Bhojpuri Kamariya Mein Peer Song: खेसरी लाल यादव और नीलम गिरि का बोल्ड अंदाज से गाना ने मचाया धमाल

Bhojpuri Kamariya Mein Peer Song: खेसरी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आए दिन अपने नए गानों से इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते है। आज भी उनका नया म्यूजिक एल्बम रिलीज होकर यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। गाना इस कदर वायरल हो रहा है। कि, कुछ ही समय में इसने 3 मिलियन व्यूज को पार कर लिया है। दरअसल खेसरी लाल और नीलम गिरि (Neelam Giri) का ‘कमरिया में पीर’ (Kamariya Mein Peer Song) यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

खेसरी लाल यादव का नया सॉन्ग मचा रहा धमाल

भोजपुरी सिनेमा के गाने अक्सर श्रोताओं का दिल जीतते है। गांव में इस इंडस्ट्री के गानों को जबरदस्त रिस्पांस मिलता है। तो वही अब भोजपुरी गानों का जादू बड़े-बड़े शहरों में भी देखने को मिल रहा है। यही कारण है आज भोजपुरी सॉन्ग की काफी क्रेज देखा जा रहा है। दरअसल रोजाना भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होते है। ऐसे में कल सुपरस्टार खेसरी लाल यादव का ‘कमरिया में पीर’ सॉन्ग रिलीज हुआ है। जो इंटरनेट वायरल हो चुका है। जिस पर लाखों व्यूज है। ये गाना ‘Saregama Hum Bhojpuri’ चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसमे नीलम ने अपने हुस्न के जलबे बिखारे है।

खेसरी लाल यादव और नीलम गिरि की दिखी रोमांटिक कैमिस्ट्री

ये एक भोजपुरी सॉन्ग है। जिसमे नीलम गिरि का हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। गाने में खेसरी और नीलम को बेहद रोमांटिक अवतार में दिखाया गया है। जो इससे पहले दोनों रोमांस कर चुके है। विडियो में देख सकते है कैसे नीलम किसी बात को लेकर खेसरी पर गुस्सा कर रही है। जिसके बाद विडियो में दोनों डांस और रोमांस करते दिखे है। ये शानदार कैमिस्ट्री लोगों को मोहित करने वाली साबित हुई है। दर्शकों की तरफ से ‘कमरिया में पीर’ सॉन्ग को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है।

लोगों से मिल रहा शानदार रिस्पांस

इस गाने पर काफी कमेन्ट आ रहे है एक यूजर ने लिखा है ‘ये सॉन्ग 100 मिलियन व्यूज को पार करेगा’ एक यूजर ने लिखा ‘सुपर से ऊपर है ये भोजपुरी सॉन्ग’ एक ने लिखा ‘मजा आ गया इस सॉन्ग को देखकर और सुनकर’ तो वही एक ने लिखा ‘ट्रेंडिंग स्टार खेसरी लाल यादव का ये सॉन्ग ब्लॉकबस्टर होने वाला है’

गाने के बारें में

बता दे कि, ‘कमरिया में पीर’ गाने में खेसरी लाल और शिल्पी राज की आवाज है। तो वही लोगों को एंटरटेन कर रहे इसके शानदार लिरिक्स निर्जला एनके द्वारा लिखे गए है। म्यूजिक मधुकर आनंद का है। जबकि ‘कमरिया में पीर’ सॉन्ग विडियो डायरेक्शन सुमित कुमार और रोहित शेट्टी ने किया है। कोरियोग्राफी भी रोहित शेट्टी द्वारा की गई है।

यूट्यूब पर हो रहा ट्रेंड

खेसरी और नीलम का ये रोमांटिक गाना यूट्यूब पर जबरदस्त तरह से ट्रेंड हो रहा है। ये ट्रेंडिंग में 8वें नंबर पर है। जिसकी बजह से ‘कमरिया मैं पीर’ सॉन्ग को अब तक 31 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके है।

Disclaimer: इस लेख में खेसारी लाल और नीलम गिरि के नए Kamariya Mein Peer Song के बारें में जानकारी दी गई है। जिसका उद्देश्य पाठकों को जानकारी और मनोरंजन कराना है। इस गाने के राइट्स निर्माता के पास है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment