Kesari 2 Box Office Collection Day 51: इस समय जहा अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड प्रदर्शन दिखा रही है तो वही उनकी दूसरी फिल्म जो अभी भी सिनेमाघरों लगी हुई यानि केसरी 2 अब और नीचे आ चुकी है। दरअसल केसरी 2 अब 8 वे हफ्ते में आ चुकी कल इसका 51 वां दिन था चलिए जानते है केसरी 2 के 51 वे दिन के कलेक्शन के बारें में।
Table of Contents
Kesari 2 Box Office Collection
सिनेमाघरों में इस समय अक्षय कुमार vs अक्षय कुमार हो रहा है अभी एक्टर की पिछली फिल्म हटी भी नहीं है इतने में उनकी दूसरी फिल्म सिनेमाघरों में उपलब्ध हो चुकी है। ऐसे में दर्शक अब उनके दूसरे रोल को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए ज्यादा आकर्षित हो रहे है जिससे केसरी 2 अब और कम कमाई करने वाली है। क्योकि सिनेमा प्रेमी हाउसफुल 5 पर टूट पड़े है। फ़िहलाल सिनेमाघरों में चल रही केसरी 2 को रिलीज हुए 7 हफ्ते हो चुके है कल इसका 51 वां था चलिए जानते है कमाई।
केसरी 2 नहीं पहुंच पाई 100 के करोड़ के पार
केसरी 2 को पब्लिक से अच्छा रिस्पांस मिला था। लेकिन कमाई के आंकड़े वैसे नहीं रहे है जो सोचे जा रहे थे। हालांकि जबरदस्त रिव्यू की बजह से इसे साउथ में भी रिलीज किया गया था लेकिन वह से 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी, फ़िहलाल कई दिनों से ये मूवी 90 करोड़ के आसपास है जिसको लेकर अब लगभग अंदाजा सही लग रहा है कि, ये 100 करोड़ को टच नहीं कर सकती है। क्योकि अभी इसकी कमाई 92 करोड़ से ज्यादा की है।

Kesari 2 Box Office Collection Day 51
अक्षय की इस फिल्म की शुरुआत 7 करोड़ 75 लाख जैसे काफी कम कलेक्शन के साथ हुई थी। जिसके बाद इसने केवल रविवार को ही 10 करोड़ रुपये को पार किया था। जिसके बाद ये कभी एक 3 करोड़ तो कभी 2 करोड़ ये चार हफ्ते तक करती रही, लेकिन 4 हफ्ते के बाद इसकी स्थिति और भी कम ज़ोर होती गई है जहा अब ये 2 से 3 लाख रुपये आंकड़े पर आ चुकी है दरअसल कल इसका 51 वां दिन था जिसकी कमाई 3 लाख की हुई है। जिससे सेकनिल्क के अनुसार भारत से नेट केसरी 2 ने 51 दिनों से 92.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
अक्षय कुमार के लिए 2025 है सबसे खास है
खिलाड़ी कुमार जिन्हें 2025 में एक तरह से अच्छी शुरुआत मिली है। हालांकि उनकी 2 रिलीज फिल्मों ने आसधारण प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन उनके पिछले कुछ सालों को देखा तो, ये साल अक्षय के लिए अच्छा साबित होते हुए नजर आ रहा है। पहले स्काई फोर्स जिसकी कमाई 100 करोड़ के पार जाना, तो वही केसरी 2 धीमी कमाई के साथ 100 करोड़ के नजदीक आना लेकिन सबसे खास जो एक्टर को एक बड़ी सफलता की और लेकर जा सकता है।
वो हाउसफुल 5 का पांच वां पार्ट जिसकी शुरुआत धमाकेदार कमाई के साथ हूई है। जिसकी सुगंध सफलता की आती हुई नजर आ रही है। ऐसे में अक्षय के लिए (2025) अच्छा साल घटता नजर आ रहा है। क्योकि अभी अन्य बड़ी फिल्में भी रिलीज होने वाली है।
Disclaimer: लेख में उपस्थित बॉक्स ऑफिस आंकड़े हमारे द्वारा सत्यापित नहीं है ये कलेक्शन सेकनिल्क के अनुसार है जिसमे बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Ott Release Date in Hindi: हाउसफुल 5 जाने कब से मोबाइल स्क्रीन पर देख सकते है।
- Housefull 5: जाने अक्षय कुमार की कितनी फिल्मों ने भारत से नेट 200 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।
- Thug Life Box Office Collection Day 4: ठग लाइफ क्या पहले संडे को दिखा रही जादू, जाने रविवार की कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।