Kesari 2 Box Office Collection Day 21: केसरी 2 धमाल मचाने के बावजूद, 100 करोड़ कमाना हुआ मुश्किल, जाने कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 21: 18 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की केसरी 2 अब बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करने लगी, फिल्म के जो डेली कलेक्शन निकलकर सामने आ रहे है। उसमे भारी गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे इस फिल्म को जो लक्ष्य 100 करोड़ रुपये का है वो पूरा होते हुए नहीं दिख रहा है।

जबकि इस आंकड़े को टच करने मे ज्यादा कलेक्शन की जरूरत नहीं पर जिस तरह की परफॉरर्मेंस करती दिख रही ये अपनी अभी तक की कमाई से इसके लिए 100 करोड़ तक पहुंचना काफी मुश्किल है दरअसल कल केसरी 2 का 20 वां दिन था जहा 19 वे दिन की तुलना मे 41.18% की भारी गिरावट देखी गई किन्तु आज इसका 21 वां दिन क्या केसरी 2 करोड़ रुपये कमाई करेंगी आइए जानते है Kesari 2 Day 21 Collection कितना कर सकती है।

Kesari 2 Box Office Collection

कारण सिंह त्यागी के डायरेक्शन मे बनी केसरी चैप्टर 2 जो एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म थी। जिसका बज ट्रेलर के रिलीज के समय से ही बन चुका था। जिससे अपेक्षा लगाई जा रही थी। अक्षय की केसरी 2 उन्हें बड़ी सफलता की और द खेलेंगी लेकिन हर किसी फिल्म के लिए उनकी पहली सफलता की सीढ़ी उसके सकारात्मक रिव्यू होते है। जिसमे ये शानदार तरह से पास हुई है। जिसकी बजह सुपरस्टार की बेहतरीन एक्टिंग जिसे काफी सराहना मिली तो वही त्यागी का डायरेक्शन जो इस फिल्म को और खास बन रहा था।

जिससे केसरी 2 का पहले दिन, दूसरा दिन और तीसरा दिन तो कमाई के लिहाज से जबरदस्त रहा था। लेकिन फिल्म चौथे दिन वर्किंग डे पर 62.50% की गिरावट देखी गई जिससे पता लगा गया था कि, केसरी 2 के लिए नॉन हॉलिडे पर अच्छी कमाई करना काफी मुश्किल होने वाला है। हालांकि उसके अगले 5 वे दिन इसने ग्रोथ दिखाई थी। कमाए थे 5 करोड़ रुपये लेकिन इसके बाद वर्किंग डे मे कम कलेक्शन करती चली गई।

100 करोड़ को टच करना केसरी 2 के लिए है मुश्किल

अक्षय की इस फिल्म ने वीकेंड के तो शानदार कलेक्शन किया है लेकिन ये कमाकाज वाले दिनों मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई है। दरअसल भला ही वीकेंड मे इसके कलेक्शन अच्छा रहा हो, जिससे लग रहा था ये 100 करोड़ को टच कर सकती है लेकिन नॉन हॉलिडे पर कम कमाई करना अब इसके लिए 100 करोड़ को टच काफी मुश्किल हो चुका है। इस हफ्ते जहा मंडे को 75 लाख रुपये कमाए 19 वे दिन 85 लाख रुपये तो वही कल केसरी 2 का 20 वां दिन जिसकी कमाई कुल 50 लाख रुपये की रही है। ऐसे सेकनिल्क के अनुसार केसरी 2 20 दिनों का टोटल कलेक्शन 82.6 करोड़ का हो चुका है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 21

केसरी 2 का आज 21 वां दिन ऐसे की लाइव रिपोर्ट पर नजर डाले तो, इसके शुरुआती सुबह से ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही है जिससे आज भी ये कुछ खास करने वाली नहीं है। उम्मीदें है केसरी 2 का कलेक्शन 50 लाख के पार जा सकता है सेकनिल्क के अनुसार 9 बजे तक केसरी 2 21 वे दिन 50 लाख की कमाई की है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 21
Kesari 2 Box Office Collection Day 21

केसरी 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Day 84.05 करोड़ रुपये
Day 97.15 करोड़ रुपये
Day 108.1 करोड़ रुपये
Day 112.75 करोड़ रुपये
Day 122.65 करोड़ रुपये
Day 132.15 करोड़ रुपये
Day 141.8 करोड़ रुपये
Day 151.25 करोड़ रुपये
Day 162 करोड़ रुपये
Day 172.5 करोड़ रुपये
Day 180.75 करोड़ रुपये
Day 190.85 करोड़ रुपये
Day 200.5 करोड़ रुपये
Day 210.55 करोड़ रुपये (अनुमानित)
टोटल कमाई83.15 करोड़ रुपये

Kesari 2 Box Office Collection Day 21 Worldwide

केसरी 2 वर्ल्डवाइड कलेक्शन अपने बजट (150 करोड़ रुपये) से पीछे है जो 129.75 करोड़ का हो को चुका है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment