Kesari 2 Box Office Collection Day 41: केसरी 2 ने 41 वे दिन कर डाला इतना कलेक्शन, जाने वर्ल्डवाइड कमाई

Kesari 2 Box Office Collection Day 41: देशभक्ति आधारित फ़िल्म केसरी 2 जिसे 150 करोड़ रूपये के साथ बनाया गया था परंतु धीमी गति से कमाई कर रही खिलाड़ी कुमार की ये फ़िल्म अपनी लागत को वसूल करने के लिए काफी दूर है हालांकि वर्ल्डबॉक्स ऑफिस पर केसरी 2 अपने बजट के नजदीक है. फिहलाल मौजूदा समय में हर रोज धीमी कमाई से अपने लाइफटाइम कलेक्शन को बेहतर करने में लगी केसरी 2 का कल 41 वां दिन था चलिए जानते है Kesari 2 Day 41 Collection के बारें में

Kesari 2 Box Office Collection

स्काई फ़ोर्स के बाद केसरी चैप्टर 2 से सफलता की उम्मीदें रखने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिर से उनकी फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सामान्य लाइफटाइम कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है जो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर तो 100 करोड़ को पार कर चुकी हैं किन्तु भारत में इसका कलेक्शन 100 करोड़ से कम हैं जो इसे टच करना अब बहुत मुश्किल होने वाला हैं.

धीमी गति से की है कमाई

केसरी 2 ने अपने पहले दिन की शुरूआत सिंगल डिजिट में 9.45 करोड़ से की थी जो उनकी पिछली फ़िल्म स्काई फ़ोर्स से भी धीमी शुरूआत थी जिसके बाद फर्स्ट सन्डे को इस मूवी की ग्रोथ देखने को मिली थी लेकिन अपने पहले रविवार के बाद इसकी कमाई का झुकाब हमेशा नीचे की और रहा है. जो सबसे ज्यादा दो हफ्ते के बाद देखने को मिला हैं ऐसे में केसरी 2 के कल 41 वे दिन की रिपोर्ट सामने आई हैं.

Kesari 2 Box Office Collection Day 41

सेकनिल्क ने केसरी चैप्टर 2 के कल 41 वकलेक्शन की भी जानकारी दी है. जो फिर काफी कम आंकड़े है. जी हा केसरी 2 ने कल 41 वे दिन कुल 5 लाख रूपये का कलेक्शन किया हैं ऐसे में अभी भी इसकी टोटल कमाई 100 से पीछे हैं. क्योंकि केसरी 2 का 41 दिनों का इंडियन नेट कलेक्शन 92.02 करोड़ रूपये का हो चुका हैं। जबकि तेलुगु भाषा से 13 लाख रुपये

Kesari 2 Box Office Collection Day 41
Kesari 2 Box Office Collection Day 41

केसरी 2 का डे वाइज़ कलेक्शन

DayIndian Net Collection
Week 146.1 करोड़ रुपये
Week 228.65 करोड़ रुपये
Week 38.6 करोड़ रुपये
Day 220.6 करोड़ रुपये
Day 231.15 करोड़ रुपये
Day 241.7 करोड़ रुपये
Day 250.65 करोड़ रुपये
Day 260.6 करोड़ रुपये
Day 270.5 करोड़ रुपये
Day 280.45 करोड़ रुपये
Day 290.45 करोड़ रुपये
Day 300.50 करोड़ रुपये
Day 310.7 करोड़ रुपये
Day 320.2 करोड़ रुपये
Day 330.25 करोड़ रुपये
Day 340.2 करोड़ रुपये
Day 350.15 करोड़ रुपये
Day 360.08 करोड़ रुपये
Day 370.15 करोड़ रुपये
Day 380.18 करोड़ रुपये
Day 390.06 करोड़ रुपये
Day 400.05 करोड़ रुपये
Day 410.05 करोड़ रुपये
टोटल कमाई92.02 करोड़ रुपये + तेलुगु 13 लाख रुपये

केसरी 2 को मिले थे जबरदस्त रिव्यू

सच्चे घटना को बड़ी स्क्रीन पर बेहतर से दिखाती एक ऐसी फ़िल्म जिसमे लीड एक्टर और अन्य प्रमुख कलाकारों का दमदार अभिनय, और डायरेक्शन दिल जीतने वाला रहा था. लेकिन कहानी में दिखाए गई जालियांवाला बाग़ हत्याकांड ने भारतीय दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. लेकिन सी शंकरन नायर जी जिस तरह से कानूनी तौर पर ब्रिटिश सरकार से लड़े थे. उसने सिनेमाहॉल में बैठे लोगो को देशभक्ति से भर दिया था. जिससे रिलीज के शुरुआती दिनों में केसरी 2 को दर्शकों ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया से सराहा गया था. परंतु कमाई के मामले में फीकी रही हैं।

Kesari 2 Box Office Collection Day 41 Worldwide

सेकनिल्क के अनुसार ओवरसीज और इंडियन ग्रॉस कलेक्शन को मिलाकर केसरी 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 144.25 करोड़ रूपये का हो चुका हैं.

Note: ध्यान ये कलेक्शन सेकनिल्क पर आधारित है। इसमे बदलाव हो सकते हैं।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment