Kesari Veer Box Office Collection Day 1: कई समय से दर्शकों को एक्साइटेड कर रही इतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म केसरी वीर जिसे फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। जी हा वीर योद्धा हमीरजी गोहिल की महान वीरता को देखने के लिए फैंस इस फिल्म का कई समय इंतेजार कर रहे थे जिसे आज 23 मई को कई फिल्मों के सामने रिलीज कर दिया गया है।
लेकिन फिल्म को मिल रहे कमाल के रिव्यू से ये इतिहसिक फिल्म अपने ओपनिंग डे धमाल मचाती हुई नजर आ रही है। आज केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है। जिससे इसे दमदार शुरुआत लेनी होंगी जो लेती हुई नजर आ रही है चलिए जानते है Kesari Veer Day 1 Collection कितना कर रही हैं।
Kesari Veer Box Office Collection
इस साल बॉलीवुड की कई पीरियड ड्रामा फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी हैं जिसमे आज एक और हिन्दी फिल्म रिलीज हो चुकी हैं। जिसका कई समय इंतेजार किया जा रहा था खास कर जो इतिहासिक फिल्मों के शौकीन है। ऐसे मे आज केसरी वीर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा चुका है। रिलीज होते है। ये बॉलीवुड फिल्म पिछली इतिहासिक फिल्मों की तरफ दर्शको के दिल जीतती नजर आ रही है। दरअसल केसरी वीर को दर्शको को जबरदस्त साथ मिलता नजर आ रहा है। शुरुआती तौर पर केसरी वीर को ऑडीयंस की तरफ से धमाकेदार सकारात्मक रिव्यू मिले है। जिसकी बजह फिल्म में नजर आएं मुख्य कलाकार।
बता दे कि, केसरी वीर सोमनाथ मंदिर की कहानी को दर्शाती है जिसमे दिखाया गया है कि, कैसे हमीरजी गोहिल जो एक वीर राजपूत योद्धा थे। जिन्हों ने सोमनाथ मंदिर की रक्षा की थी ये फिल्म उनके वीरता और बलिदान को दिखाती है। जिसमे इस शूरवीर योद्धा ने मंदिर की रक्षा करने के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ अपनी वीरता दिखाई थी। जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे। साथ ही लोगों की नजरे सूरज पंचोली पर टिकी थी जिसमे ये खरे उतरते नजर आ रहे है।
Kesari Veer Box Office Collection Day 1
कमाई की बात करें तो, केसरी वीर जिसका जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब इस फिल्म ने खूब चर्चा बटोरी थी। लेकिन देश में बीते दिनों में हुई घटना से इस फिल्म की हाइप जो ट्रेलर के दौरान बनी थी। उतनी देखने को नहीं मिली है। खास कर तव जब इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन हुई थी। फ़िहलाल आज केसरी वीर का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन है। ऐसे में जो संकेत मिल रहे है केसरी वीर ओपनिंग डे पर लगभग 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन नेट में कर सकती है।
जो भले ही कम है लेकिन इस फिल्म ने वो काम कर दिया है जो हर किसी फिल्म के लिए महत्वपूर्ण होता है। यानि केसरी वीर को बेहतरीन रिव्यू मिलते नजर आ रहे जिससे आने वाले दिनों में कमाई का आंकड़ा बढ़ने वाला है। सेकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार केसरी वीर का डे 1 कलेक्शन मात्र 25 लाख रुपये का रहा हैं। ये भी पढ़े…जाने केसरी वीर दूसरे दिन क्या धमाका कर रही जाने लाइव रिपोर्ट आज कितनी कमाई कर रही

Kesari Veer Day 1 Collection
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 0.25 करोड़ रुपये (अनुमानित) |
सूरज पंचोली का शानदार कमबैक
दर्शको को आकर्षित करने का काम सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय के अलाबा सूरज पंचली ने किया है जिनके ऊपर भारी जिम्मेदारी थी। क्योक उन्हें एक ऐसा रोल स्क्रीन पर पेश करने के लिए किया गया था जो हर किसी के लिए आसान नहीं होता है लेकिन जिस तरह से सूरज पंचोली ने वीर योद्धा हमीरजी गोहिल के किरदार से अपने आपको को एक चैलेंजिंग किरदार में ढाला है। वो न केवल काबिले तारीफ वाला हैं बल्कि लीड एक्टर सूरज पंचोली के एक जबरदस्त कमबैक को दर्शता है जिनके डायलॉग, एक्शन और संवाद के दौरान हाव-भाव जो दिखाता कि, उनकी एक्टिंग सराहना लायक है।
सुनील शेट्टी और ओबेरॉय ने भी जीता दर्शको का दिल
फिल्म में प्रमुख रोल में नजर आ रहे है सुनील शेट्टी जिन्होंने केसरी वीर में ‘वेगडाजी’ के किरदार से दर्शको को खुस कर दिया है। बता दे कि, ‘वेगडाजी’ भी एक वीर योद्दा थे जिन्हों जो एक सच्चे शिव भक्त थे। जिसमे सुनील शेट्टी का अभिनय भी शानदार तो वही विवेक ओबेरॉय भी ‘जफर खान’ के रोल में जबरदस्त दिख रहे हैं।
Kesari Veer Collection Day 1 Worldwide
ओवरसीज आंकड़े उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़े…
- Housefull 5 Trailer जल्द होना वाला रिलीज, टीजर हुआ फिर से री-स्टोर
- Phule Box Office Collection Day 21: सिनेमा प्रेमियों का दिल जीतने वाली जाने फुले की टोटल कमाई
- Jaat Box Office Collection Day 42: जाट की धाकड़ कमाई नहीं ले रही रुकने का नाम, कल भी रिकॉर्ड कमाई

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।