रीट जिसकी कीमत एक्स शोरूम 1.35,000 रुपए की हैं। दोस्तों बात करें ऑन रोड़ कीमत की तो इसका शुरुआती वेरीएंट Ebony की ऑन रोड़ कीमत 1,46,190 रुपए है। तो वही टॉप वेरिएंट स्ट्रीट की ऑन रोड़ कीमत 1,60,550 रुपए की है।
- नई 2024 Mahindra Bolero ने बजार में मचा रखा हैं हड़कंप कम कीमत में मिल रहे लेटेस्ट फीचर्स
- धाकड़ माइलेज के साथ आती हैं Honda Shine Bike 2024, कम कीमत में धासू फीचर्स
- Upcoming Bikes In India 2024: ये 5 बाइक आपको लेने पर मजबूर कर दी गी
- 160KM की रेंज में हुई Revolt RV1 Electric Bike कीमत में सबसे खास

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।