Kesari 2 Trailer Release Time: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिर से अपनी नई फिल्म को लेकर हाजिर होने वाले जिसकी रिलीज मे कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है। जिसका टीजर रिलीज हो चुका है ऐसे मे ऑडीयंस केसरी 2 के ट्रेलर को काफी उत्सुक थी लेकिन अब ट्रेलर की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जिसे कल रिलीज किया जाना है ये अपडेट खुद अक्षय ने दी है। साथ मे एक नया पोस्टर भी रिलीज किया है। आइए जानते कल किस टाइम पर केसरी 2 का ट्रेलर आने वाले है।
Table of Contents
Kesari 2 Trailer Release Time
खिलाड़ी कुमार जिनकी फिल्म को रिलीज होने मे लगभग 15 दिनों का समय बचा हुआ है ऐसे मे दर्शको के बीच मे केसरी चैप्टर 2 अपना महौल क्रिएट कर रही है। जहा इसके हाल के टीजर ने दर्शको का खूब ध्यान खीचा था जो केसरी 2 का टीजर सफल साबित हुआ था। ऐसे मे फैंस ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित है। जिसकी अनाउंसमेंट हो चुकी है जी हा आज अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम की एक पोस्ट के माध्यम से केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर के बारें मे जानकारी दी है जिसे कल रिलीज किया जाएंगा।
केसरी 2 का ट्रेलर इतने बजे होंगा रिलीज?
अक्षय कुमार और पहली बार एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी 2’ जिनकी झलक कल देखने को मिलने वाली है। कल आधिकारिक तौर पर केसरी 2 ट्रेलर रिलीज होने वाला पर किस समय आने वाले है अभी इसके बारें किसी को नहीं पता लेकिन अनुमान लगाया है जा रहा है केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर कल 10 से 12 बजे का बीच मे सुबह के समय पर रिलीज किया जाएंगा, हालांकि अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। पर ज्यादा तर ट्रेलर सुबह के समय पर ही रिलीज होते है। जिसकी लेकर सुबह की संभावना ज्यादा बता दे कि, केसरी 2 के ट्रेलर Dharma Productions यूट्यूब चैनल पर रिलीज होंगा।
केसरी से होंगी बिलुक अलग
बता दे कि, 2019 मे आई ‘केसरी’ जो एक सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित थी। जिसमे दस हजार अफरीदी सैनिको का सामना हवलदार ईशर सिंह के नेतृत्व मे 21 सिख सैनिको ने किया था। जिसमे एक्टर ईश्वर सिंह की भूमिका मे थे। जिसमे अक्षय की परफॉरर्मेंस को खूब सराहाना हुई थी। लेकिन फिल्म केसरी चैप्टर 2 इसके आगे की कहानी को नहीं दर्शाती बल्कि ये इससे अलग जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को उजागर करेंगी। जिसमे अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर के रूप मे एक वकील बने है।
फिल्म मे माधवन और हॉलीवुड एक्टर सैमी जोनास भी मुख्य रोल मे है। जो पहले भी बॉलीवुड फिल्म मे काम कर चुके है। फिल्म मे इनका रोल एक पुलिस अफसर का होंगा। फ़िहलाल केसरी जिसने दुनिया भर से 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके एक सफल फिल्म बनी थी। ऐसे मे देखना होंगा केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेंगी। लेकिन कल ट्रेलर रिलीज होने से ऑडीयंस का मूड पता चलने वाला है कि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर किस तरह की कमाई कर सकती हैं।
- Jaat Budget: सनी देओल की जाट का बजट आया सामने गदर 2 से काफी ज्यादा
- अजय देवगन की Raid 2 का Trailer हो रहा जल्द रिलीज बर्थडे पर आ रहा सरप्राइज़
- Sikandar Box Office Collection Day 4: सिकंदर नहीं रुक रही वर्किंग डे मे कर रही जबरदस्त कमाई
- Chhaava Box Office Collection Day 48: आज 48 वे दिन छावा की कमाई नहीं रोक रही सिकंदर