Kesari Chapter 2 Budget: अक्षय कुमार की केसरी 2 बनी तगड़े बजट के साथ

Kesari Chapter 2 Budget: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द ही सिनेमा प्रेमियों के लिए एक ऐसी कहानी को लेकर आ रहे है जो लोगो के रोंगटे खड़े कर देंगी जिसमे अग्रेजों के नरसंहार को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएंगा जी हा ‘केसरी चैप्टर 2’ जो जल्द ही आपके सिनेमाघरों मे प्रस्तुत होने वाली है। हाल मे इसका टीजर/ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसने बताया कि, इस वार फिर अक्षय कुमार अवॉर्ड विनिंग परफॉरर्मेंस देने वाले है। जिसे बनाने मे मेकर्स ने खूब खर्चा किया है। जिसके कारण केसरी 2 भारी भरकम बजट के साथ तैयार हुई है। आइए जानते इसके बजट के बारें मे।

Kesari Chapter 2 Budget And Collection

2025 के शुरुआत मे अपनी आगामी फिल्मों का आगाज करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार जिन्हों ने इस साल भी दर्शको के दिल जीते है मगर एक हिट के लिए काफी समय से इंतेजार मे 24 जनवरी 2025 को रिलीज हुई स्काई फोर्स जिसमे अक्षय कुमार ने अपनी परफॉरर्मेंस से प्रशंसा लूटी थी। मगर बॉक्स ऑफिस मे थोड़ी फीकी रही थी। ऐसे मे अब उनकी सेकंड फिल्म केसरी चैप्टर 2 रिलीज होने वाली है जो रिलीज से पहले अपनी सकारात्मक छवी के साथ खड़ी है। जिससे एक्टर और फिल्म निर्माता को काफी विश्वास है कि, केसरी 2 ऑडीयंस को जरूर पसंद आएंगी।

Kesari Chapter 2 Budget
Kesari Chapter 2 Budget

Kesari Chapter 2 Budget

फ़िहलाल असल घटना को उजागर करने वाली केसरी 2 जो जलियांवाला बाग पर आधारित है। जिसे बनाने मे भारी भरकम बजट का उपयोग किया है। जी हा खबरों के अनुसार कथित तौर पर Kesari 2 का Budget 100 करोड़ रुपये के आस्पपास का बताया जा रहा है। हालांकि अभी केसरी चैप्टर 2 के बजट की आधिकारिक रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

केसरी 2 कर सकती है शानदार कमाई

केसरी 2 के टीजर और ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है जो हर फिल्म के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है यदि ट्रेलर को दर्शको की तरफ से शानदार रिस्पांस मिलता है तो, फिल्म के लिए ऑडीयंस फुल एनर्जी के साथ एक्टिव हो जाती है। जिससे ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करने की संभावना ज्यादा रहती है। ऐसे मे केसरी 2 शानदार हाइप के साथ है जिससे कहा जा सकता है ये ओपनिंग डे पर शानदार कमाई करेंगी हालांकि अभी कहना जल्दबाज़ी हो सकता है क्योकि इसकी एडवांस बुकिंग चालू नहीं हो पाई है।

कौन-कौन आएंगे नजर

कोर्ट रूम पर आधारित जिसमे रियल घटना को दिखाया जाएंगा, जिसमे लीड एक्टर ने शंकरन नायर की भूमिका मे है। जिसमे वे अग्रेजों के खिलाफ कानूनी लड़ाई लगेंगे, फिल्म मे अनन्या पांडे और और आर माधवन भी हैं। इस फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। तो वही निर्माता के लिस्ट मे करण जौहर का नाम भी है। जिसे धर्मा प्रोडाक्शन समते अक्षय कुमार के ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ द्वारा भी निर्माण किया गया है। बता दे कि, इसे 18 अप्रैल को रिलीज किया जाएंगा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment