Kesari Veer Box Office Collection Day 5: केसरी वीर जिसका रिलीज से पहले जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा था। क्योकि जिस बिषय पर पर ये फिल्म आधारित थी। उसको लेकर सिनेमा प्रेमियों के बीच में शानदार एक्साइमेंट नजर आ रही थी। लेकिन वो एक्साइमेंट रिलीज के समय नहीं दिखाई पड़ी, इसका ओपनिंग डे कलेक्शन ऐसा निकला की इसके निर्माता ने कल्पना भी नहीं की होंगी। जी हा सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की केसरी वीर जिसने अपने पहले वीकेंड को कंप्लीट कर लिया है।
अब इसके वर्किंग डे शुरू हो चुके है जहा केसरी वीर और भी कमजोर पड़ चुकी हैं। कल जहा इसकी कमाई अपनी सोच से कम रही है तो वही आज केसरी वीर का पांच वां दिन चलिए जानते है Kesari Veer Day 5 Collection कितना कर रही हैं।
Kesari Veer Box Office Collection
इतिहासिक फिल्मों को लेकर भारतीय ऑडीयंस के बीच में एक जबरदस्त माहौल देखने को मिलता है। खास कर हिन्दी ऑडीयंस के बीच में, हर साल बॉलीवुड की कई पीरिएड ड्रामा फिल्में रिलीज होती है। लेकिन इन्हें बनाना डायरेक्टर के लिए इतना आसान नहीं होता है। क्योकि एक रियल किरदार की भूमिका निभाना किसी भी अभिनेता के लिए अन्य किरदारों की तरह आसान नहीं होता है। ऐसे में 23 मई को रिलीज हुई केसरी वीर जिसकी कहानी दर्शको के लिए काफी इंटरेस्टिंग थी जिसे जानने के लिए दर्शक काफी उत्साहित दिख रहे थे। क्योकि केसरी वीर के जबरदस्त ट्रेलर ने सिनेमा प्रेमियों को फिल्म के लिए एक्साइटेड कर दिया था।
जिससे अनुमानित कलेक्शन भी शानदार आ रहे थे। फिल्म विशेषज्ञों ने भी केसरी वीर की पहले दिन की शानदार अनुमानित कमाई बताई थी। क्योकि फिल्म के लिए दर्शको का जोशा हाई था। लेकिन वो जोश दर्शको का पहले दिन देखना को नहीं मिला, हैरानी बात हैं कि, बिग बजट और बहुचर्चित फिल्म होने के बाद इसका ओपनिंग डे इस साल का सबसे खराब कह सकते हैं क्योकि 60 करोड़ से बनाई गई ये फिल्म जो पहले दिन मात्र 25 लाख रुपये की कमाई की हैं। जिसने 1 करोड़ को भी टच नहीं किया हैं। फ़िहलाल कल केसरी वीर का चौथा दिन आइए जानते कमाई
चौथे दिन की 16 लाख की कमाई
पहले दिन से लाखों में कर रही केसरी वीर ने रविवार को भी लाखों में ही कलेक्शन किया था। जो 50 लाख रुपये से भी का था। लेकिन अब तो मात्र एक हफ्ते मे ही ये 20 लाख से नीचे की कमाई करना स्टार्ट कर चुकी हैं। क्योकि संडे को जहा इसने 35 लाख रुपये कमाए थे किन्तु कल केसरी वीर का चौथा दिन था जिसकी कमाई 16 लाख रुपये की रही हैं ऐसे में सेकनिल्क के अनुसार 4 दिनों से केसरी वीर ने कुल 1.06 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया हैं।
Kesari Veer Box Office Collection Day 5
सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली की केसरी वीर आज भी 5 वे दिन सिनेमाघरों में काफी कमी देखी जा रही हैं। दर्शक आज भी इसे नजर अंदाज करके ‘भूल चूक माफ’ और रैड 2 की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं। साथ ही इस इतिहासिक फिल्म को मिला झिला रिस्पांस भी मिला है जिसकी बजह से केसरी वीर को देखने के लिए दर्शक हर रोज अनदेखा करते दिख रहे है। आज भी वर्किंग डे पर केसरी वीर पांच वे दिन 15 लाख की कमाई की हैं।

केसरी वार का डे वाइज़ कलेक्शन
Day | Indian Net Collection |
Day 1 | 25 लाख रुपये |
Day 2 | 30 लाख रुपये |
Day 3 | 35 लाख रुपये |
Day 4 | 18 लाख रुपये (अनुमानित) |
Day 5 | 15 लाख रुपये (अनुमानित) |
टोटल कमाई | 1.23 करोड़ रुपये |
लाइफटाइम में कितना कमा सकती हैं।
जिस तरह से केसरी वीर बॉक्स ऑफिस नजर आ रही जिसे 1 करोड़ को पार करने में 4 दिनों का समय लगा है। ऐसे में इसके मौजूदा प्रदर्शन को देखकर केसरी वीर ज्यादा से ज्यादा अपने लाइफटाइम में 10 करोड़ तक कलेक्शन करती दिख रही है हालांकि ये अनुमानित। लेकिन ये तय है कि, केसरी वीर के निर्माता को भारी नुकसान उठाना पड़ने वाला हैं।
Note: ध्यान दे ये बॉक्स ऑफिस आंकड़े सेकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक हैं।
ये भी पढ़े…
- Akshay Kumar की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में! उस दौर में सलमान, शाहरुख, आमिर सब पीछे थे।
- 60 करोड़ से बनी Kesari Veer जो 1 करोड़ को भी टच नहीं कर सकी, बॉलीवुड का चला बूरा समय
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 4: संडे को की रिकॉर्ड कमाई लेकिन मंडे से भी जादुई कमाई, जाने कलेक्शन

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।