BHojpuri Goolari Ke Phool Song: जहा एक तरफ Khesari Lal Yadav श्री 420 फिल्म को लेकर काफी चर्चा में ये भोजपुरी जल्द रिलीज होगी, लेकिन इसी बीच खेसरी लाल ने अपना धमाकेदार नया गाना रिलीज कर दिया है। गाना का टाइटल ‘गुलरी के फूल’ (Goolari Ke Phool Song) है। जो तेजी से वायरल हो रहा है।
खेसरी लाल का नया सॉन्ग ‘गुलरी के फूल’ हुआ रिलीज
भोजपुरी सिनेमा के खेसरी लाल यादव दर्शकों को एंटरटेन करते रहते है। हाल ही जहा एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म श्री 420 की का ट्रेलर और फिर सॉन्ग रिलीज करके सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है। कॉमेडी से भरा ट्रेलर और पहला ‘ऐसा कोई सगा नहीं’ सॉन्ग ने दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी। अभी भी ये धमाल मचा रहा है। लेकिन इसी बीच में खेसरी लाल यादव रोमांटिक ‘Goolari Ke Phool‘ लेकर आए है। ये सॉन्ग आज 13 अगस्त 2025 को रिलीज हुआ है। जिसमे खेसरी की एक्टिंग और नीलम गिरि की अदाओं ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है।
खेसरी लाल और नीलम गिरि का रोमांटिक अंदाज
गाने में दिखा खेसरी और नीलम का रोमांटिक अंदाखेसरी और नीलम गिरि की मजेखोरी इस समय यूट्यूब पर खूब देखी जा रही है। जिसमे खेसरी लाल कभी डांस कर रहे है तो कभी रोमांस करते दिखे है। प्रेम संबंधो को दिखाता ये सॉन्ग घर में फिल्माया गया है। जिसमे नीलम कमाल के एक्सप्रेशन और डांस करती नजर आ रही है। एक्ट्रेस ब्लू और ब्लैक साड़ी में खेसारी लाल के साथ विडियो में खाफी खूबसूरत लग रही थी।
Video Credit: GMJ
गानों को आवाज ने बनाया शानदार
बता दे कि, खेसरी लाल यादव और नीलम गिरि के ‘गुलरी के फूल’ सॉन्ग को GMJ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमे गाने की आवाज खेसरी और सृष्टि भारती बनी है। जिनकी बेहतरीन आवाज ये सॉन्ग सकरात्मक चर्चा बटोर रहा है।
संगीत और लिरिक्स भी कमाल के है
एंटरटेनर साबित हो रहा ‘गुलरी के फूल’ अपने लिरिक्स और संगीत से भी दर्शकों और श्रोताओं के लिए बेहतर साबित हो रहा है। जिसमे म्यूजिक का बेहतरीन डायरेक्शन आर्य शर्मा ने किया है। जो कई हिट गानों में संगीत दे चुके है। तो वही लिरिक्स और कंपोजर की कमान टुनटुन यादव ने संभाली है। जो सोशल मीडिया पर मनोरंजक साबित हो रहे है।
गाने को मिले लाखों व्युज
इसे ने केवल जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा बल्कि राजकुमार सिंह द्वारा प्रोड्यूस इस सॉन्ग ने लाखों व्युज केवल यूट्यूब पर बटोर लिए है। दरअसल अभी तक ‘गुलरी के फूल’ को 1 लाख 79 हजार से अधिक व्युज मिल है शाम ताल व्यूज का आंकड़ा काफी ज्यादा होने वाला है।
Disclaimer: GMJ चैनल के ‘गुलरी के फूल’ सॉन्ग पर आधारित लेख का उद्देश्य पाठक को भोजपुरी सिनेमा से जुड़ी नवीनतम जानकारी देना है। गाने के अधिककार निर्माता के पास है।
ये भी पढ़े…
- खुशबरी! भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh ने की नई गाने की घोषणा, जानिए रिलीज डेट
- Pawan Singh ने नए गाने से उड़ाया गर्दा संजना सिंह के साथ किया जबरदस्त रोमांस
- Shree 420 Bhojpuri Movie Release Date: खेसरी लाल यादव की श्री 420 जल्द होने वाली रिलीज

मुझे भारतीय सिनेमा की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स और फिल्मों एवं सितारों से जुड़ी दिलचस्प खबरें लिखना बेहद पसंद हैं। साथ ही अन्य बिषयों पर भी सटीक व विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँछाने का प्रयास करता हूँ। मेरा लक्ष्य अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को ताजा विश्वसनीय, और मनोरंजक जानकारी प्रदान करना है।