Khesari Lal Yadav का नया सॉन्ग ‘जतवा के दांतवा’ आते ही हुआ वायरल

Khesari Lal Yadav New Song : फायनली खेसरी लाल और प्रिया रघुवंशी का लेटेस्ट म्यूजिक एल्बम ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग आज 12 अप्रैल को रिलीज हो गया है। जो आते ही वायरल हो चुका है क्योकि कल 2 दिन पहले जब इसकी अनाउंसमेंट हुई थी तब से उनके फैंस इस गाने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थे ऐसे मे आज सुबह के समय ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग को Aapan Tune को रिलीज कर दिया गया है। जहा आते ही दर्शको को एंटरटेन कर रहा है।

खेसरी लाल यादव का ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग हुआ रिलीज

Video Credit: Aapan Tune

अभिनय और आवाज से जादू बिखेरने वाले खेसरी लाल ने 2 दिन पहले ‘जतवा के दंतवा’ सॉन्ग की घोषणा की थी जो आज रिलीज हो चुका है जिसमे फिर से खेसरी लाल और प्रिया रघुवंशी की जोड़ी नजर आ रही है। साथ ही गाने को फुल मनोरंजक बनाने का काम खेसरी लाल और शिल्पी राज ने किया है। जो एक बार फिर बेहतरीन जोड़ी अपनी जादुई आवाज से लोगो का दिल जीत रहे है जोशीला अंदाज के साथ गया हुआ सॉन्ग ‘जतवा के दांतवा’ लोगो को काफी पसंद आ रहा है जिसकी बजह इसके लिरिक्स भी है जिसे अभिषेक भोजपुरिया ने लिखे है। साथ ही ‘जतवा के दांतवा’ मे शानदार संगीत आर्य शर्मा ने दिया है।

खेसरी लाल और प्रिया रघुवंशी की कैमिस्ट्री

गाने को और एंटरटेन बना रहा खेसरी और प्रिया रघुवंशी के खूबसूरत जोड़ी जिन्होंने इस म्यूजिक एल्बम मे लास्ट तक शानदार कैमिस्ट्री स्क्रीन पर दिखाई है। जिसकी बजह से खेसरी और प्रिया की जोड़ी काफी पसंद आ रहा हैं। गाने मे प्रिया रघुवंशी इनकी पत्नी के रोल मे है।

जिसमे मनोरंजक कहानी का भी इस्तेमाल किया गया है आप देख सकते है शुरुआत मे देशी अंदाज मे एक्ट्रेस खाना पकाती नजर आ रही है। तभी खेसरी लाल आते है और खाने मांगते है जिसके बाद इन दोनों ने जो लिरिक्स के अनुसार डांस परफॉरर्मेंस और एक्स्प्रेशन दिखाया है वो कमाल का है।

विडियो डायरेक्शन और शानदार कोरियोग्राफी

ये सॉन्ग इस लिए भी दर्शको पसंद आ रहा है क्योकि डायरेक्टर पवन पाल ने इस गाने को बेहतर से डायरेक्ट किया है। गाने की लोकेशन और बैकग्राउंड डांसर ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग को और खास बना रहा है। तो वही कोरियोग्राफर का काम भी शानदार है।

यूट्यूब पर देखा जा चुका इतनी बार

बता दे कि, लोकेश-जोगेश द्वारा प्रोड्यूस ‘जतवा के दंतवा’ सॉन्ग जिसकी एडिटिंग का काम अंगद पल ने संभाला है। ये गाना आते ही सुर्ख़ियो मे आ गया है जिसे अब तक 1 लाख 66 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि ‘जतवा के दांतवा’ सॉन्ग को 28 हजार लाइक मिल चुके है।

ये हभी पढ़े…

Sharing Is Caring:

Leave a Comment