Marad Bada Kaisan Bhojpuri Song: खेसरी लाल यादव ने की रोमांटिक गाने घोषणा जल्द होने वाला है रिलीज

Marad Bada Kaisan Bhojpuri Song: सुपरस्टार खेसरी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जिन्हों ने बीते दिनों में कई बेहतरीन गाने रिलीज किए है। हाल ही में उनका ‘गुलरी के फूल’ सॉन्ग रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में खेसरी लाल यादव फिर से एक रोमांटिक सॉन्ग ‘मरद बाड़S कइसन’ (Marad Bada Kaisan) लेकर आ रहे है। जिसका आज टीजर रिलीज हो चुका है। चलिए जानते है ‘मरद बाड़S कइसन’ सॉन्ग कब और किस चैनल पर रिलीज होगा।

खेसारी लाल यादव ने ‘मरद बाड़S कइसन’ सॉन्ग की घोषणा

खेसरी लाल यादव उन एक्टर्स में से एक है जिनका फिल्म में अभिनय ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके गानों का दबदबा रहता है। जो पिछले कई सालों से देखने को मिल रहा है। 2025 में खेसरी के कई नए गानों ने रिलीज होकर सोशल मीडिया पर धमाल मचाया है। ऐसे में ‘मरद बाड़S कइसन’ म्यूजिक एल्बम के बाद खेसरी ने एक और नए गाने की अनाउंसमेंट है। गाना रोमांटिक होगा जिसका टाइटल ‘मरद बाड़S कइसन’ है। जिसकी रिलीज डेट भी घोषित हो चुकी है।

इस दिन और इस चैनल पर होगा रिलीज

खेसरी लाल यादव के फैंस के लिए इस भोजपुरी सॉन्ग का ज्यादा इंतेजार नहीं करना पड़ेगा, क्योकि आधिकारिक तौर पर इसकी ऑफिसियल रिलीज डेट कल 17 अगस्त है। जिसका रिलीज टाइम साड़े 6 बजे है। यानि कल सुबह के समय में ही ये रोमांटिक सॉन्ग आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा। चैनल की बात करें तो, ‘मरद बाड़S कइसन’ गाने को Mangal Murti Films चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

Video Credit: Mangal Murti Films

खेसारी लाल यादव इस एक्ट्रेस के साथ करेगे रोमांस

खेसरी इस बार अपनी साथ रक्षा गुप्ता को लेकर आ रहे है। दोनों इससे पहले भी स्क्रीन शेयर कर चुके है।इस बार फैंस इन दोनों की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड है। जिसकी झलक इसके टीजर में भी है। आज 23 सेकंड टीजर रिलीज हुआ जिसमे खेसरी पुर रक्षा गुप्ता रोमांस करते दिख रहे है। फ़िहलाल देखते है कल इसके लिरिक्स श्रोताओं को पसंद आएगे या नहीं।

गाने के बारें में अधिक जानकारी

खेसरी लाल और रक्षा गुप्ता का ये आगामी सॉन्ग विक्की बेदर्दी के लिरिक्स के साथ होने वाला है। जिसमें खेसरी लाल की आवाज सुनने को मिलेगी। गानों का निर्देशन पवन पाल किया है। और संगीत आर्य शर्मा ने दिया है। जिसमे डीआई रोहित सिंग और एडिट अंगद पाल की होगी।

Disclaimer: लेख का उद्देश्य भोजपुरी सिनेमा से जुड़े पाठकों को नए जानकारी देना है। जिसमे खेसरी लाल यादव के नए गाने के बारें में बताया गया है। गाने से जुड़ी अन्य अहम जानकारी के लिए Mangal Murti Films चैनल पर जा सकते है।

ये भी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment